SHO क्या होता है, एसएचओ कैसे बने, योग्यता, कार्य, Salary,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी SHO से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा SHO Kya Hota Hai और SHO Kaise Bane.

इसके साथ ही में आपको SHO से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: SHO के अधिकार, SHO की योग्यता, SHO का कार्य, SHO बनने के लिए क्या करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

SHO Kya Hota Hai

SHO एक सरकारी अधिकारी होता है जो कानून व्यवस्था बनाये रखने में अपना विशेष योगदान देता है. SHO के पास अपने क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी तरह के अधिकार दिए होते हैं. Station House Officer की Uniform में 3 स्टार की पट्टी लगी होती है. SHO किसी भी पुलिस स्टेशन का मुख्य अधिकारी माना जाता है.

SHO पुलिस स्टेशन के सभी कार्यो पर अपनी नज़र रखता है. SHO के अंडर में एसआई, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल काम करते हैं. Station House Officer का पद Sub Inspector के ऊपर एवं Superintendent of Police के नीचे आता है. Station House Officer, SP का Junior होता है.

SHO अपने क्षेत्र में अपराधों की जांच एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल एवं Sub Inspector के साथ काम करता है. SHO को अपने क्षेत्र में हो रहे आपराधिक मामलों के संबंध में अदालत में उपस्थित होने का अधिकार होता है.

SHO Kaise Bane

SHO के लिए दो प्रकार की प्रक्रिया है. एक परीक्षा के द्वारा होती है, जिसमें सीधी भर्ती होती है. यह परीक्षा कई राज्यों में नहीं होती है. दूसरी प्रक्रिया में विभाग के बड़े अधिकारियों द्वारा Promotion किया जाता है. SHO के लिए भर्ती बहुत कम निकलती है. पुलिस स्टेशन में ही पुलिस इंस्पेक्टर को ही SHO बना दिया जाता है.

इनकी Uniform पर तीन Star लगे होते है और नीचे लाल नीले रंग की पट्टी लगी होती है ASI की Uniform पर एक Star होता है एवं Sub Inspector की Uniform पर दो Star होते हैं. ASI और Sub inspector को भी SHO बना दिया जाता है.

सीधी भर्ती के माध्यम से भी कोई भी व्यक्ति SHO बन सकता है. इस परीक्षा में चयन के लिए राज्य सरकार के पुलिस विभाग आयोग द्वारा विज्ञापन निकाला जाता है, जिसके बाद उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए Online आवेदन दे सकता है.

आवेदन Form भरने के बाद कुछ महीनों के बाद विभाग द्वारा परीक्षा करवाई जाती है इस परीक्षा में Objective Type प्रश्न पूछे जाते है. जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा में पास होता है, उसे फिजिकल टेस्ट देना होता है. फिजिकल टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में विद्यार्थियों के Documents की जांच की जाती है.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद पोस्ट के अनुसार विद्यार्थियों की लिस्ट बनाई जाती है जिसके बाद उन विद्यार्थियों का फाइनल चयन होता है

SHO Banne Ke Liye Kya Kare

उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
Written Exam, Physical Test और Medical Test पास करना ज़रूरी है.
उम्मीदवार के पास Graduation की डिग्री होनी चाहिए.
उम्मीदवार के पास सभी ज़रूरी दस्तावेज़ होने चाहिए.

SHO Ka Syllabus

SHO परीक्षा SSC के द्वारा कराई जाती है इस परीक्षा के लिए विद्यार्थी से हिंदी और अंग्रेजी विषय के प्रश्न पूछे जाते है यह परीक्षा Objective Type होती है एवं यह Offline भी हो सकती है

SHO Ka Kam Kya Hota Hai

SHO का कार्य अपने क्षेत्र में हो रही गतिविधियों का ध्यान रखना होता है. SHO कानून और व्यवस्था बनाये रखता है. यह आपराधिक गतिविधियों की जाँच भी करता है. SHO के अंदर काम कर रहे लोगों की सरकारी सहायता करने और उन्हें अनुशासन में रखने का काम करता है.

SHO अपने अधिकार क्षेत्र में पेट्रोल की व्यवस्था करता है. Station House अधिकारी अपने क्षेत्र में हो रहे अपराधों की जांच करता है और पुलिस स्टेशन की तरफ से अदालत में उपस्थित होता है.

SHO का काम Antisocial Elements और Bad Characters पर ध्यान देना और उसकी शिकायत उससे वरिष्ठ अधिकारियों से करना होता है. SHO का काम पुलिस के दायित्वों और उनकी क्षमता के आंकड़ों का वर्गीकरण करना होता है.

SHO Kon Hota Hai

SHO, Inspector Rank का पुलिस अधिकारी होता है जो किसी थाने का In-Charge होता है. यह थाने के सभी कामों को देखता है. इसे आम भाषा में SO, कोतवाल, थानेदार और प्रभारी निरीक्षक भी कहते हैं.

SHO Ki Salary Kitni Hai

 SHO की सैलरी ₹60,000 से ₹75,000 के मध्य होती है

SHO Ka Full Form

SHO का पूरा नाम Station House Officer होता है

SHO Ke Kitne Star Hote Hain

Station House Officer की Uniform में 3 स्टार की पट्टी लगी होती है.

SHO Ke Upar Kaun Hota Hai

Station House Officer, SP का Junior होता है.

SHO Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

SHO को हिंदी में थाने का बड़ा अफसर कहा जाता है.

आशा करते हैं आपको SHO Kya Hota Hai और SHO Kaise Bane पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rohit है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध Jobs की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *