SBI Clerk क्या होता है-SBI Clerk की तैयारी कैसे करें,Salary,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की SBI Clerk Kya Hota Hai और SBI Clerk Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको SBI Clerk बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

SBI Clerk Kya Hota Hai

एसबीआई बैंक जूनियर एसोसिएट पोस्ट के लिए एग्जाम कराती है,फिर उसके बाद देश भर के SBI ब्रांच में एसबीआई क्लर्क की पोस्ट के लिए भर्ती करती है, बैंक क्लर्क का कार्य काउंटर पर बैठकर कस्टमर द्वारा दिए गए काम को करना होता है,जैसे कस्टमर का कैश डिपाजिट करना,कैश विडरों करना,पासबुक मे एंट्री, RTGS NEFT करना चेक जमा करना आदि काम एसबीआई क्लर्क करता है.SBI Clerk की जॉब में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए, इसी के साथ कुछ कैटेगरी के लिए  आरक्षित छूट दी जाती है,जैसे कि OBC को 3 साल की छूट मिलती है,SC/ST को 5 साल की छूट मिलती है.

SBI Clerk Ki Taiyari Kaise Karen

अगर आप SBI Clerk की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर SBI Clerk की तैयारी कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको12Thपास होना होता है.
  • ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए.
  • कंप्यूटर कोर्स आना चाहिए.
  • आप अपने खुद के नोट्स बनाएं.
  • पढ़ने का टाइम निश्चित करें.
  • 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें.
  • किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें.
  • पुराने पेपर को सॉल्व करें.
  • टेस्ट लगाए.
  • अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा अभ्यास करें.
  • किस शब्द को कौन से दिन पढ़ना है उसका निश्चय करे.
  •  मॉक टेस्ट लगाएं.

SBI Clerk Ki Salary Kitni Hai

SBI Clerk की सैलरी सभी बैंकों में अलग-अलग होती है, SBI Clerkकी  बेसिक सैलेरी ₹19900 प्रति माह होती है, इसी के साथ आपको महंगाई भत्ता, विशेष भत्ता,HRA CCA के साथ-साथ चिकित्सा भत्ता भी दिया जाता है, इन सभी को मिलाकर आप की टोटल सैलरी ₹17900  से लेकर ₹47920 प्रति माह होती है.

SBI Clerk Kaise Bane in Hindi

एसबीआई  क्लर्क बनने के लिए सब से पहले आपको SBI के माध्यम से कराये जाने वाली परीक्षा को देना होता है,ऑर उसके बाद आप इस परीक्षा मे पास होकर एसबीआई  क्लर्क बन सकते है.

SBI Clerk Qualification in Hindi

SBI Clerk बनने के लिए क्वालिफिकेशन मेंआपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय से 12th परीक्षा पास की हो, इसी के साथ आपको ग्रेजुएशन किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पास करना होता है,आप अपनी ग्रेजुएशन किसी भी विषय से की हो उसके बाद भी आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.उम्मीदवार को कंप्युटर की जानकारी होनी चाहिए.

SBI Clerk Training Period

SBI Clerk ki ट्रैनिंग पीरियड दो साल का होती है,ट्रेनिंग क्लासरूम मे काम करने का पूरा तरीका सिखाया जाता है। इसके साथ ही 1 साप्ताह का डेवलपमेंटल प्रोग्राम और 6 साप्ताह का क्लासरूम प्रोग्राम उम्मीदवार से भी करवाया जाता है.

SBI Clerk Ka Kya Kaam Hota Hai

बैंक क्लर्क का कार्य काउंटर पर बैठकर कस्टमर द्वारा दिए गए काम को करना होता है,जैसे कस्टमर का कैश डिपॉजिट करना,कैश विडरों करना,पासबुक मे एंट्री, RTGS NEFT करना चेक जमा करना आदि काम एसबीआई क्लर्क करता है,इसके साथ ही आपको कंप्युटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.

SBI Clerk Ka Exam Pattern

एसबीआई क्लर्क की परीक्षा दो चरणों में पूर्ण की जाती है,प्रीलिम्स(Prelims),मेंस(Mains)

Note:- SBI Clerk के इग्ज़ैम मे इंटरव्यू नहीं होता है.यह उम्मीदवार के लिए प्लस पॉइंट होता है,कियूकी बहुत से उम्मीदवार प्रीलिम्स,मेंस मे तो पास हो जाते है पर इंटरव्यू मे रह जाते है.

प्रीलिम्स-

एसबीआई क्लर्क की प्रीलिम्स(Prelims)की परीक्षा मैं 3 सब्जेक्ट होते हैं, इंग्लिश,मैथमेटिक और रिजनिंग इस पेपर में टोटल क्वेश्चन 100 होते हैं,जो कि 100 मार्क्स के होते हैं.इस पेपर के लिए उम्मीदवार को 1 घंटे का समय दिया जाता है.

English मैं आपके लिए 30 क्वेश्चन आते हैं जो कि 30 नवंबर के होते हैं और इन क्वेश्चन को सॉल्व करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है.
Mathematics मैं आपके लिए 35 क्वेश्चन आते हैं जो35 नवंबर के होते हैं,इन क्वेश्चन को सॉल्व करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है.
reasoningमैं आपके लिए 35 क्वेश्चन आते हैं जो कि 35 नवंबर के होते हैं और इन क्वेश्चन को सॉल्व करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है.

मेंस-

मेंस(Mains) मैं 4 सब्जेक्ट होते हैं,General Financial Awareness, General English, Quantitative Aptitude, Reasoning Ability and Computer Aptitude इस पेपर में टोटल क्वेश्चन 190होते हैं जो कि 200 मार्क्स के होते हैं. और इस पेपर के लिए 2घंटे40मिनिट का समय दिया जाता है.

  • General Financial Awareness मैं आपके लिए 50 क्वेश्चन आते हैं जो कि 50 नवंबर के होते हैं और इन क्वेश्चन ऑफ को सॉल्व करने के लिए 35 मिनट का समय दिया जाता है.
  • General English मैं आपके लिए 40 क्वेश्चन आते हैं जो कि 40 नवंबर के होते हैं और इन क्वेश्चन ऑफ को सॉल्व करने के लिए 35 मिनट का समय दिया जाता है.
  • Quantitative Aptitudeमैं आपके लिए 50 क्वेश्चन आते हैं जो कि 50 नवंबर के होते हैं और इन क्वेश्चन ऑफ को सॉल्व करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाता है.
  • Reasoning Ability and Computer Aptitude मैं आपके लिए 50क्वेश्चन आते हैं जो कि 60 नवंबर के होते हैं और इन क्वेश्चन ऑफ को सॉल्व करने के लिए 45मिनट का समय दिया जाता है.

SBI Clerk Ke Liye Qualification

SBI Clerk के लिए ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.

SBI Clerk Me Interview Hota Hai

एसबीआई क्लर्क की जॉब मे Interview नहीं होता है.

SBI Clerk Office Timings

SBI Bank के ऑफिस टाइम सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक.

SBI Clerk Job Timings

SBI bank मे 8 घंटे की जॉब होती है.

SBI Bank Clerk Ki Salary

SBI Bank Clerk की सैलरी 47920 होती है.

SBI Clerk Holidays

बैंक में होलीडेज महीने के 2nd ऑर 4th शनिवार को बंद रहता है इसी के साथ नेशनल हॉलीडे जैसे गणतंत्र दिवस,स्वतंत्रता दिवस गांधी जयंती इन सभी पर बैंकों का हॉलिडे रहता है.

SBI Clerk Mains Time Duration

एसबीआई क्लर्क मे माइंस टाइम डुरैशन 160 मिनिट होती है.

आशा करते हैं की आपको SBI Clerk Kya Hota Hai और SBI Clerk Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *