आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की SSC GD Me Kya Hota Hai और SSS Gd Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं और Age Limit, syllabus, Post के बारे मैं पूरी जानकारी
अगर आपको SSS Gd करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 SSS Gd Me Kya Hota Hai
- 2 SSS Gd Ki Taiyari Kaise Karen
- 3 SSS Gd Post List
- 4 SSS Gd Full Syllabus in Hindi
- 5 SSS Gd Ki Salary
- 6 SSS Gd Me Age Limit
- 7 एसएससी जीडी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए
- 8 SSS Gd Physical Me Kya Kya Hota Hai
- 9 SSS Gd Me Height
- 10 SSS Gd – FAQs
- 11 एसएससी जीडी में कितने पेपर होते हैं
- 12 जीडी का फुल फॉर्म क्या होता है
- 13 SSS Gd Ke Liye Yogyata
- 14 SSS Gd Qualification in Hindi
- 15 SSS Gd General Age Limit
- 16 SSS Gd Obc Height
SSS Gd Me Kya Hota Hai
एसएससी जीडी सबसे लोकप्रिय परीक्षा है क्योंकि इस परीक्षा के लिए आपको 10th पास हो तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं और बहुत से बच्चे हैं जो अपने देश के प्रति अपने भावों को समर्पित करना चाहते हैं|
अपने देश के लिए कुछ करना चाहते है,इसलिए सबसे ज्यादा उम्मीदवार एसएससी जीडी का फॉर्म भरते हैं| पूरे भारत में इसकी परीक्षाएं होती हैं एसएससी जीडी युवाओं में सबसे ज्यादा प्रचलित जॉब होती है|
एसएससी जीडी की परीक्षा 100 मार्क्स की होती है इस परीक्षा में विकल्प प्रश्न आते हैं यह परीक्षा कंप्यूटर पर ऑनलाइन कराई जाती है| इसमें चार विषय होते हैं हर विषय में से 25 क्वेश्चन आते हैं|
एक क्वेश्चन एक नंबर का होता है| इस परीक्षा मे 90 मिनिट का समय दिए जाता है,इस परीक्षा के चार चरण होते हैं-
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट(Computer Based Test) CBT.
- शारीरिक दक्षता परीक्षा(Physical Efficiency Test) PET.
- शारीरिक मानसिक परीक्षा( Physical Mental Test) PST.
- विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (Detailed Medical Examination) DME.
SSS Gd Ki Taiyari Kaise Karen
अगर आप SSS Gd की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर SSS Gd की तैयारी कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको 10Th पास होना होता है|
- आप अपने खुद के नोट्स बनाएं|
- पढ़ने का टाइम निश्चित करें|
- 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें|
- किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें|
- पुराने पेपर को सॉल्व करें|
- टेस्ट लगाए|
- अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा अभ्यास करें|
- किस शब्द को कौन से दिन पढ़ना है उसका निश्चय करके पड़े|
- मॉक टेस्ट लगाएं|
SSS Gd Post List
- Indo Tibetan Border Police (ITBP)
- Central Industrial Security Force (CISF)
- National Investigation Agency (NIA)
- Sashastra Seema Bal (SSB)
- Central Reserve Police Force (CRPF)
- Secretariat Security Force (SSF)
- Border Security Force (BSF)
SSS Gd Full Syllabus in Hindi
- General Intelligence And Reasoning
- General Knowledge And General Awareness
- Elementary Mathematics
- English/Hindi
- परीक्षा में हिंदी और इंग्लिश आपकी चॉइस के ऊपर डिपेंड करता है,अगर आप इंग्लिश मीडियम से है,तो आप इंग्लिश चुन सकते हैं और अगर आप हिंदी मीडियम है,तो आप हिंदी मीडियम चल सकते हैं, क्योंकि यह परीक्षा दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है|
सामान्य ज्ञान(General knowledge)
- खेल
- भूगोल
- संस्कृति
- इतिहास
- सामान्य विज्ञान
- भारतीय संविधान
- वैज्ञानिक अनुसंधान
- खेल
- आर्थिक दृश्य
- भारत और उसके पड़ोसी देश
प्रारंभिक गणित(Elementary Mathematics)
- समय और दूरी
- समय और काम
- संख्या प्रणाली
- औरत
- अनुपात और समय
- संख्या पद्धति
- संपूर्ण संख्याओं की गणना
- छूट
- लाभ और हानि
- ब्याज
- क्षेत्रमिति
- दशमलव और अंश
- संख्या के बीच संबंध/ भिन्न
- मौलिक अंकगणित
- अनुपात और समानुपात
तर्कशक्ति(Reasoning)
- Analogies
- Observation
- Discrimination
- Visual memory
- Non-verbal series
- Spatial Orientation
- Similarities and Visualization
- Coding and decoding
- Relationship concepts
हिन्दी(Hindi)
- वर्तनी की सामान्य अशुद्धियां
- शब्दों के शब्द रूप
- विलोमर्थी शब्द
- मुहावरा उनका अर्थ
- संदीप संधि विच्छेद
- रचना एवं रचयिता
- शब्दों के बहुवचन
- अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध रूप
- कहावतें लोक युक्तियां के अर्थ
- समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
- क्रिया क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
- किसी वाक्य को अन्य लिंग मे परिवर्तन
इंग्लिश (English)
- Antonyms
- Active/Passive voice
- Fill In The Blank
- Idioms &Phrases
- Spot The Error
- Parajumbles
- Direct/Indirect Speech
- Synonyms/Homonyms
- One Word Substitution
- Improvement Of Sentences
- Spellings/Detecting Mis-Spelt words
- Cloze Passage & Reading Comprehension
SSS Gd Ki Salary
एसएससी जीडी की सैलरी ₹23500 प्रति महीना होती है इसके साथ ₹2000 हर महीने ग्रेड पेपर मिलता है| और सरकार के द्वारा अन्य सुविधाएं भी दी जाती है जैसे कि महंगाई भत्ता,यातायात भत्ता,मकान भत्ता,खाने का भत्ता,चिकित्सा भत्ता आदि भत्ता मिलते है|
SSS Gd Me Age Limit
एसएससी जीडी में एज लिमिट मैं न्यूनतम आयु 18 वर्ष होती है अधिकतम आयु 23 वर्ष होती है जो विद्यार्थी के ऊपर का है| वह विद्यार्थी इस फर्म के लिए रिप्लाई नहीं कर सकते है|पा रहे हैं
एसएससी जीडी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए
एसएससी जीडी में पास होने के लिए न्यूनतम मार्क्स 40 होने चाहिए,पर सिलेक्शन होने के लिए कटऑफ पर निर्भर होता है,की इग्ज़ैम मे कितना कटऑफ जाता है|
SSS Gd Physical Me Kya Kya Hota Hai
SSS Gd के फिज़िकल मे पुरुष उम्मीदवारों को 24′ में 5 किमी की दौड पूरी करनी होती है,
वही महिला उम्मीदवार को 8.5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होती है।
एसएससी जीडी मैं पुरुष उम्मीदवार को लद्दाख में फिजिकल के लिए 1.6 किलोमीटर की दौड़ को 6 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होता है|
एसएससी जीडी मैं महिला उम्मीदवार को लद्दाख में फिजिकल के लिए 800 मीटर की दौड़ को 4 मिनट में पूरा करना होता है|
SSS Gd Me Height
एसएससी जीडी में पुरुषों की हाइट (GEN/OBC/SC) मैं 170cms और ST मे 162.5 cms होती है|
एसएससी जीडी में महिलाओं की हाइट (GEN/OBC/SC) मैं 157 cms और ST मैं150 cms होती है|
SSS Gd – FAQs
एसएससी जीडी में कितने पेपर होते हैं
SSS Gd मे एक ही पेपर होता है,
जीडी का फुल फॉर्म क्या होता है
SSS Gd का फूल फर्म Staff Selection Commission General Duty.
SSS Gd Ke Liye Yogyata
SSS Gd के लिए 10th पास होना अनिवार्य है|
SSS Gd Qualification in Hindi
एसएससी जीडी मे क्वालफकैशन मे आपको सबसे पहले 10th पास होना चाहिए|
SSS Gd General Age Limit
SSS Gd में पुरुषों की हाइट GEN मैं 170cms और महिलाओं की हाइट 157 CMS होती है|
SSS Gd Obc Height
SSS Gd में पुरुषों की हाइट OBC मैं 170cms और महिलाओं की हाइट 157 CMS होती है|
आशा करते हैं की आपको SSC Gd Me Kya Hota Hai और SSS Gd Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply