Shaheed कौन होता है, शहीद किसे कहते हैं, परिजनों के फायदे,2024

| | 2 Minutes Read

क्या आप भी Shaheed से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Shaheed Kon Hota Hai और Shaheed Kise Kehte Hain.

इसके साथ ही में आपको Shaheed से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Shaheed के अधिकार, Shaheed के परिजनों को मिलने वाले फायदे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Shaheed Kon Hota Hai

वह व्यक्ति जो अपने देश की रक्षा में सदा खड़ा रहता है अपने कर्तव्य का पालन करता है सत्य की निष्ठा रखता है और दुश्मनों से लड़ कर जब लड़ाई में उसकी मृत्यु होती है. उस व्यक्ति को हम शहीद कहते हैं.

ऐसे व्यक्ति जो कि किसी भी लड़ाई में देश की सुरक्षा करते हुए या देश के नागरिकों की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देते हैं. ऐसे व्यक्तियों को शहीद कहा जाता है. यह व्यक्ति  पुलिस, जल सेना, वायु सेना, थल सेना, BSF, होम गार्ड आदि के सिपाही होते है.

Shaheed Kise Kehte Hain

शहीद वह होता है जो धर्म, सत्य, कर्तव्य और किसी शुभ कार्य के लिए युद्ध या जंग में मारा गया हो शहीद अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करते है और अपने आपको देश के लिए न्योछावर या बलिदान करने में भी नहीं सोचते है

धर्म के लिए, देश के लिए मर जाने वाले व्यक्ति को मरा हुआ नहीं उसे शहीद या वीरगति को प्राप्त कहा जायेगा प्रत्येक वर्ष देश में वीरगति को बहुत से जवान प्राप्त हो जाते है

Shaheed Ke Parijan Ko Milne Wale Fayde

1. किसी भी सेना में शहीद हुए जवान की मृत्यु के पश्चात उनकी Family को पेंशन दी जाती है.

2. शहीद होने वाले सैनिकों और अर्द्ध सैनिक वालों के जवानों के परिवार वालों को सरकार के द्वारा सहायता राशी दी जाती है.

3. शहीद हुए सैनिक और जवानों के सम्मान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.

4. शहीदों के वंशजों को कई तरह की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है.

5. शहीद के परिवार के किसी भी योग्य सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाती है.

6. शहीदों के बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्र वृत्ति दी जाती है.

7. शहीद के परिवार के सदस्यों को कृषि भूमि पर Out of Turn के आधार पर विद्युत कनेक्शन दिया जाता है.

Shaheed Meaning in English

शहीद को अंग्रेजी में Martyr कहते हैं.

आशा करते हैं आपको Shaheed Kon Hota Hai और Shaheed Kise Kehte Hain पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *