Railway Group D की तैयारी कैसे करें, ग्रुप डी के लिए योग्यता, Salary,2024

| | 11 Minutes Read

क्या आप भी Railway Group D से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगी Railway Group D Ki Taiyari Kaise Kare और Railway Group D Ke Liye Qualification.

इसके साथ ही मैं आपको Railway Group D से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगी जैसे कि Railway Group D में क्या होता है, Railway Group D का Syllabus, Railway Group D कैसे पास करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगी.

Railway Group D Ki Taiyari Kaise Kare

RRB Group D की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको 10th क्लास पास करनी होगी. RRB Group D में कुछ पोस्ट के लिए ITI एवं Graduation भी मांगी जाती है. RRB Group D के लिए आपको Syllabus के बारे में जानकारी होनी चाहिए. आप 10th क्लास के बाद से ही अप्लाई कर सकते हैं, इसलिए इस जॉब में Competition बहुत ज्यादा होता है.

इस जॉब के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी, इसके लिए आपको हर रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई करनी होगी. टाइम-टेबल बनाना होगा जिससे आपका कोई भी टॉपिक छूट ना जाए और Exam में अच्छे नंबर आएं.

हर रोज जो पढ़ा है उसका Revision करें, हफ्ते में एक दिन टेस्ट जरूर लें. इससे आपको यह मालूम चलेगा कि आप की तैयारी कितनी हुई है. RRB Group D के एग्जाम के कुछ समय पहले से रेलवे के पुराने पेपर को Solve करें. इससे आपका Experience बढ़ेगा और आपमें Positive Energy आएगी,

जब आप पढ़ाई करने बैठे तो ध्यान से पूरा Focus करके पढ़ाई करें जिससे आप ज्यादा से ज्यादा टॉपिक Complete कर पाएंगे और कोई भी टॉपिक अधूरा नहीं छूट पाएगा.

Railway Group D Ke Liye Qualification

10वीं पास होना ज़रूरी है.
18 से 33 साल के बीच की उम्र होनी चाहिए.
RRB द्वारा जारी किए भर्ती होती है.

RRB Group D Ka Syllabus

RRB Group D में चार सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं

General Knowledge में से प्रश्न पूछे जाते हैं

  • General Awareness
  • Science & Technology
  • Sanskrit
  • Individual
  • Economics
  • Politics

General Science में 10th क्लास तक के Syllabus मे से Physics, Chemistry और Biology से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Mathematics में Number System, BODMAS, Decimal, Fraction, LCM, HCF, Ratio and Proportion, Percentage, Work and Time, Time and Distance, Simple & Compound Interest, Profit Loss, Algebra, Geometry and Trigonometry, Elementary Numerology, Square & Square Root, etc.से प्रश्न पूछे जाते हैं.

 Reasoning

  • Coding, Decoding
  • Venn Diagram
  • Analogy
  • Alphabetical and Number Series
  • Jumbling
  • Similarities and Differences
  • Classification, Directions
  • Mathematical Operations
  • Presentation by Symbols
  • Statements, Reasoning and
  • Concepts etc.से प्रश्न पूछे जाते हैं.
Railway Group D Kaise Pass Kare

Railway Group D पास करने के लिए आपको Railway Group D का एग्जाम देना होगा, यह एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से होता है यह एग्जाम 4 Step में होता है:

  1. CBT (Computer Based Test)
  2. PFT (Physical Efficiency Test)
  3. Document Verification
  4. Medical Test

Computer Based Test इस पेपर में चार सब्जेक्ट General Knowledge, General Science, Mathematics, Reasoning से प्रश्न पूछे जाते हैं.

  • General Knowledge और Current Affairs मैं से 20 Question पूछे जाते हैं
  • General Science मैं से 25 Question पूछे जाते हैं.
  • Mathematics मैं से 25 Question पूछे जाते हैं.
  • Reasoning मैं से 30 Question पूछे जाते हैं.

इनको Solve करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है, इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होती है.

Physical Efficiency Test

जब आप CBT Test को पास कर लेते हैं, उसके बाद आपको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जिसमें पुरुष उम्मीदवार को 35 किलो का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होती है.

महिला उम्मीदवार को 20 किलो का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होती है.

दौड़:

पुरुष उम्मीदवार को 1 किलोमीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होती है.

महिला उम्मीदवार को 1 किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होती है.

 Document Verification

जब आप CBT Test और Physical Test दोनों को पास कर लेते हैं उसके बाद आपका Document Verification होता है. इसमें आपके सारे Documents जैसे कि मार्कशीट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे इत्यादि Documents Verify किए जाते हैं.

Medical Test

जब आप का Document Verification हो जाता है, फिर आप को मेडिकल के लिए बुलाया जाता है, मेडिकल में आपकी आंखों की और पूरे शरीर की जांच की जाती है. जब आप इस Test में पास हो जाते हैं उसके बाद एक Merit List आती है, जिसमें Selected उम्मीदवारों की नाम होते हैं.

जब आप इन चारों स्टाफ को पास कर लेते हैं और आपका नाम Merit List में आता है. तो आपको रेलवे Group D की जॉब में नियुक्त कर दिया जाता है.

Railway Me Group D Kya Hota Hai

भारतीय रेलवे हर साल कई सारी जॉब निकालती है, जिनमें से कुछ जॉब RRB Group D की भी होती है. यह Exam हर साल Railway Recruitment Board Conduct करवाता है. RRB Group D में कई सारी पोस्ट होती है. जैसे कि: Track Maintainer, Helper, Assistant, रेलवे कोच डिपार्टमेंट, Switchman, Trackman, Gateman, Cabin Man, Leverman, Points Man, Welder, फिटर, Porter आदि.

पोस्ट के लिए RRB Group D के द्वारा यह एग्जाम करवाया जाता है, Group D Minimum Payment के साथ एक Basic जॉब है. इस जॉब में आप को जिस पोस्ट पर युक्त किया जाता है उस Recording से आपको काम किया जाता है.

RRB Group D Negative Marking

RRB Group D के Exam में Negative Marking भी होती है.

रेलवे Group D में लंबाई कितनी लेते हैं

RRB Group D पुरुष उम्मीदवार की Height168 Centimeter और महिला उम्मीदवार की Height 152 Centimeter होनी चाहिए.

Group D Ki Salary Kitni Hai

RRB Group D का Basic Pay ₹18,000 प्रतिमाह दिया जाता है और सैलरी 25400 रुपए प्रति महीने होती है.

RRB Group D Working Hours

RRB Group D मैं 1 दिन में 8 घंटे की जॉब होती है और शनिवार को 5 घंटे की जॉब होती है.

Railway Group D Me Kon Kon Si Post Hoti Hai

Gang Man, Track Man, Points Man, Shunter, Key Man, Welder, Fitter, Porter, Track Maintainer इत्यादि.

Railway Group D Me ITI Jaruri Hai Kya

हां, Railway Group D में नौकरी के लिए ITI होना ज़रूरी है

My Advice: इस Article में मैंने आपको Railway Group D की तैयारी के लिए Tips, Important सवाल के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको Railway Group D Ki Taiyari Kaise Kare और Railway Group D Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *