SP कौन होता है- SP क्या होता है- SP कैसे बने, कार्य,Salary

आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की SP Kya Hota Hai और SP Banne Ke Liye Kya Kare, SP का Full Form, SP की तैयारी कैसे करे, SP के लिए योग्यता, SP के कार्य एवं यदि आप SP बनना चाहते है तो आप इस पोस्ट में पड़ सकते है

SP कौन होता है- SP क्या होता है- SP कैसे बने, कार्य,Salary

SP Ka Full Form

SP का Full Form सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलीस (Superintendent of police) होता है, इस हिंदी में पुलिस अधीक्षक भी कहा जाता है.

SP Kya Hota Hai

SP हर जिले का एक विशेष अधिकारी होता है भारतीय सरकार द्वारा नियुक्त इस पद पर घनी आबादी वाले शहरी इलाके एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक के तौर पर Sp कार्य करते हैं. किसी जिले में विशेष अधिकारी के तोर पर SP Officer अपने उस जिले के पुलिस बल को संभालता है.

प्रत्येक जिले में SP के पद पर एक व्यक्ति चयनित होता है, यह जिले के पुलिस बल को संभालने का कार्य करता है. किसी भी जिले के अंतर्गत पुलिस द्वारा की गई सभी गतिविधि का निरिक्षण SP करता है, SP के ऊपर DSP को महानगरो में चयनित किया जाता है.

SP Banne Ke Liye Kya Kare

SP बनने के लिए Exam नहीं देनी पढ़ती है इसके लिए एक तरह की प्रोसेस होती है जसमे SP बनने के लिए सबसे पहले किसी भी कैंडिडेट को सबसे पहले DSP बनना होता है और DSP बनने के लिए State PSC (State public service commission) का exam देना  होता है यदि आप इस exam को पास कर लेते है तो आपको DSP की पोस्ट मील जाती है

DSP बनने के बाद उमीदवार को DSP के पद पर कम  से कम 5 से 10 साल तक नौकरी करनी होती है अगर किसी भी उमीदवार की परफोर्मेंस बहुत अच्छी रहती हे तो उसका promotion कर दिया जाता है जिससे उसे Sp की पोस्ट मिल जाती है या उसे 10 – 15 साल भी लग सकते है

IPS officer भी Sp बन सकते है उनकी पोस्ट में भी IPS officer बनने के बाद  लगभग 5 वर्ष के अन्दर उमीदवार Sp बन सकता है.

SP Ki Taiyari Kaise Kare

SP बनने की तैयारी करने के लिए उमीदवार को सबसे पहले State PSC की exam की तैयारी करनी होती है इस Exam को देकर ही उमीदवार DSP बन सकता है पुलिस विभाग मे यह एक प्रतिष्ठित पोस्ट होती है जिसमे Sp की पोस्ट IPS एवं DSP की पोस्ट से सीनियर पोस्ट होती है.

State PSC की exam आसन नहीं होती उसके लिए उमीदवार को कड़ी मेहनत करनी होती है सबसे पहले उमीदवार को उस exam से रिलेटेड सभी जानकारी निकालनी होगी और उसके अनुसार उसे अपना टाइम टेबल बनाना होगा.

उमीदवार को पिछले सभी Year के Exam पेपर पड़ना होगा जिससे उसे पता चल जाये किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है साथ ही उस कैंडिडेट को उस टॉपिक से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी होनी चाहिए.

SP Ke Liye Qualification

जो भी उमीदवार Sp बनना चाहता है उसे किसी भी स्ट्रीम से किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है ग्रेजुएशन के बाद ही वह उमीदवार Sp बनने की आगे की प्रोसेस के योग्य हो सकता है ग्रेजुएशन के बाद सबसे पहले उसे UPSC या State PSC की exam देनी होती है.

SP Ke liye yogyta

SP के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए

  • SP के लिए उमीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
  • Ganeral category के कैंडिडेट की अधिकतम आयु 32 वर्ष होना चाहिए.
  • OBC वर्ग के लिए आधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए
  • SC/ST उमीदवार के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष होना चाहिए.
  • उमीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए
  • पुरुषों के लिए न्यूनतम height 165 cm होनी चाहिए और महिलाओ के लिए न्यूनतम height 150 cm होनी चाहिए
  • पुरुष उमीदवार की छाती 84 cm होनी चाहिए
  • आरक्षित वर्ग के उमिद्वारो के लिए लम्बाई और छाती में कुछ cm की छुट दी गई है
  • उमीदवार की नजर 6/6 और 6/9 होनी चाहिए

SP ke karya

Sp के कार्य निम्नलिखित है

  • SP अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी होते हैं.
  • SP का काम राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने का होता है.
  • SP को राज्य पुलिस सेवा और अन्य राज्य पुलिस अधिकारियों के द्वारा सहायता प्रदान की जाती है.
  • SP के लेजर कर्नल और लेफ्टिनेंट कर्नल के बीच का पद माना जाता है और पुलिस के बड़े अधीक्षक (SSP) के मध्य माना जाता है.
SP से सबंधित – FAQ

SP Kya Hai

SP एक पुलिस अधीक्षक होता है.

SP Ke Upar Kon Hota Hai

SP के ऊपर बड़े अधीक्षक (SSP) अधिकारी को माना जाता है.

SP Ki Salary Kitni Hai

SP की सैलरी 78800 होती है.

अगर आपको हमारी यह Sp Kya Hota Hai एवं SHO Kaise Bane पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है