SSC GD की तैयारी कैसे करें, एसएससी जीडी में क्या होता है, Salary,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी SSC GD बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा SSC GD Ki Taiyari Kaise Kare और SSC GD Me Kya Hota Hai.

इसके साथ ही मैं आपको SSC GD से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि SSC GD का Syllabus in Hindi, SSC GD में कितने Post होते हैं, SSC GD में पास होने के लिए कितना Number चाहिए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

SSC GD Ki Taiyari Kaise Kare

SSC GD की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको SSC GD का Syllabus और परीक्षा Pattern समझना होगा. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विवेक, सामान्य हिन्दी, तार्किक योजना आदि विषय शामिल हैं. इसके बाद सही अध्ययन सामग्री चुनना महत्वपूर्ण है. आप पुस्तकों, ऑनलाइन पाठ्यक्रमों और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का उपयोग कर सकते हैं.

नियमित तैयारी के दौरान नियमित रूप से पढ़ना जरूरी है. आप एक दिन का समय देकर Timetable बना सकते हैं. Practice Test देने से आपको परीक्षा Pattern और समय प्रबंधन को समझने में मदद मिलेगी. SSC GD परीक्षा में शारीरिक Fitness का महत्व बहुत अधिक है. इसलिए व्यायाम और शारीरिक Fitness पर भी ध्यान देना जरूरी है.

परीक्षा के लिए समय पर आवेदन करना न भूलें. SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर SSC GD आवेदन तिथि देखें. तैयारी के दौरान मनोबल हमेशा ऊंचा रखें. अपने लक्ष्य को ध्यान में रखें और कड़ी मेहनत करते रहें.

SSC GD Me Kya Hota Hai

एसएससी जीडी सबसे लोकप्रिय परीक्षा है क्योंकि इस परीक्षा के लिए आपको 10th पास हो तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं और बहुत से बच्चे हैं जो अपने देश के प्रति अपने भावों को समर्पित करना चाहते हैं. अपने देश के लिए कुछ करना चाहते है, इसलिए सबसे ज्यादा उम्मीदवार एसएससी जीडी का Form भरते हैं.

पूरे भारत में इसकी परीक्षाएं होती हैं. एसएससी जीडी युवाओं में सबसे ज्यादा प्रचलित जॉब होती है. एसएससी जीडी की परीक्षा 100 मार्क्स की होती है इस परीक्षा में विकल्प प्रश्न आते हैं यह परीक्षा कंप्यूटर पर ऑनलाइन कराई जाती है. इसमें चार विषय होते हैं हर विषय में से 25 क्वेश्चन आते हैं.

एक क्वेश्चन एक नंबर का होता है. इस परीक्षा में 90 मिनट का समय दिए जाता है.

SSC GD Ka Exam Kaise Hota Hai

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट(Computer Based Test) CBT.
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा(Physical Efficiency Test) PET.
  • शारीरिक मानसिक परीक्षण( Physical Mental Test) PST.
  • विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (Detailed Medical Examination) DME.
SSC GD Me Kon Se Subject Hote Hai
  • General Intelligence And Reasoning
  • General Knowledge And General Awareness
  • Elementary Mathematics
  • English/ Hindi
  • परीक्षा में हिंदी और इंग्लिश आपकी Choice पर Depend करता है.
English HindiElementary Mathematics
Antonymsवर्तनी की सामान्य अशुद्धियांसमय और दूरी
Active/ Passive Voiceशब्दों के शब्द रूपसमय और काम
Fill in The Blankविलोमर्थी शब्दसंख्या प्रणाली
Idioms & Phrasesमुहावरा उनका अर्थऔसत निकालना
Spot The Errorसंधि विच्छेदअनुपात और समय
Para Jumblesरचना एवं रचयितासंख्या पद्धति
Direct/ Indirect Speechशब्दों के बहुवचनसंपूर्ण संख्याओं की गणना
Synonyms/ Homonymsअशुद्ध वाक्यों को शुद्ध रूपछूट
One Word Substitutionकहावतें लोक युक्तियां के अर्थलाभ और हानि
Improvement Of Sentencesसमानार्थी व पर्यायवाची शब्दब्याज
Spellings/ Detecting Mis-Spelt words.अनेक शब्दों के लिए एक शब्दक्षेत्रमिति
Cloze Passage & Reading Comprehensionक्रिया से भाववाचक संज्ञा बनानादशमलव और अंश
किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तनसंख्या के बीच संबंध/ भिन्न
मौलिक अंकगणित
अनुपात और समानुपात
General KnowledgeReasoning
खेलAnalogies
भूगोलObservation
संस्कृतिDiscrimination
इतिहासVisual Memory
सामान्य विज्ञानNon-Verbal Series
आर्थिक दृश्यSpatial Orientation
भारतीय संविधानSimilarities and Visualization
वैज्ञानिक अनुसंधानCoding and Decoding
भारत और उसके पड़ोसी देशRelationship Concepts

SSC GD Me Kitne Post Hote Hai

SSC GD में 50,187 पद की Vacancy खाली है.

SSC GD Me Age Limit

एसएससी जीडी के लिए आपकी आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

SSC GD Ka Full Form

Staff Selection Commission, General Duty होता है.

SSC GD Me Kitne Paper Hote Hai

SSC GD में तीन पेपर होते हैं.

SSC GD Full Form Salary

एसएससी जीडी की सैलरी ₹23,500 प्रति महीना होती है. इसके साथ ₹2000 हर महीने ग्रेड Pay भी मिलता है.

SSC GD Me Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chahiye

SSC GD में पास होने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 45% है.

SSC GD Ki Training Kitne Mahine Ki Hoti Hai

SSC GD की Training 70 दिन की चलती है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको SSC GD के Syllabus, Paper Pattern इत्यादि जैसे Important सवालों के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको SSC GD Ki Taiyari Kaise Kare और SSC GD Me Kya Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *