SBI Bank की तैयारी कैसे करें, एसबीआई बैंक के लिए योग्यता, Salary,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की SBI Bank Ki Taiyari Kaise Kare और SBI Bank Ke Liye Qualification इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं और SBI Bank का Helpline Number क्या हैं

अगर आपको SBI Bank मैं job करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

SBI Bank Ki Taiyari Kaise Kare

  • अच्छी तैयारी करें और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
  • गति और सटीकता में सुधार के लिए अनुभागीय और पूर्ण-लंबाई वाले मॉक टेस्ट दें।
  • इंटरव्यू में सच्चे और आत्मविश्वासी बनें।
  • आप जो कुछ भी पढ़ते हैं उसका एक नोट बनाएं।
  • उचित टाइम टेबल तैयार करें।
  • अपनी पढ़ाई में निरंतरता रखें।
SBI Bank Manager Kaise Bane

Bank Manager बनने के लिए आपको (IBPS) Institute of Banking Personnel Selection के Exam को पास करना होगा आप IBPS PO के exam को पास कर लगभग सभी सरकारी बैंक मैं job के लिए apply कर सकते हैं

अगर आप IBPS PO के Exam को Clear कर लाते हैं तो आपको सबसे पहले PO की पोस्ट मिलती हैं जिसके बाद फिर आपको असिस्टेंट बैंक मैनेजर की पोस्ट मिलती हैं जिसके बाद फिर आपको बैंक मैं बैंक मैनेजर बन सकते हैं

SBI Bank Helpline Number

SBI Bank Helpline No. 1800 1234

SBI Bank Government or Private

SBI Bank एक Government Bank हैं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक फॉर्च्यून 500 कंपनी है, जो एक भारतीय बहुराष्ट्रीय, सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग और वित्तीय सेवा सांविधिक निकाय है जिसका मुख्यालय मुंबई में है।

SBI Bank Kahan Hai

SBI कई देशों में उपलब्ध है जैसे
SBI वर्ल्डवाइड

  • भारत
  • ऑस्ट्रेलिया।
  • बांग्लादेश।
  • बेल्जियम।
  • भूटान।
  • कनाडा।
  • चीन।
  • जर्मनी।
  • हांगकांग।
SBI Bank Government Hai Ya Private

SBI Bank एक Government बैंक हैं इसकी स्थापना 1806 में कोलकाता में हुई थी जिसके 3 साल बाद इसने अपना चार्टर हासिल कर लिया

और यह भारत का पहला संयुक्त स्टॉक बैंक था जिसे फिर से 1809 में बैंक ऑफ़ बंगाल के रूप मैं फिरसे बंगाल सरकार ने डिजाइन कराया था

SBI Bank Ke Toll Free Number

1800-425-3800
संपर्क केंद्र: अधिक जानकारी और सहायता के लिए, कृपया SBI के 24X7 हेल्पलाइन नंबर यानी 1800-11-2211 (टोल-फ्री), 1800-425-3800 (टोल-फ्री) या 080-26599990 पर कॉल करें। टोल फ्री नंबर देश में सभी लैंडलाइन और मोबाइल फोन से उपलब्ध हैं।

SBI Bank Ka Full Form

SBI का Full Form (State Bank of India)स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है। SBI एक सार्वजनिक क्षेत्र का वित्तीय संस्थान और एक बहुराष्ट्रीय निगम है।

SBI Bank Ki Jankari
  • SBI Bank को हिंदी मैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कहते हैं इसे हम भारतीय स्टेट बैंक के नाम से भी जानते हैं.
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक और वित्तीय सेवा सांविधिक निकाय है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है।
  • SBI बैंक दुनिया का 43वां सबसे बड़ा बैंक है और SBI Bank 2020 के दुनिया के सबसे बड़े निगमों की Fortune Global 500 की सूची में 221वें स्थान पर है, इस सूची में SBI Bank एकमात्र भारतीय बैंक है
  • यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और भारत में सबसे बड़ा बैंक है, जिसमें संपत्ति के हिसाब से 23% बाजार हिस्सेदारी और कुल ऋण और जमा बाजार का 25% हिस्सा है।
  • यह लगभग 250,000 कर्मचारियों के साथ भारत में पांचवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है।
  • बैंक 1806 में Imperial Bank Of India के माध्यम से स्थापित Bank ऑफ कलकत्ता से descending है, जिससे यह भारतीय उपमहाद्वीप का एक सबसे पुराना वाणिज्यिक बैंक बन गया है।
  • Bank ऑफ मद्रास का ब्रिटिश भारत में अन्य दो Presidency बैंकों में विलय हो गया, बैंक ऑफ कलकत्ता और बैंक ऑफ बॉम्बे, Imperial बैंक ऑफ इंडिया बनाने के लिए, जो बदले में 1955 में State Bank Of India बन गया।
  • कुल मिलाकर बैंक का गठन 200 वर्षों के इतिहास में लगभग बीस बैंकों के विलय और अधिग्रहण से हुआ है।
  • भारत सरकार ने 1955 में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया पर नियंत्रण कर लिया, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (भारत का केंद्रीय बैंक) ने 60% हिस्सेदारी लेते हुए इसे भारतीय स्टेट बैंक का नाम दिया।
  • 31 मार्च 2021 तक SBI 245,652 कर्मचारियों के साथ दुनिया के सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है।
  • कुल कार्यबल में से, महिला कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व लगभग 26% है। उसी तारीख को अधिकारियों, सहयोगियों और अधीनस्थ कर्मचारियों का प्रतिशत क्रमशः 44.28%, 41.03% और 14.69% था।
  • वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान प्रत्येक कर्मचारी ने ₹828,350 (US$11,000) के शुद्ध लाभ का योगदान दिया।
SBI Bank Customer Care Number

SBI Bank Customer Care No. 1800 1234

SBI Bank Ki Sthapna Kab Hui

SBI भारतीय स्टेट बैंक की स्तापना 1 जुलाई 1955 को हुई थी

आशा करते हैं आपको SBI Bank Ki Taiyari Kaise Kare और SBI Bank Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *