SBI Se Home Loan Kaise Le In Hindi ? हर किसी का सपना होता है की उसके पास एक अच्छा घर हो, क्योंकि एक अच्छे घर में रहना हर किसी का शौक होता है.
यदि आप एक अच्छा घर खरीदने का सोच रहे है या चाहते है की आपके पास एक अच्छा घर हो, पर आपको पूरी जानकारी नही होती है इस कारण से हम घर नहीं खरीद पाते.
पर आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे की आप अपना खुद का घर SBI से Home loan लेकर कैसे खरीद सकते है.
तो चलिए आज हम जानते है की आप आप SBI Se Home Loan Kaise Le In Hindi ? लोन लेने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजो की आवश्यकता होगी, और क्या पात्रता होनी चाहिए.
आप यह सब कुछ जानेंगे बस आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इसको पढने के बाद आप सही से समझ सकते है की आप एसबीआई से लोन कैसे ले.

Contents
SBI Se Home Loan Kaise Le In Hindi ?
आपको बतादे एसबीआई से होम लोन लेने के लिए कुछ प्रक्रिया होती है,जो की कुछ स्टेप में आपको पूरा करना होता है, उसके बाद एसबीआई से होम लोन लेना थोडा आसान और सरल हो जाता है.
सबसे पहले आपको एसबीआई बेंक में जाकर होम लोन के बारे में जानकारी लेना होती है, की लोन किस आधार पर मिलेगा, और लोन कितने का मिलेगा, क्या ब्याज दर होगी, लोन लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए.
इसके बारे में जानकारी मिलने के बाद आपका अपने कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की फाइल बनानी होती है और वह फाइल एसबीआई बेंक में देनी होती है यह पूरी प्रक्रिया करने के बाद आप होम लोन ले सकते है .
यह भी पढ़े: Old Bike Par Loan Kaise Le – ओल्ड बाइक पर लोन आसानी से कैसे ले
SBI Se Home Hoan Apply Kaise Kare?
एसबीआई से होम लोन अप्लाई करने से पहले कुछ प्रोसेस होती है, सबसे पहले आप अपने घर या प्लाट का चयन करे, उसके बाद उसकी कीमत निर्धारित करले,और एक कोटेसन तेयार करले जिसमे आपके घर की कीमत और डाउन पेमेंट की जानकारी होती है.
जिसकी मदद से बेंक को समझने में आसानी होती है की आप लोन किस चीज का ले रहै है, और लोन अप्लाई कर ने में भी थोडा सरल हो जाता है.
उसके बाद यह कोटेसन ले कर आप अपनी नजदीकी बेंक जाकर और इसको जमा करदे जिस भी बेंक से लोन लेना चाहते है, फिर कुछ एक या दो दिन के बाद आपकी फाइल का वेरिफिकेशन होता है.
यह प्रोसेस होने के बाद आपके पास बेंक से फ़ोन या मेल आयेगा डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए, आप अपने डॉक्यूमेंट फाइल को बेंक में जमा करदे, इस तरह आप भी होम लोन अप्लाई कर सकते है.
यह भी पढ़े:Home Loan Kaise Milta Hai – घर पर लोन कैसे ले
SBI Home Loan Form Kaise Bhare ?
एसबीआई होम लोन फॉर्म भरने का बहुत ही आसान तरीका है आप को अपने ही बारे में कुछ जरुरी जानकारी भरनी होती है, जैसे की
- अपना पूरा नाम
- आपके पिता जी का नाम
- आपका परमानेंट एड्रेस
- आधार कार्ड नंबर
- पेनकार्ड
- आपकी पासपोर्ट साईज फोटो
- आपकी मासिक आय के बारे मे
- घर की फोटो
यही सब कुछ आपको अपने एसबीआई के फॉर्म में भरना होता है, आपके व्यवसाय के बारे में भी बताना होता है, और इस तरह आप अपना पूरा फॉर्म भर सकते है.
एसबीआई होम लोन फॉर्म में आपके घर की एक फोटो जिस पर आपकी आधी साइन फोटो पर और आधी फॉर्म पर होगी, और उसके साथ एक ग्यारेंटर की भी साइन होती है, इसके अलावा आपको अपने फोटो पर भी साइन करने की आवश्यकता होती है.
यह भी पढ़े: Business Loan Kaise Liya Jata Hai – बिज़नस के लिए आसानी से लोन कैसे ले
SBI Home Loan Kaise Le Sakte Hain ?
आप सभी जानते ही होंगे की sbi बेंक एक सहकारी बेंक है और यह बेंक सभी को लोन नही देती है, एसबीआई होम लोन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा व्यवसाय या एक अच्छी सरकारी या प्राइवेट नोकरी होना भी जरुरी है,
जिससे आपको लोन लेने में बहुत ही आसानी हो जाती है. एसबीआई से आप घर बेठे भी होम लोन ले सकत है, एसबीआई से होम लोन लेने के लिए आपक sbi की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है.
अगर आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन है तो, उसकी मदद से आप लोन का पेमेंट, पैसे ट्रान्सफर आदि कर सकते है, और आप एसबीआई बेंक जाकर भी अप्लाई कर के ले सकते है,
एसबीआई से लोन आप अपने घर,प्लाट, ख़रीदने और उसकी मरममद करवाने के लिए ले सकते है,
SBI Home Loan Statement Kaise Nikale ?
लोन का स्टेटमेंट हुआ या आपके बेंक अकाउंट का पुरे एक माह से ले कर एक साल तक का स्टेटमेंट आप नेट बेंकिंग के माध्यम से निकल सकते है,
अब आप सोचते होंगे की नेट बेंकिंग क्या होता है, इसका उपयोग कैसे करना है तो आपको बतादे की यह एक सरल तरीका है जो की आप अपने घर या ऑफिस से बेठ कर भी इसका लाभ ले सकते है.
इसका उपयोग करने के लिए आप को ज्यादा कुछ दिमाग लगाने की जरुरत नही है , आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन या कम्पुटर होना जरुरी है.
उसके बाद आपको एसबीआई की ऑफिसियल साईट पर जा कर लॉग इन करना होता है, अब आप इसमें अपना लोग इन id पासवर्ड बनाने के बाद इसका आनंद ले सकते है,
यह भी पढ़े:Old Car Pe Loan Kaise Le – ओल्ड कार पे लोन कैसे मिलता है
SBI Home Loan Ka Interest Rate Kitna Hota Hai ?
अब आपको बतादें की एसबीआई होम लोन का इंटरेस्ट रेट कम ही रहता है अन्य बेंको से क्यूंकि यह एक सहकारी बेंक है, यह आप भी जानते है, और इस बेंक से लोन मिलना बहुत ही बड़ी बात होती है.
एसबीआई होम लोन के ब्याज दर की बात करे तो अधिकतम ब्याज दर 9 से 10 % हो सकती है और नुनतम ब्याज दर 7 % से 8% हो सकती यह बेंक पर और आपके बेंकिंग रिकार्ड्स पर भी निर्भर करता है, और हा एक बात आपको बतादे यह ब्याज दर कभी भी समान नही होती है.
SBI Se Home Loan Lene Ke Liye Kya Document Chahiye
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- पेनकार्ड
- बेंक अकाउंट
- बेंक स्टेटमेंट
- कैंसिल चेक
- घर की रजिस्ट्री/ डॉक्यूमेंट
आज अपने यह जाना की SBI Se Home Loan Kaise Le In Hindi, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे शेयर करे और इस पोस्ट से सम्बंदित कोई प्रश्न हो तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
Leave a Reply