आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की SSC Kya Hai और SSC Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की SSC ka full form kya hai और SSC की Salary क्या है.
अगर आपको SSC clear करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहिए और आपके पास क्या Qualification होनी चाहिए हम इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 SSC Kya Hai
- 2 SSC Ki Taiyari Kaise Kare
- 3 एसएससी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक
- 4 SSC Me Kitne Subject Hote Hai
- 5 SSC Ke Liye Kya Qualification Chahiye
- 6 SSC Ki Salary Kitni Hoti Hai
- 7 SSC – FAQs
- 8 SSC Ka Full Form Kya Hai
- 9 SSC Ki Age Limit Kya Hai
- 10 SSC Ki Puri Jankari
- 11 SSC Ke Adhyaksh Kaun Hai
- 12 SSC Se Kya Hota Hai
SSC Kya Hai
SSC ( Staff Selection Commission ) exam को pass करना हर एक युवा का सपना होता हैं क्यूकी इसके बाद ना सिर्फ उन्हें प्रथिष्ठेत नोकरी मिलती है बलकी समाज मे भी एक पहचान बन जाती है
SSC ( Staff Selection Commission ) भारत मे एक एग्जाम करवाता है जिसमे पास होने बाले छात्रों को बाद में अलग-अलग departments में कर्मचारीयों की नोकरी के लिए चयन करता हैं SSC के एग्जाम भी केंद्र सरकार द्वारा आयोजित कराया जाता है और SSC केंद्र सरकार का संस्थान है.
जब भी कोई जॉब्स कंद्र सरकार दुआरा निकली जाती हैं तो उस के लिए यह संसथान ही exam conduct कराती हैं SSC एक बहुत बड़ा exam होता है इस के अन्दर बहुत सारी job आती हैं.
exam से लेकर नियुक्त तक हर काम SSC इसके अंतर्गत ही आता है SSC प्रती वर्ष exam conduct कराती हें
कर्मचारी चयन आयोग के लिए SSC हर साल exam conduct करता है जैसे ( SSC ) CGL, JE, JHT, CHSL, STENO, CAPF आदि
- RAS क्या क्या है – RAS की तैयारी कैसे करें,Salary ,Age Limit
- Agriculture Bsc क्या है – BSc Agriculture की तैयारी कैसे करे
- B.ED क्या है – BED की तैयारी कैसे करें, Syllabus, Age Limit,
SSC Ki Taiyari Kaise Kare
अगर आप SSC की तैयारी करना चाहते तो आप निचे दिए गए निर्देशो का पालन करें
- सबसे पहले आप
- time टेबल बनाके पढ़े
- कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान दें
- पिछले वर्ष के पेपर को हल करें
- रोजाना प्रैक्टिस करें
- distraction बाली चीजे अपने पास न रखें जेसे फोन, tv, आदी
- रोजाना मैगज़ीन और न्यूज़ पेपर पढ़े।
- रोजाना कम से कम 8 घंटे की भरपूर नींद ले
- रोजाना कम से कम 5-6 घंटे की पढाई करे
- नोट्स बना कर पढाई करे
एसएससी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक
हमने आपके लिए SSC की कुछ बेस्ट Books के नाम निचे
SSC CGL के लिए सर्वश्रेष्ठ MATH Books
- मात्रात्मक योग्यता किरण प्रकाशन द्वारा अंकगणितीय क्षमता
- Rajesh Verma द्वारा फास्ट ट्रैक उद्देश्य अंकगणित
- Arun Sharma द्वारा कैट के लिए मात्रात्मक योग्यता
- तेज गणित पर जादुई किताब
- Neetu Singh द्वारा सामान्य प्रतियोगिता section 1 and 2 के लिए अंकगणित
- m tyra द्वारा त्वरित गणित ( शुरुआती के लिए )
- kiran प्रकाशन द्वारा प्राथमिक और उन्नत गणित
- SSC अंग्रेजी भाषा की पुस्तकें
- गणित कक्षा 11वीं और 12वीं Y rd Sharma
- OT Technician क्या है – OT Technician की तैयारी कैसे करें
- CGPSC क्या है- CG PSC की तैयारी कैसे करे,Books, Exam Pattern
- MBBS क्या है – MBBS की तैयारी कैसे करे, Fees, Age Limit
SSC CGL के लिए सर्वश्रेष्ठ English Books
- Norman Lewis द्वारा वर्ड पावर मेड ईज़ी
- RS Aggarwal और Vikas Agarwal द्वारा क्विक लर्निंग ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश
- SP Bakshi (अरिहंत) द्वारा वस्तुनिष्ठ सामान्य अंग्रेजी
- मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ की तैयारी कैसे करें – Arun Sharma द्वारा
- H M Prasad द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वस्तुनिष्ठ अंग्रेजी
- पूर्ण प्रतियोगी अंग्रेजी VK Sinha
- wren and martin– हाई स्कूल अंग्रेजी व्याकरण और संरचना
- प्रतियोगी सामान्य अंग्रेजी किरण प्रकाशन
SSC CGL रीजनिंग बुक्स
- Nishit K Sinha द्वारा कैट के लिए तार्किक तर्क और डेटा व्याख्या.
- RS Aggarwal द्वारा मौखिक और अशाब्दिक तर्क
- M K Pandey द्वारा विश्लेषणात्मक तर्क
- BS Sijwali, इंदु सिजवाल द्वारा मौखिक, गैर-मौखिक और विश्लेषणात्मक तर्क के लिए नया दृष्टिकोण
- Arun Sharma द्वारा कैट के लिए डेटा इंटरप्रिटेशन के लिए
SSC CGL सामान्य जागरूकता पुस्तकें
- सामान्य ज्ञान Dr. Binary Karn (ल्यूसेंट प्रकाशन)
- current affairs
- भारत 2020 (अंग्रेजी/हिंदी)
- मनोरमा इयरबुक 2020 (अंग्रेजी/हिंदी)
SSC Me Kitne Subject Hote Hai
- गणित
- अंग्रेजी/ हिंदी
- current affairs
- निबंध लेखन
- सामान्य योग्यता
- सामान्य जागरूकता
- सामान्य ज्ञान
- Quantitative Aptitude.
SSC Ke Liye Kya Qualification Chahiye
अगर आप SSC exam के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री को प्राप्त करना होगा.
इसमे कुछ पदों के लिए कुछ विशेष विषय से संबंधित अध्ययन करने की मांग की गई है.
जब तक आपकी उम्र सीमा समाप्त नहीं हो जाती तब तक आप जितनी बार चाहे उतनी बार इस exam के लिए आवेदन कर सकते हैं|
SSC Ki Salary Kitni Hoti Hai
अगर हम SSC की salary की बात करे तो SSC की salary 18001 रूपए से लेकर 75001 रूपए तक हो सकती हैं इसके बाद आप salary मे बढ़ोतरी के साथ 1 लाख से 150000 रूपए तक salary प्राप्त कर सकते हैं इसकी शुरुआती salary 18001 रूपए होती हैं
SSC – FAQs
SSC Ka Full Form Kya Hai
SSC का full form ( Staff Selection Commission ) होता हैं जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग भी कहतें हैं
SSC Ki Age Limit Kya Hai
बैसे तो SSC की Age Limit 18 – 27 वर्ष की होती है लेकिन अगर हम SSC की कुछ बड़ी Post की बात करे तो इनकी Age Limit 18 – 30 वर्ष तक होती है उनमे से कुछ Post के नाम हमने निचे List मे दिए हैं
1. INCOME TAX INSPECTOR
2. PREVENTIVIE OFFICER
3. ASO – CCS
4. ASO – IB
5. ASO – MEA
6. SUB INSPECTOR – NIA
7. Assistant Audit Officer
9. EXCISE INSPECTOR
10. CBI – SI
11. ASO – AFHQ
12. ASO – CVC
13. INSPECTOR OF POSTS
14. DIVISIONAL ACCOUNTANT – CAG
15. ASO – ELECTION COMMISSION
SSC Ki Puri Jankari
SSC का Full Form ( Staff Selection Commission ) होता हैं हिंदी में इसको कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है इसका काम सरकारी नौकरियों के लिए Exams Conduct कराना होता है यह एक Organization है जोकी भारत मे होने बाले Open Level के सभी Exams पर नियंत्रण रखती हैं
SSC Ke Adhyaksh Kaun Hai
हाल ही में 08 फरवरी 2022 को ( S.Kishore ) को SSC का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है|
SSC Se Kya Hota Hai
SSC का पूरा नाम ( Staff Selection Commission ) कर्मचारी चयन आयोग होता है जोकि प्रति वर्ष भारत मे Exam Conduct करता है जिस से प्रति वर्ष लाखो युवाओ को रोजगार मिलता हैं इस से आप आधिकारिक पद और विभिन्न आफिसर पदों के लिए चयनित हो सकते हैं SSC एक बहुत बड़ा exam होता है इस के अन्दर बहुत सारी Job होती हैं जिसमे से आप अपनी मन पसंद की Job का चायन कर उसमें रोजगार पा सकते हैं
आशा करते है की आपको SSC Kya Hai और SSC Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर करे और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply