SSC GD में क्या होता है- SSC GD Constable की तैयारी कैसे करे,Salary

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की SSC GD Constable Me Kya Hota Hai और SSC GD Constable Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको SSC GD Constabl बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

SSC GD में क्या होता है- SSC GD Constable की तैयारी कैसे करे,Salary

SSC GD Constable Me Kya Hota Hai

SSC GD का फुल फॉर्म Staff Selection Commission General Duty होता है,एसएससी जीडी कांस्टेबल में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हर साल जनरल ड्यूटी के विभिन्न पदों पर परीक्षाओं का आयोजन कराती है,

यह एक ऐसी परीक्षा है जिसके माध्यम से उम्मीदवार की BSF,CISF,CRPF,SSB,ITBP,AR,NIA, और SSF मैं कॉन्स्टेबल के पद पर नियुक्त किया जाता हैं,

SSC GD Constable Ki Taiyari Kaise Kare

अगर आप SSC GD Constabl की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर SSC GD Constabl की तैयारी कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको 10Th पास होना होता है,
  • ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए,
  • सिलेबस को अच्छे से समझ ले,
  • रोज न्यूज पेपर पड़े,
  • डेली करंट अफेयर पर ध्यान दें
  • आप अपने खुद के नोट्स बनाएं,
  • पढ़ने का टाइम निश्चित करें,
  • 8 से 9घंटे रोज पढ़ें,
  • किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें,
  • पुराने पेपर को अच्छे से सॉल्व करें,
  • अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें,
  • सप्ताह मे किस दिन कोन सा सब्जेक्ट पड़े उसका टाइम टेबल बना ले
  •  मॉक टेस्ट लगाएं,
  • टेस्ट लगाए,

SSC GD Constable Ke Liye Qualification

एसएससी जीडी कांस्टेबल की जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए इसमें सबसे कम क्वालिफिकेशन मांगी जाती है, एसएससी जीडी कांस्टेबल की जॉब के लिए उम्मीदवार को 10th पास होना चाहिए,10th में आपके मार्क्स 45% हो उसके बाद भी आप के जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं,

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की जॉब के लिए आयु सीमा को कैटेगरी वाइज अलग अलग होती है जैसे-

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष तक होती है,SSC GD Constable की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं,

ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष तक SSC GD की जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं,

एसटी एससी कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं, इसी के साथ आरक्षण के तहत ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलती है वही SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी जाती है,

SSC GD Constable Ka Paper Kaisa Hota Hai

SSC GD Constable  की परीक्षा दो चरणों में पूर्ण होती है

Paper I- Computer Based Test( CBT)

यह पेपर ऑनलाइन,कंप्यूटर के माध्यम से होता है, इस पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रश्न आते हैं, यह पेपर 100 मार्क्स का होता है, प्रत्येक क्वेश्चन एक नंबर का होता है और नेगेटिव मार्किंग 0.2  होती है,

यह पेपर चार भागों में होता है,

Part-A  इसमें General Intelligence और Reasoning आती है जिसमें Non Verbal टाइप के प्रश्न रहते हैं,Number,Series,Relationship,Coding-Decoding आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं,

Part-B इसमें General Knowledge और General Awareness आता है, इसमें सम-सामायिक घटनाओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं,

Part-C इसमें Elementary Mathematics आता है, इसमें Profit & Loss, Discount, Interest, Time & Distance, Time & Work, Ratio, Percentage आदि से प्रश्न आते हैं,

Part-D इसमें English/Hindi होता है, इसके अंतर्गत बेसिक स्तर के हिंदी या इंग्लिश के प्रश्न होते हैं जिसके माध्यम से भाषा को लेकर उम्मीदवार की बेसिक स्तर को जांचा जाता है,

Paper II- Physical Standard Test(PST)

इस एग्जाम में जो फिजिकल टेस्ट लिया जाता है फिर दो पाटों में पूरा होता है-

पहला फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट मतलब PET

दूसरा  फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट PST

दौड़

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट PET के तहत उम्मीदवार को निर्धारित समय में दौड़ को पूरा करना होता है, इसमें पुरुष उम्मीदवार के दौड़ का समय 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है,

महिला उम्मीदवार को दौड़ का समय 8:30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दूरी तय करना होता है,

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट PST के तहत उम्मीदवार के हाइट चेस्ट और वेट की जांच की जाती है,

हाइट

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट PST के तहत General/OBC/और SC पुरुष उम्मीदवार की हाइट 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए, ST पुरुष उम्मीदवार की हाइट 162.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए,

General/OBC/और SC महिला उम्मीदवार की हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए,

ST महिला उम्मीदवार की हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए,

चेस्ट

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट PST के तहत चेस्ट केवल पुरुष उम्मीदवार के लिए ही निर्धारित किया जाता है,General/OBC/और SC बिना बुलाए 80 सेंटीमीटर और फूलाने के बाद 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए

STके पुरुष उम्मीदवार,बिना बुलाए 76 सेंटीमीटर और फूलाने के बाद 81 सेंटीमीटर होनी चाहिए,

महिला उम्मीदवार के लिए चेस्ट का कोई भी प्रावधान नहीं होता है,

वेट

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट PST के तहत उम्मीदवार की उम्र और ऊंचाई के अनुसार भजन बजन अलग-अलग होती है,

SSC GD Constable Ki Salary Kitni Hai

एसएससी जीडी की सैलरी 21700 से लेकर 69100 रुपए तक होती है,

FAQs – SSC GD Constable

SSC GD Constable Height Weight Chart

इस परीक्षा GEN/OBC/SC उम्मीदवार की हाइट 170 CM, ST उम्मीदवार की हाइट 162.5 होती है,

SSC GD Constable Weight Chart

General/OBC/और SC बिना बुलाए 80 CMऔर फूलाने पर 85 CM ,ST बिना बुलाए 76 CM और फूलाने पर 81 CM होनी चाहिए,

SSC GD Constable Female Height

General/OBC/और SC महिला उम्मीदवार की हाइट 157 CM,ST उम्मीदवार की हाइट 150 CM होनी चाहिए,

SSC GD Constable Age Limit for OBC

एसएससी जीडी कांस्टेबल में ओबीसी उम्मीदवार की एज लिमिट 18 से 26 साल होती है,

SSC GD Constable Basic Salary

एसएससी जीडी एसएससी जीडी कांस्टेबल की बेसिक सैलेरी ₹21000 होती है ,

SSC GD Constable Total Marks

एसएससी जीडी कांस्टेबल का पेपर 100 मार्क्स का होता है,

SSC GD Constable Qualify Marks

एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए क्वालीफाई मार्क्स 35% होनी चाहिए,

SSC GD Constable General Age Limit

एसएससी जीडी कांस्टेबल में जनरल उम्मीदवार की एज लिमिट 18 से 23 साल होती है,

आशा करते हैं की आपको SSC GD Constable Me Kya Hota Hai और SSC GD Constable Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.