SSC की तैयारी कैसे करें, एसएससी के लिए योग्यता, Salary, Age, Book,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी SSC से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा SSC Ki Taiyari Kaise Kare और SSC Ke Liye Kya Qualification Chahiye.

इसके साथ ही मैं आपको SSC से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: SSC की योग्यता, SSC की तैयारी की Book, SSC में कितने Subjects होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

SSC Ki Taiyari Kaise Kare

1. सबसे पहले आप Timetable बनाएं और उसमें आपके प्रतिदिन के कार्यों को जोड़े.

2. कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान दें.

3. पिछले वर्ष के पेपर को हल करें.

4. रोजाना Practice करें.

5. Distraction वाली अपने पास न रखें जैसे फोन, Tv आदि.

6. रोजाना Magazine और News Paper पढ़े.

7. रोजाना कम से कम 8 घंटे की भरपूर नींद ले.

8. रोजाना कम से कम 5-6 घंटे की पढ़ाई करें.

9. Notes बनाकर पढ़ाई करें.

SSC Ke Liye Kya Qualification Chahiye

  • SSC के लिए Qualification आपको किसी भी मान्यता प्राप्त University या Institute से Bachelor’s Degree प्राप्त करना होगा.
  • SSC के लिए आपकी Age Limit 18 से 27 वर्ष मैं होनी चाहिए 

SSC Kya Hota Hai

SSC (Staff Selection Commission) Exam को Pass करना हर एक युवा का सपना होता है. इसके बाद ना सिर्फ उन्हें प्रतिष्ठित नौकरी मिलती है बल्कि समाज में भी एक पहचान बनती है.

SSC Ki Taiyari Ki Book
  • Reasoning Ability
  • Quantitative Aptitude (Mathematics)
  • English Language and Comprehension
  • General Awareness
SSC Me Kitne Subject Hote Hai
  • गणित
  • अंग्रेजी/ हिंदी
  • current affairs
  • निबंध लेखन
  • सामान्य योग्यता
  • सामान्य जागरूकता
  • सामान्य ज्ञान
  • Quantitative Aptitude.

SSC Job Kya Hai

  • INCOME TAX INSPECTOR
  • PREVENTIVIE OFFICER
  • ASO – CCS
  • ASO – IB
  • ASO – MEA
  • SUB INSPECTOR – NIA
  • Assistant Audit Officer
  • EXCISE INSPECTOR
  • CBI – SI
  • ASO – AFHQ
  • ASO – CVC
  • INSPECTOR OF POSTS
  • DIVISIONAL ACCOUNTANT – CAG
  • ASO – ELECTION COMMISSION
SSC Karne Ke Fayde

1. इससे आपको 20 से ज़्यादा सरकारी नौकरियों की Opportunity मिल जाती है.

2. एसएससी परीक्षा पास करने के बाद, आपको आकर्षक सैलरी मिलती है.

3. एसएससी परीक्षा पास करने के बाद, आपको महंगाई भत्ते, मेडिकल सुविधा आदि जैसी सुविधाओं का लाभ मिलता है.

4. एसएससी परीक्षा पास करने के बाद, आप अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और भविष्य के लिए सेविंग भी कर सकते हैं.

SSC Se Kya Bante Hain

SSC परीक्षा पास करने के बाद आपको कई सारी Grade A एवं Grade B की सरकारी नौकरीयां मिलती हैं.

SSC Ka Full Form

SSC का Full Form Staff Selection Commission होता हैं. इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं.

SSC Me Kitne Post Hote Hai

एसएससी की परीक्षा कुल 23 पदों के लिए आयोजित कराई जाती है.

SSC Exam Kon De Sakta Hai

SSC की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों का सिर्फ भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.

आशा करते हैं आपको SSC Ki Taiyari Kaise Kare और SSC Ke Liye Kya Qualification Chahiye पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *