Si क्या है – Sub Inspecter कैसे बने एवं इनके कार्य,Salary

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Si Kya Hai और Si Kaise Bane, Si बनने के लिए कोनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए, Si की तैयारी, Si के कार्य अगर आपका बचपन से सपना है कि आप एक पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आज आप इस पोस्ट में जानेंगे कि सब इंस्पेक्टर कैसे बन सकते हैं

Si क्या है – Sub Inspecter कैसे बने एवं इनके कार्य

Si Full Form

Si का full form Sub Inspector होता है Si को हिंदी में उप निरीक्षक कहा जाता है

Si Kya Hai

Si कुछ पुलिस कमिर्यो जैसे हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, एवं पुलिस चोकी के कमांडर के साथ होता है ये भारतीय पुलिस नियम के तहत अदालत में चार्जशीट दायर करते है ये सबसे पहले चार्ज अधिकारी होते है Si केबल अपनी और से मामलो की जाँच कर सकते है

Sub Inspector, ASI के उपर एवं एक Inspector के नीचे का पद होता है जो आमतोर पर पुलिस थानों के एक समूह की निगरानी करता है Sub Inspector की uniform में दो स्टार होते है और उस पट्टी पर लाल एवं नीले रंग की रिबन होती है

Si Kaise Bane

Sub Inspector बनने के लिए उमीदवार को पहले Si की परीक्षा के लिए आवेदन देना होता है जिसके लिए उमीदवार का 12th में पास होने के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उसका ग्रेजुएशन minimum 50% अंको के साथ होना अनिवार्य है

Sub Inspector की परीक्षा राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाती है जो मुख्य रूप से तीन चरणों में पूर्ण होती है लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, एवं interview यदि कोई भी विद्यार्थी इन तीनों परीक्षाओं को पास कर लेता है तो उसे Si बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है और इसके बाद ही विद्यार्थी को Sub Inspector के पद पर जॉइनिंग लेटर दिया जाता है

Sub Inspector की परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की minimum आयु 21 वर्ष और maximum आयु 25 वर्ष होना आवश्यक है

  • SC/ST वर्ग के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
  • OBC वर्ग के कैंडिडेट के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है.
  • Sub Inspector बनने के लिए विद्यार्थी का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
Si Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

Si बनने के लिए किसी भी विशेष विषय का चयन करना आवश्यक नहीं है इसके लिए आप किसी भी Subject से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर सकते है जिसमे विधार्थी का न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है.

Si Ki Taiyari Kaise Kare

Sub Inspector की तैयारी करने के लिए विधार्थी को कड़ी मेहनत करना होता है Si की प्रिपरेशन के लिए इन्टरनेट पर आपको सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी उमीदवार you tube video एवं बाजार में मोजूद किताबो की सहायता से भी तैयारी कर सकता है एवं आप Si की तैयारी के लिए इन टिप्स का ध्यान रखे

  • Sub Inspector बनने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा यदि आप ऐसा चाहते हैं तो उससे संबंधित जानकारी आपके पास होना अनिवार्य है.
  • विद्यार्थी को एग्जाम पैटर्न के अनुसार और सिलेबस के आधार पर अपनी तैयारी करना चाहिए.
  • विद्यार्थी को अपना टाइम टेबल बनाना चाहिए और उसे फॉलो करना चाहिए 4- 5 घंटे विधार्थी को टाइम टेबल के अनुसार पढ़ना होगा.
  • विद्यार्थी किसी विषय में कमजोर है तो उस पर उसे विशेष ध्यान देना होगा उसके लिए वह Extra time table भी बना सकता है.
  • विद्यार्थी इंटरनेट, गूगल एवं यूट्यूब की मदद से भी Si की तैयारी अच्छे से कर सकता है.
  • विद्यार्थी पिछले दो-तीन साल के पेपर उठाकर उन्हें सॉल्व कर सकता है एवं विधार्थी रोज न्यूज़ पढ और करेंट न्यूज़ पर ध्यान दे सकता है.
  • विद्यार्थी को एग्जाम से पहले ऑनलाइन मॉक टेस्ट देना जरूरी है विद्यार्थी का एक दिन पहले अच्छे से नींद लेना भी बहुत जरूरी है.

यदि विधार्थी Sub inspector बनने के लिए coaching करना चाहता हे तो वह किसी अच्छे coaching institute से कर भी सकता है

Si Banne Ke Liye Kya Padhe

Sub Inspector बनने के लिए तकनीकी एवं गैर तकनीकी पाठ्यक्रम होते हैं.

  • तकनीकी syllabus के अंतर्गत 2 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें solve करने के लिए विद्यार्थी के पास 2 घंटे का समय होता है.
  • फिजिक्स के लिए 33 अंक तथा गणित के लिए 34 अंक केमिस्ट्री के लिए निर्धारित किए जाते है
  • गैर तकनीकी पाठ्यक्रम के लिए 200 अंकों के विकल्प प्रश्न पूछे जाते हैं इसके लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया जाता है
  • हिंदी विषय के लिए 70 अंक, अंग्रेजी विषय के लिए 30 अंक एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित जो प्रश्न पूछे जाते उनके लिए 100 अंक हैं
Si ke karya

Si के कार्य निम्नलिखित होने चाहिए जो इस प्रकार है

  • Sub inspector का कार्य कुछ पुलिस कर्मियों जैसे हेड कांस्टेबल कॉन्स्टेबल पुलिस चौकियों आदि को कमांड करना होता है.
  • Sub inspector का काम भारतीय पुलिस के rules एंड रेगुलेशन के तहत कोर्ट में चार्ज शीट दायर करना होता है.
  • Sub inspector के अधीन कोई भी अधिकारी चार्जशीट दायर नहीं कर सकता लेकिन उनकी तरफ से मामलों की जांच कर सकता है सब इंस्पेक्टर एक तरह का इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर होता है.
Sub Inspector से सम्बंधित – FAQs

Si Kon Hota Hai

Si अदालत में चार्ज शीट दायर करते है.

Si Ke Liye Age Limit

Si के लिए न्यूनतम आयु 18 एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.

Si Ke Liye Height

Si के लिए पुरुषो की height 5’6″ होनी चाहिए महिलाओ की height 157 Cm है.

Si Ki Salary Kitni Hai

Si की Average salary 43460 रुपय है.

SI Officer Salary

SI Officer Salary Rs 45,974 – Rs 51,544/-

SI Ka Full Form in Hindi

SI का फुल फॉर्म हिंदी मैं सब-इंस्पेक्टर होता है

अगर आपको हमारी यह Si Kya Hai एवं Si Kaise Bane पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *