SI क्या होता है, एसआई किसे कहते हैं, कार्य, Full Form, Age
क्या आप भी SI से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा SI Kya Hota Hai और SI Kise Kahate Hain.
इसके साथ ही मैं आपको SI से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: SI के लिए Qualification, SI के कार्य, SI में Height कितनी चाहिए, SI के लिए Subject कौन सा ले इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

SI Kya Hota Hai
SI, स्थिर पुलिस शासन में काम करता है. उनका मुख्य काम सामान्य शासन और न्याय व्यवस्था को स्थापित रखना, सामान्य कानून व्यवस्था का प्रबंधन करना, आपराधिक घटनाओं की जंच करना और अप्रतिदियों को गिरफ़्तार करना होता है.
SI Kise Kahate Hain
इसे हिन्दी में अवर निरीक्षक कहते हैं. SI, पुलिस विभाग का प्रथम Investigating Officer जो चौकी In Charge का कार्य भी करता है. इनकी वर्दी पर दो सितारे होते हैं. इसके साथ-साथ लाल और नीले रंग के फीते भी लगे होते हैं.
SI Ke Liye Kya Karna Padta Hai
Sub Inspector के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करना होता है. SI की Preparation के लिए इंटरनेट पर आपको सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी. उम्मीदवार YouTube Video एवं बाजार में मौजूद किताब की सहायता से भी तैयारी कर सकते हैं.
SI के लिए सबसे पहले आपके के पास 12th एवं Graduation की Degree होना अनिवार्य है. इसके बाद विद्यार्थियों को Exam Pattern और Syllabus के आधार पर अपनी तैयारी करना चाहिए. विद्यार्थी को अपना Timetable बनाना चाहिए और उसे Follow करना चाहिए.
उन्हें प्रतिदिन 4-5 घंटे लगातार पढ़ना होगा. अगर आप किसी विषय में कमजोर है तो उस विशेष पर ध्यान दें. आप इंटरनेट, गूगल एवं Youtube की मदद से कई सारे Topics को आसानी से सिख सकते हैं.
Practice के लिए आप पिछले दो-तीन साल के पेपर Solve कर सकते हैं. रोज News पढ़ें और Current News पर ध्यान दे. अच्छी तैयारी के लिए आप Coaching Institute भी Join कर सकते है.
SI Ke Liye Qualification
Sub Inspector की परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की Minimum आयु 21 वर्ष और Maximum आयु 25 वर्ष होना आवश्यक है
- SC/ST वर्ग के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
- OBC वर्ग के कैंडिडेट के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है.
- Sub Inspector बनने के लिए विद्यार्थी का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
SI Ka Kam Kya Hota Hai
- Law and Order Maintenance:
- Crime Investigation:
- Traffic Control:
- Police Station Management:
- Crime Prevention:
- FIR Registration:
- Court Appearances:
- RI क्या होता है, रिवेन्यू इंस्पेक्टर कैसे बने, योग्यता, Salary
- TI क्या होता है, टीआई Town Inspector कैसे बने, कार्य, Salary
SI Me Kon Kon Se Subject Hote Hai
- General Knowledge:
- Hindi or English Language:
- Reasoning and General Intelligence:
- Quantitative Aptitude:
- General Law and Administrative Knowledge:
SI Me Kitni Height Chahiye
भर्ती बोर्ड के Nodal Officer के अनुसार महिला अभ्यर्थी के लिए 152 Cm लंबाई और वजन 40 किलोग्राम होना जरूरी है. पुरुष अभ्यर्थी के लिए 168 Cm लंबाई आवश्यक है.
- MP SI क्या है, एमपी एसआई कि तैयारी कैसे करें, Qualification
- Daroga क्या होता है, दरोगा की तैयारी कैसे करें, योग्यता, Syllabus
- SI की तैयारी कैसे करें, एसआई के लिए योग्यता, कार्य, Height, Salary
SI के 2 Paper होते हैं.
SSC CGL
2 स्टार होता है.
18 to 25 years
आशा करते हैं आपको SI Kya Hota Hai और SI Kise Kahate Hain पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)