SSC CGL की तैयारी कैसे करें, एसएससी सीजीएल के लिए योग्यता
क्या आप भी SSC CGL से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा SSC CGL Ki Taiyari Kaise Kare और SSC CGL Ke Liye Qualification.
इसके साथ ही मैं आपको SSC CGL से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि SSC CGL के लिए योग्यता, SSC CGL में कौन-कौन सी Post होती है, SSC CGL में Negative Marking होती है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

SSC CGL Ki Taiyari Kaise Kare
- सबसे पहले आपकी ग्रेजुएशन Complete होनी चाहिए.
- आप अपने खुद के Notes बनाएं.
- पढ़ने का टाइम निश्चित करें.
- 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें.
- किसी भी टॉपिक को अधूरा न छोड़ें.
- पुराने पेपर को Solve करें.
- अपने कमजोर Subject पर ज्यादा अभ्यास करें.
- किस शब्द को कौन से दिन पढ़ना है उसका निश्चय करके पढ़ाई करें.
- प्रतिदिन Mock Test लगाएं.
- कंप्यूटर Typing भी आनी चाहिए.
- कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना अनिवार्य है.
SSC CGL Ke Liye Qualification
SSC CGL में आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री करनी होती है. आप किसी भी Stream से Graduation पास कर सकते हैं.
SSC CGL Me Kon Kon Si Post Hoti Hai
- Income tax inspector.
- Sub inspector in CBI.
- Divisional Accountant.
- Excise Inspector.
- Assistant Audit Officer in CAG.
- Assistant Enforcement Officer in ED.
- ASO in MEA.
SSC CGL Ka Exam Kaise Hota Hai
SSC CGL का Tests चार Special Situations में होता है: Tier-I, Tier-II, Tier-III और Tier-IV. हर Tier अलग-अलग प्रकार के प्रश्नों और कार्यों को शामिल करता है.
Tier-I में, आपको Non-Descriptive प्रश्नों का सामना करना पड़ता है. यह प्रश्न General knowledge, Logical Ability और Digits पर आधारित होते हैं. इसे पास करके आप Tier-II में जा सकते हैं.
Tier-II में, Descriptive Questions का उत्तर देना होता है. इसमें आपको अंकों के अंतर्गत अंग्रेजी भाषा में लिखना पड़ता है. इसके अलावा, कुछ Optional भाषा में भी लिखना होता है.
Tier-III में, Individual Retirement Letter लिखना होता है. इसके लिए आपको एक Essay या Letter लिखना पड़ता है. यदि आप इसमें भी सफल होते हैं, तो आपको Tier-IV में जाने का अवसर मिलता है.
Tier-IV में, आपको कंप्यूटर पर आधारित कार्यों का सामना करना होता है. इसमें आपको Data Entry और अन्य कंप्यूटर कुशलताओं का मूल्य लगाया जाता है.
SSC CGL Kya Hai
SSC CGL की परीक्षा का आयोजन केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा मंत्रालय, सरकारी विभागों, और कार्यालय, Group D, Group C के लिए परीक्षा कराई जाती है. इस परीक्षा को देने के लिए परीक्षार्थी को 12th क्लास में 60 % मार्क्स होना चाहिए. इसके साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आप ग्रेजुएशन किसी भी Subject से हो उसके बाद आप इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. SSC CGL में पुरुषों की लंबाई 157.5 सेंटीमीटर होती है, वहीं महिलाओं की हाइट 152 सेंटीमीटर होती है. इस परीक्षा में बहुत से लोगों के लिए Physical Requirement की जरूरत नहीं होती है.
कुछ पोस्ट के लिए सिर्फ Physical की Requirement होती है.
क्या SSC CGL का इंटरव्यू होता है नहीं, नवीनतम SSC CGL चयन प्रक्रिया 2022 के अनुसार, परीक्षा के किसी भी चरण में कोई साक्षात्कार आयोजित नहीं किया जाता है.
CGL में 4 Exam होते हैं.
CGL का Full Form Combined Graduate Level होता है.
SSC CGL में Age Limit 18 से 32 साल है. SC/ST के लिए 5 साल की छूट, OBC के लिए 3 साल, PWD Unreserved के लिए 10 साल PWD.
हां, एसएससी सीजीएल (SSC CGL) में मेडिकल टेस्ट होता है.
नहीं, SSC CGL परीक्षा के किसी भी चरण में कोई Interview नहीं लिया जाता है
My Advice: इस Article में मैंने आपको SSC CGL की तैयारी के लिए Tips इत्यादि के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.
आशा करते हैं आपको SSC CGL Ki Taiyari Kaise Kare और SSC CGL Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)