RRB NTPC में क्या होता है – RRB NTPC की तैयारी कैसे करें,Salary

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की RRB NTPC Me Kya Hota Hai और RRB NTPC Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको RRB NTPC करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

RRB NTPC Me Kya Hota Hai और RRB NTPC Ki Taiyari Kaise Karen

RRB NTPC Me Kya Hota Hai

आरआरबी एनटीपीसी में क्या होता है: RRB NTPC का फूल फॉर्म Railway Recruitment Board Non Technical Popular Categories होता है. RRB NTP का हिंदी में फुल फॉर्म रेलवे भर्ती बोर्ड गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियाँ होता है.

इस पेपर को देने के लिए उम्मीदवार की Age Limit 18 वर्ष से 33 वर्ष तक होती है.Age में कुछ विशेष छूट दी जाती है जैसे- OBC कैटेगरी के उम्मीदवार को 3 साल,SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी जाती है.

इसमें जनरल कैटेगरी को कोई विशेष छूट नहीं दी जाती है. यह पेपर 2 स्टेज में पूरा होता है और इसमें 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी होती है.1/3 का मतलब अगर आप 3 Question को गलत करेंगे तो आपके एक नंबर काट लिया जाएगा.

RRB NTPC Ki Taiyari Kaise Karen

आरआरबी एनटीपीसी की तैयारी कैसे करें: अगर आप RRB NTPC की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर RRB NTPC की तैयारी कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको 12th क्लास पास होना होगी.
  • 12th क्लास में आप किसी भी विषय का चयन कर सकते हैं
  • कुछ जॉब के लिए Graduation पास होना अनिवार्य है.
  • अपने खुद के शार्ट नोट्स बनाएं.
  • RRB NTPC की तैयारी के लिए अपनी Study करने का टाइम टेबल बनाएं.
  • रोज उसी टाइम टेबल के अकॉर्डिंग पढ़ाई करें.
  • जो सब्जेक्ट आपको कठिन लगता है, उस सब्जेक्ट कि ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें.

RRB NTPC Post and Salary

आरआरबी एनटीपीसी पोस्ट और वेतन: अगर आपने 12th क्लास पास की है तो उसकी जॉब अलग होती है ग्रेजुएशन पास की है तो उसकी जॉब अलग होती है.जिसके बारे मैं आप निचे पढ़ सकते हैं

12th पास करने के बाद मिलने वाली जॉब और सैलरी:-

  1. Commercial cum Ticket Clerk – 21700
  2. Accounts Clerk cum Typist – 19900
  3. Trains Clerk – 19900
  4. Junior Time Keeper – 19900
  5. Junior Clerk cum Typist -19900

ग्रेजुएशन पास करने के बाद मिलने वाली जॉब और सैलरी:-

  1. Commercial Apprentice – 35400
  2. Traffic Assistant – 25500
  3. Station Master – 35400
  4. Senior Commercial cum ticket clerk – 29200
  5. Senior clerk cum typist – 29200
  6. junior Account Assistant cum typist – 29200
  7. Senior Time keeper – 29200
  8. Goods Guard – 29200

RRB NTPC Selection Process in Hindi

आरआरबी एनटीपीसी चयन प्रक्रिया हिंदी में: RRB NTPC की सिलेक्शन प्रोसेस 2 स्टेप में पूरी होती है

CBT- 1  (Computer Basic Test- 1)

  • CBT- 1 के पेपर में 100 question 100 मार्क्स के होते हैं, क्वेश्चन 1 number का होता है, जिनको सॉल्व करने के लिए आपको 90 मिनट दिए जाते हैं
  • General Awareness(सामान्य जागरूकता) मैं से 40 question पूछे जाते हैं
  • Mathematics(गणित) मैं से 30 question पूछे जाते हैं.
  • General Intelligence and Reasoning(जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग) मैं से 30 question पूछे जाते हैं.

Note: अगर आप PWBD कैटेगरी के उम्मीदवार है तो आपको पेपर सॉल्व करने के लिए 30 मिनट एक्स्ट्रा दिए जाते हैं. इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होती है,जब आप CBT- 1 के पेपर को पास कर लेते हैं उसके बाद आपको CBT -2 पेपर को देना होता है.

CBT 2(Computer Basic Test – 2)

  • CBT- 2के पेपर में 120 question 120 मार्क्स के होते हैं, question 1 number का होता है, जिनको सॉल्व करने के लिए आपको 90 मिनट दिए जाते हैं.
  • General Awareness(सामान्य जागरूकता) मैं से 40 question पूछे जाते हैं
  • Mathematics(गणित) मैं से 30 question पूछे जाते हैं.
  • General Intelligence and Reasoning(जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग) मैं से 30 question पूछे जाते हैं.

Note: अगर आप PWBD कैटेगरी के उम्मीदवार है तो आपको पेपर सॉल्व करने के लिए 30 मिनट एक्स्ट्रा दिए जाते हैं. इस पेपर में भी नेगेटिव मार्किंग भी होती है.

RRB NTPC Qualification

आरआरबी एनटीपीसी शैक्षिक योग्यता: RRB NTPC की एग्जाम के लिए आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास होना चाहिए आपने 12th किसकी भी सब्जेक्ट से पास की है,उसके बाद भी आप इन जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.RRB NTPC मैं कुछ पोस्ट के लिए आपको ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.

RRB NTPC Joining Process

आरआरबी एनटीपीसी में शामिल होने की प्रक्रिया: अगर आप RRB NTPC मैं जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले RRB NTPC की परीक्षा को पास करना होगा.

जब आप RRB NTPC की परीक्षा को पास कर लेते हैं उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई होते हैं जिसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट होता है उसके बाद आप की मेरिट लिस्ट आती है.

फिर फाइनल रिजल्ट आता है जब आप फाइनल रिजल्ट में पास हो जाते हैं उसके बाद आपने जिस पोस्ट के लिए अप्लाई किया था उस पोस्ट पर आपको नियुक्त कर दिया जाता है.

FAQs – RRB NTPC

RRB NTPC Full Form

RRB NTPC फुल फॉर्म Railway Recruitment Board, Non Technical Popular Categories होता है.

RRB NTPC Me Kitne Exam Honge

RRB NTPC के एग्जाम में 2 पेपर होते हैं कंप्यूटर बेसिक टेस्ट 1, कंप्यूटर बेसिक टेस्ट 2 होते हैं.

RRB NTPC Educational Qualification

RRB NTPC मैं 10th,12th क्लास पास होना चाहिए इसी के साथ ग्रेजुएशन भी पास होना चाहिए.

RRB NTPC Exam Kaise Hota Hai

RRB NTPC का एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से होता है.

RRB NTPC Exam Kaise Hoga

RRB NTPC का एग्जाम 2 स्टेज CBT- 1, CBT – 2 मैं पूरा होता है.

RRB NTPC Ka Full Form

RRB NTPC का Full Form Railway Recruitment Board Non Technical Popular Categories होता है.

आशा करते हैं की आपको RRB NTPC Me Kya Hota Hai और RRB NTPC Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.