Speaker कौन है – वक्ता के क्या काम होते है – वक्ता कैसे बने

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Speaker Kaun Hai एवं Speaker Ka Kya Kaam Hota Hai, वक्ता कैसे बने, अच्छे वक्ता के गुण, एवं यदि आप Speaker बनना चाहते है तो उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है.

Speaker कौन है – वक्ता के क्या काम होते है

Speaker Kaun Hai

Speaker वह व्यक्ति होता है जो सभाओ और अन्य सर्वजनिक समुदायों पर भाषण देता है. Speaker खुद से लिखी या किसी और के द्वारा लिखी गई Speech पर बोलता है Speaker सभा का प्रमुख प्रवक्ता होता है.

Speaker Ka Kya Kaam Hota Hai

Speaker का काम लोक सभा एवं राज्य सभा में खुदके द्वारा या किसी और के द्वारा लिखी गई Speech पर सभा के लोगो को भाषण देना होता है. Speaker Meeting, Conference, और लोगो की Gathering में भाषण देता है  

Vakta Kaise Bane

Vakta बनने के लिए आपको आपकी बातो को लोगो के सामने रखना आना चाहिए अगर आप श्रोताओ के सामने अपनी बात नहीं रख पाते है तो आपमें आत्मविश्वास की कमी है आपको अपने आत्मविश्वास को बढाना होगा .

यदि आपको श्रोताओ से बात करने में घबराहट होती है या आप लोगो से बात करने में डरते है तो आपको अपने उपर बहुत काम करने की जरुरत है इस स्थिति में आप किसी Psychologist से भी संपर्क कर सकते है वह आपको अच्छे से इस बारे में जानकारी दे सकता है

अच्छे वक्ता के गुण

वक्ता बनने के लिए निम्नलिखित बातो का ध्यान रखना चाहिए

  • तैयारी कैसे करे : एक अच्छा वक्ता बनने के लिए वक्ता को विषय , जगह और समूह की सम्पूर्ण जानकारी होना चाहिए. वक्ता को अच्छे से अपनी speech बनाना है उसे बार – बार बोलने का अभ्याश करे. आपकी भाषा कितनी भी अच्छी क्यों न हो अगर कंटेंट अच्छा नहीं हे तो उसे श्रोता सुनना पसंद नहीं करेंगे.
  • आई-कॉन्टेक्ट बनाए रखें : वक्ता को आई – कोंटेक्ट बनाके रखना चाहिए इससे वक्ता के आत्म – विश्वाश का पता चलता है आप श्रोताओ को बार – बार देखे वक्ता की जनता के सभी ग्रुप्स पर आपकी नजर होनी चाहिए .
  • रूचि की बात करें : अपनी जिन्दंगी से जुडी छोटी – छोटी खुसी की बाते श्रोता के साथ शेयर करे. और अपनी बातो को छोटी – छोटी कहानी के माध्यम से लोगो को समझाने की कोशिस करे. 
  • हमेशा उत्साहित रहे गलती होने से घवराए नहीं : वक्ता को हमेशा उत्साहित होना चाहिए आत्मविश्वाश और उत्साह वक्ता को सफल बनाता है वक्ता को गलती होने से घवराना नहीं चाहिए.
  • वक्त के अन्दर बात करे : वक्ता को दी गई समय अवधि के अन्दर बात करना चाहिए वक्ता को कम शब्दों में अपनी बात लोगो को समझाना आना चाहिए.
  • श्रोताओ से जुड़े : एक अच्छा वक्ता श्रोताओ से जुड़ा होता है. अच्छा वक्ता अपनी बातो से श्रोताओ में उत्साह भर सकता है आपकी भाषा या विचारो को सुने तो श्रोताओ को अन्दर से जोस और उत्साह पैदा होना चाहिए.
  • दूसरे स्पीकर के भाषण की नकल करने से बचे: दुसरे speaker की कॉपी ना करे वक्ता दुसरे वक्ता को सुनकर आइडिया ले सकता है की किस तरह बोलना और किस तरह अपनी बात लोगो को बताना है भाषण की तेयरी पहले ही करे speaker की आवाज में सादगी होना चाहिए
Speaker Person के प्रकार : 
  • The Transformational Speaker
  • The Motivational Speaker
  • The Educational Speaker
  • The Activist Speaker
  • The Wannabe Speaker
  • The “Hidden Agenda” Speaker

The Transformational speaker : Transformation speaker अपनी जनता में परिवर्तन करना चाहता है आपनी बातो के माध्यम से यह लोगो को बदलने की कोसिस करता है

The Motivational Speaker: Motivational speaker जनता को अपने उपर काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है जैसे Team Building, Personal Strength, Activism.

Motivational speaker लोगो को Inspire करता है जैसे Think Big, Innovate, Take Risks, Experiment, and Fulfil Their Dreams.

The Educational Speaker: Educational Speaker बड़े – छोटो लोगो को अपने भाषण के जरिये कुछ न कुछ सिखाने का काम करता है जैसे  Professors, Journalists, Scientists, Professionals, etc.

The Activist Speaker : Active Speaker का काम अपने Idea को लोगो तक पहुँचाना होता है जैसे Priests, Politicians, Activists etc.

The Wannabe Speaker : Wannabe Speaker को लोगो के Attention की जरुरत होती है इन्हें Stage, Fame और लोगो का Attention चाहिए होता है ये अपने आप को Self Prove करने की कोशिस करते है

The “Hidden Agenda” Speaker : Hidden Agenda Speaker कोई भी हो सकता है जैसे Businessman, Sales Person Industry Person ये अपनी Presentation और  Conference के माध्यम से लोगो के सामने अपनी बात रखता है

Speaker से सम्बंधित – FAQ

Vakta Aur Shrota Kaun Hai

बोलने बाले व्यक्ति को Vakta और सुनने बाले व्यक्ति को Shrota कहा जाता है

Vakta Ka Arth Kya Hai 

Vakta का अर्थ Orator है

लोक सभा का स्पीकर कौन है

लोक सभा Speaker श्री ओम बिरला है

भारत की पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष स्पीकर कौन थी 

भारत की पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष श्री मती मीरा कुमारी थी

अगर आपको हमारी यह  Speaker Kaun Hai एवं  Speaker Ka Kya Kaam Hota Hai हैं पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है.