Sankhyiki Vibhag क्या है, सांख्यिकी विभाग के लिए योग्यता, भर्ती,2024

| | 3 Minutes Read

क्या आप भी Sankhyiki Vibhag से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Sankhyiki Vibhag Kya Hai और Sankhyiki Vibhag Ke Liye Qualification.

इसके साथ ही में आपको Sankhyiki Vibhag से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Sankhyiki Vibhag के कार्य, Sankhyiki Officer की Salary, Sankhyiki Vibhag का मतलब इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Sankhyiki Vibhag Kya Hai

सांख्यिकी विभाग केंद्रीय सरकार का विभाग है यह भारत सरकार का एक भाग है जो भारत में सारे कामों का डाटा एक इकट्ठा रखता है .इस विभाग का काम होता है जनगणना करवाना .यह वह शाखा है जिसमें आंकड़ों का संग्रह, प्रकाशन, वर्गीकरण और उसके गुणों का आकलन किया जाता है.

सांख्यिकी विभाग का देखा जाए तो डाटा के संग्रह का काम करता है डाटा को किस प्रकार से इकट्ठा करना है कहां पर अनुमान लगाना है सांख्यिकी विभाग में डाटा का अध्ययन किया जाता है. सांख्यिकी विभाग भारत की सभ्यता में बहुत बड़ा Roll Play करता है.

प्राचीन काल से सांख्यिकी विभाग का महत्व बहुत ज्यादा है भारत के डाटा रखने के लिए सांख्यिकी विभाग महत्वपूर्ण है.

Sankhyiki Vibhag Me Apply Kaise Kare

सांख्यिकी विभाग में Apply करने के लिए भारत सरकार द्वारा Notification निकाला जाता है. भारत सरकार के अलग-अलग से विभाग हैं जो अपने विभाग के लिए नौकरी निकालता है. इसके लिए अखबार और सांख्यिकी विभाग की Official Website पर नोटिस निकाला जाता है जिसमें जाकर आप अपनी योग्यता के अनुसार भर्ती देख सकते हैं.

सांख्यिकी विभाग में जॉब पाने के लिए आपको सांख्यिकी से मास्टर डिग्री या  ग्रेजुएशन करना पड़ेगा तभी जाकर आप सांख्यिकी के लिए अप्लाई कर पाएंगे और आप की भर्ती हो पाएगी.

Sankhyiki Vibhag Ke Karya

1. देश में सांख्यिकी प्रणाली के सुनिश्चित विकास के लिए Nodal Agency बनाना.

2. भारत सरकार के मंत्रालय और राज्य Bureau of Statistics के संबंध में काम करना.

3. सांख्यिकी के क्षेत्र में Parameters और मानक निर्धारित करना.

4. खाली पद पर नए लोगों की नियुक्ति करना.

5. संख्या की विभाग के विकास के लिए काम करना.

6. संख्या कि विभाग को आगे बढ़ाने के लिए नए-नए प्रयोग करना.

7. भारत सरकार के लिए डाटा का संग्रह करना.

Statistics Officer Kon Hota Hai

सांख्यिकी अधिकारी जिला लेबल का अधिकारी होता है और यूपीएससी के द्वारा सांख्यिकी अधिकारी जो बनते हैं वह कलेक्टर लेवल के अधिकारी होते हैं जिसे सरकार के द्वारा नियुक्ति दी जाती है.

सांख्यिकी अधिकारी का काम होता है उस जिले में जनसंख्या की गणना करना ,जिले से संबंधित सारे Data को इकट्ठा करके उसका Record रखना.

जिले में होने वाले समस्त काम की सूची बनाकर उनका एक डाटा तैयार करना. सांख्यिकी अधिकारी के साथ में 4-5 सहायक अधिकारी होते हैं जो मुख्य सांख्यिकी अधिकारी की सहायता के लिए दिए जाते हैं सांख्यिकी अधिकारी सरकारी अधिकारी होता है.

Statistics Officer Ki Salary

सांख्यिकी अधिकारी की सैलरी ₹35,000 से ₹50,000 तक होती है.

Statistics Department Ka Matlab

सांख्यिकी गणित वह शाखा है जिसमें Data का संग्रहण, वर्गीकरण, प्रदर्शन, उनके गुणों पर लागू होता है. इसमें प्राकृतिक विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सरकार और व्यापार आदि है.

Statistics Department Ke Karya

सांख्यिकी सभ्यता की गति में अंको का योगदान बड़ा ही महत्वपूर्ण है. अंक पद्धति का विकास के लिए भारत को सर्व श्रेष्ठ माना जाता है.

आशा करते हैं आपको Sankhyiki Vibhag Kya Hai और Sankhyiki Vibhag Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Pooja है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में GK, GS और सरकारी विभाग के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभागों और GK Quizzes की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *