RTO Me Job Kaise Paye ? हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है पर सरकारी अधिकारी बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. अगर आप RTO के अधिकारी बनना चाहते हैं , तो आपको इसके लिए भी बहुत मेहनत करनी होगी.
कोई भी नौकरी पाने के लिए, कैंडिडेट के पास संबंधित जॉब की जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अच्छी तरह से तैयारी कर सके.
तो चलिए आज हम जानेंगे की आप RTO Me Job Kaise Paye. आप कैसे आरटीओ अधिकारी बन सकते हैं. इसमें जॉब पाने के लिए आपको क्या क्वालिफिकेशन की जरुरत होती है. इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी की जरुरत पड़ती है. इसकी सिलेक्शन प्रोसेस क्या है.
अगर आपको आरटीओ में जॉब कैसे पाए के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इसको पढने के बाद आपको समझ में आएगा की आप आरटीओ में जॉब कैसे पा सकते है.

Contents
RTO Me Job Kaise Paye ?
आरटीओ का फुल फॉर्म Regional Transport Officer या क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी होता है. इसका मुख्य काम ड्राईवर के डाटाबेस को सँभालने का होता है.
इसमें जॉब करने के लिए आपको कम से कम 10th पास होना जरुरी है. इसके अलावा अगर अप इसमें अच्छी पोस्ट की जॉब पाना चाहते है तो आपको इसके लिए ग्रेजुएशन होना जरुरी है.
इसके बाद आपको इसकी वेकेंसी के लिए अप्लाई करना होता है. वेकेंसी सर्च करने के लिए अप हमारी वेबसाइट को फॉलो करे. इस पर आपको आरटीओ में जॉब के लिए अप्लाई करने की वेकेंसी के बारे में बहुत ही आसानी से पता चल सकेगा. इसके अलावा आपको यहा पर ऑनलाइन फॉर्म की लिंक भी मिल जाती है.
इसके बाद आपको इसकी एग्जाम को देना होता है. एग्जाम को देने के बाद आपको इसमें जॉब मिल जाती है. जिसके बाद आप इसकी जॉब को कर सकते है.
RTO Adhikari Ke Kya Kam Hote Hai
आरटीओ में काम करने के लिए आरटीओ अधिकारी को निचे दिए हुए सारे कम करने पड़ते है.
Driving License
अगर आप एक वाहन चलाते है तो आपको पता होना चाहिए की ड्राइविंग लाइसेंस कितना जरुरी होता है. ड्राइविंग लाइसेंस आपका आरटीओ ऑफिस से ही बनता है. इसमें आपको लोगो का ड्राइविंग लाइसेंस बनाना पढता है.
- Transport में Job कैसे पाए – Courier | Travel | ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी कैसे करें
- Government Teacher कैसे बने | की तैयारी कैसे करे,Salary
- Government Job के लिए क्या करे – 12th के बाद सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी
Vehicle Registration
जब भी कोई व्यक्ति एक नया वाहन खरीदता है, तो उसे कानूनी आधार पर अधिकार प्राप्त करने के लिए वाहन पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। बिना नंबर प्लेट के गाड़ी चलाना गैरकानूनी है. वाहन का पंजीकरण करना आरटीओ के कार्यों में से एक है.
Pollution Test
वाहनों का प्रदूषण स्तर परीक्षण आरटीओ द्वारा किया जाता है। अधिक प्रदूषण का कारण बनने वाले वाहनों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है. इसका काम भी एक आरटीओ के ऑफिसर के द्वारा किया जाता है.
Insurance
आरटीओ द्वारा बीमा कार्य भी किया जाता है. बिमा का कार्य भी आरटीओ ऑफिस के द्वारा किया जाता है.
RTO Positions
आरटीओ में मुख्य 3 तरह के पद होते है:
- Clerical Or Clerk
- (Sub) Assistant Engineer Post
- Judicial post
इन तीनो पोस्ट पर ही लोगो को रखा जाता है और इसके लिए आपको अप्लाई करना होता है.
RTO Job Eligibility
आरटीओ में जॉब करने के लिए आपको निचे दी हुई सभी एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा.
- RTO ऑफिसर बनने के लिए आवेदक का 10 वीं पास होना चाहिए.
- यदि आप इसमें अधिक उच्च पद प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करना होगा.
- महिला और पुरुष दोनों आरटीओ अधिकारी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आरटीओ अधिकारियों के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- OBC उम्मीदवारों के पास उम्र के लिए 3 साल की छूट है और Sc / St के लिए आवेदकों के पास 5 साल की छूट है.
- आपका मानशिक संतुलन सही होना चाहिए.
- आपको ड्राइविंग करने का कम से कम 1 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
इन सब एलिजिबिलिटी को पार करने के बाद ही आपको इसमें जॉब मिलती है.
- Railway Me Job Kaise Paye In Hindi | रेलवे में भर्ती होने की पूरी जानकारी हिंदी में
- NASA में जॉब कैसे पाए – NASA में Scientist कैसे बने
- Airport में Job कैसे पाए, Salary, Post, Job, पूरी जानकारी
RTO Ka Syllabus Kya Hai
आरटीओ में जॉब करने के लिए आपको निचे दिए हुए सिलेबस को पढना पड़ता है.
- General Knowledge
- General State Language
- General English
- General Subject
RTO Selection Process
इसमें जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी एग्जाम को देना जरुरी है. जब आप एग्जाम को पास कर लेते है. तो इसमें आपका फिजिकल टेस्ट होता है. इसमें आपके शरीर की क्षमता के बारे में जाना जाता है.
इसके बाद आपको इसमें मेडिकल टेस्ट देना होता है. मेडिकल टेस्ट में आपके शरीर की खामियों के बारे में जाना जाता है.
इसके बाद आपका इसमें इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू में आपको आरटीओ के बारे में पूछा जाता है. जब आप यह सब क्लियर कर एलते है तो आपको इसमें जॉब पर रख लिए जाता है.
RTO Paper Pattern
आरटीओ की एग्जाम में आपको 2 घंटे का समय मिलता है. इसमें आपको 200 मार्क्स का प्रश्न पत्र को हल करना होता है. इसमें आपको निचे दिए हुए टॉपिक के ऊपर प्रश्न पूछे जाते है.
- National and International Current Events
- History of India Geography
- Economic and Social Development
- Environment and Ecology
- General Science
- English Language
RTO Me Medical Test Kaise Hota Hai
आरटीओ मेडिकल टेस्ट में, आपके घुटने, पैर फ्लैट, अंगूठे में हेलिक्स, हड्डियों में असमानता, पैर धनुषाकार, जोड़ों में कहीं भी असामान्यताएं, छाती नहीं घुसना, उभरी हुई और स्वस्थ मांसपेशियों, उम्मीदवार का अच्छा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, सुनने की क्षमता, आंखें में कलर ब्लाइंडनेस नहीं होनी चाहिए आपकी आंखें सामान्य होनी चाहिए.
अगर आपके यह सब ठीक है तो ही आपको इसमें आगे बढ़ने दिया जाता है. अगर आपको इसमें किसी में भी समस्या है तो आपको इसमें जॉब पर नहीं रखा जाता है.
- Electricity Department क्या है – विद्युत विभाग में वैकेंसी निकली है
- NTPC में Job कैसे पाये – NTPC में जॉब कैसे मिलेगी
RTO Interview
आरटीओ में जब आप मेडिकल और फिजिकल टेस्ट पार कर लेते है तो इसमें इसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है. आपको गुणवत्ता के आधार पर जांचा जाता है और आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें व्यक्ति की मानसिक जांच भी की जाती है. यदि कैंडिडेट इसे पास करता है, तो उसका सिलेक्शन किया जाता है.
इंटरव्यू में आपको इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है की आप इस पद को लेकर कितने गंभीर हैं या इस नौकरी में आपकी कितनी दिलचस्पी है.
RTO Salary In India
आरटीओ में जॉब करने करने पर आपको सैलरी बहुत ही अच्छी मिलती है. इसमें अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग सैलरी मिलती है.
इसमें आपको कम से कम 20,000 रूपए की सैलरी मिलती है जो आगे चल कर 40,000 रूपए तक होती है. सरकारी जॉब करने में आपको इतनी सैलरी मिल जाती है जो की एक प्राइवेट जॉब को करने पर नहीं मिलती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट RTO Me Job Kaise Paye अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. जिससे उनको भी इसके बारे में अच्छे से पता चल सके.
अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
Leave a Reply