SBI PO कैसे बने, जाने एसबीआइ पीओ बनने के लिए योग्यता,2024

| | 13 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएंगे की SBI PO Kaise Bane और SBI PO Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको SBI PO से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: SBI PO का Exam, SBI PO के लिए Qualification, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

SBI PO Kaise Bane

SBI PO बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं कॉमर्स/ आर्ट्स/ मैथ Stream पास करना होता है. 12वीं करने के बाद आपको B.Sc., B.Com, BA इत्यादि में से किसी भी कोर्स से ग्रेजुएशन Complete करना होगा. इसके बाद SBI PO भर्ती के लिए Online आवेदन करना होता है.

समय-समय पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा SBI PO भर्ती के लिए Notification जारी किया जाता है. जिस समय Notification जारी किया जाता है, तब आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद SBI PO का एग्जाम Qualify करना होता है. यह परीक्षा तीन भागों में आयोजित की जाती है.

इसमें सबसे पहले आपको Preliminary और फिर Mains एग्जाम पास करना होता है. इसके बाद चुने गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू Clear करने के बाद चयनित उम्मीदवारों के लिखित एग्जाम के आधार पर Cut Off जारी किया जाता है.

कट ऑफ Range पास करने वाले Candidates को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सिलेक्शन Letter भेजा जाता है. इसके बाद आपको Training के लिए भेजा जाता है. ट्रेनिंग के बाद आप SBI PO बन जाते है.

SBI PO Ke Liye Qualification

1. SBI PO के लिए कॉमर्स/ आर्ट्स/ मैथ Stream से 12वीं पास होना जरूरी है.

2. B.Sc., B.Com, BA, BE, BCA इत्यादि में किसी भी एक कोर्स से ग्रेजुएशन Complete होना चाहिए.

3. ग्रेजुएशन डिग्री 55% से 60% Marks से पास होना चाहिए.

4. आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है.

5. आपकी उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए.

SBI PO Ka Syllabus

Prelims एग्जाम- Quantitative Aptitude

  • Simplification/ Approximation
  • Profit and Loss
  • Mixtures and Allegations
  • Permutation, Combination and Probability
  • Work and Time
  • Sequence and Series
  • Simple Interest and Compound Interest
  • Surds and Indices
  • Mensuration-Cylinder, Cone, Sphere
  • Time and Distance
  • Data Interpretation
  • Ratio and Proportion
  • Number Systems
  • Percentage

Reasoning 

  • Alphanumeric Series
  • Directions
  • Logical Reasoning
  • Data Sufficiency
  • Ranking and Order
  • Alphabet Test
  • Seating Arrangement
  • Coded Inequalities, Puzzle
  • Syllogism
  • Blood Relations
  • Coding- Decoding
  • Input-Output
  • Tabulation

English 

  • Reading Comprehension
  • Fill in The Blanks
  • Cloze Test
  • Para Jumbles
  • Vocabulary
  • Paragraph Completion
  • Multiple Meaning/error Spotting
  • Sentence Completion
  • Tenses Rules

Mains एग्जाम – Data Analysis and Interpretation

  • Tabular Graph
  • Line Graph
  • Bar Graph
  • Charts and Tables
  • Missing Case Di
  • Radar Graph Caselet
  • Probability
  • Data Sufficiency
  • Let It Case Di
  • Permutation and Combination
  • Pie Charts

Reasoning

  • Verbal Reasoning
  • Syllogism
  • Circular Seating Arrangement
  • Linear Seating Arrangement
  • Double Lineup
  • Scheduling
  • Input Output
  • Blood Relations
  • Directions and Distances
  • Ordering and Ranking
  • Data Sufficiency
  • Coding and Decoding
  • Coding and Decoding
  • Code Inequalities
  • Course of Action
  • Critical Reasoning
  • Analytical Decision Making

General/economy/banking Awareness

  • Current Affairs
  • Financial Awareness
  • General Knowledge
  • Static Awareness
  • Banking Terminologies Knowledge
  • Banking Awareness
  • Principles of Insurance

English Language

  • Reading Comprehension
  • Grammar
  • Verbal Ability
  • Vocabulary
  • Sentence Improvement
  • Word Association Para Jumbles
  • Error Spotting
  • Cloze Test
  • Fill in The Blanks

Computer

  • Internet
  • Memory
  • Keyboard Shortcuts
  • Computer Abbreviation
  • Microsoft Office
  • Computer Hardware
  • Computer Software
  • Computer Fundamentals/terminologies
  • Networking
  • Number System
  • Operation System
  • Basic of Logic Gates
    •  

SBI PO Ke Liye Selection Process

1. Preliminary एग्जाम

Bank Po की सिलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले आपको Preliminary एग्जाम पास करना होता है. इसमें आपसे Quantitative Aptitude, English Language, Reasoning Ability इत्यादि से संबंधी प्रश्न पूछे जाते हैं. यह एग्जाम 100 नंबर का होता है.

2. Mains एग्जाम

Preliminary एग्जाम में चुने गए उम्मीदवारों इसके बाद Mains देना होता है. Mains एग्जाम में कुल पांच पेपर होते है, जो 200 नंबर का होता है. इसमें Reasoning and Computer Aptitude, Data Analysis and Interpretation, General Economy and Banking Awareness, English Language, Letter Writing and Essay, English Language इत्यादि से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं.

3. Group Discussion और इंटरव्यू

Mains एग्जाम पास करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को Group Discussion और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू Clear करने के बाद Written एग्जाम के आधार पर उम्मीदवारों का Cut Off जारी किया जाता है. Cut Off रेंज के तहत पास होने वाले उम्मीदवारों को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा Selection Letter दिया जाता है.

SBI PO Ke Liye Best Book

1. Analytical Reasoning Mk Pandey

2. Banking Awareness- RPH Editorial Board

3. Quantitative Aptitude for Competitive Examinations – R.S Aggarwal

4. A Modern Approach to Verbal and Non-Verbal Reasoning – R. S Aggarwal

5. Objective Question Bank of Computer Awareness for General Competitions –Arihant

6. Word Power Made Easy – Norman Lewis

SBI PO Kya Hota Hai

SBI PO भारतीय स्टेट बैंक शाखा में Probationary Officer का पद होता है जो बैंक कर्मचारियों को Trained करने, ग्राहक की समस्याओं को ठीक करने, लोन संबधित दस्तावेजों की जानकारी इत्यादि देने का काम करता है.

SBI PO का फुल फॉर्म Probationary Officer होता है. यह Bank ग्राहकों को Bank Services की सुविधा देता है जैसे कि, डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड, Check Book, नकद लेनदेन, अकाउंट Update करना, Account Holders को लोन के बारे में जानकारी देना आदि.

SBI PO Ki Salary

SBI PO की सैलरी 41,960 से 52,000 रुपये प्रतिमाह होती है.

SBI PO Ki Age Limit

SBI PO के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए.

SBI PO Ka Full Form

SBI PO का फुल फॉर्म Probationary Officer होता है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट SBI PO Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *