आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की RRB Group D क्या होता है और RRB Group D की तयारी कैसे करें इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको RRB Group D की तैयारी करना चाहते है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 RRB Group D Kya Hota Hai
- 2 RRB Group D Ki Taiyari Kaise Karen
- 3 RRB Group D Ka Syllabus
- 4 Railway Group D Kaise Pass Kare
- 5 RRB Group D Ki Salary Kitni Hai
- 6 Railway Group D Ke Liye Qualification Kya Chahiye
- 7 FAQs – RRB Group D
- 8 RRB Group D Negative Marking
- 9 रेलवे ग्रुप डी में लंबाई कितनी लेते हैं
- 10 रेलवे ग्रुप डी में कितनी सैलरी मिलती है
- 11 RRB Group D Helpline Number
- 12 RRB Group D Working Hours
RRB Group D Kya Hota Hai
आरआरबी ग्रुप डी क्या होता है: RRB Group D का फूल फॉर्म Railway Recruitment Board Group D होता है,भारतीय रेलवे हर साल कई सारी जॉब निकालती है,जिनमें से कुछ जॉब RRB Group D की भी होती है,
RRB Group D एग्जाम होता है जिसे हर साल Railway Recruitment Board Group D इस एग्जाम को कंडक्टर करवाता है,RRB Group D में कई सारी पोस्ट होती है ,जैसे-ट्रक मेंटेनर, हेल्पर,असिस्टेंट,रेलवे कोच,डिपार्टमेंट,स्विचमैन,ट्रैक मैन, गेटमैन,केबिन मैन,लीवर मैन,प्वॉइंट्स मैन, वेल्डर, फिटर,पोर्टर आदि.पोस्ट के लिए RRB Group D के द्वारा यह एग्जाम करवाया जाता है,
Group D minimum payment के साथ एक Basic जॉब है.इस जॉब मे आप को जिस पोस्ट पर युक्त किया जाता है उस अकॉर्डिंग से आपको काम किया जाता है.
RRB Group D Ki Taiyari Kaise Karen
आरआरबी ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें: अगर आप RRB Group D की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर RRB Group D की तैयारी कर सकते हैं-
- RRB Group D की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10th क्लास पास करनी होगी.RRB Group D मे कुछ पोस्ट के लिए ITI भी मांगी जाती है,कुछ Highest पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन भी मांगी जाती है.
- आपको RRB Group D की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको सिलेबस के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
- RRB Group D की जॉब मे आप10th क्लास के बाद अप्लाई कर सकते हैं,इसलिए इस जॉब में कंपटीशन भी बहुत ज्यादा होता है.
- इस जॉब के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी, इसके लिए आपको हर रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई करनी होगी.
- 5 से 6 घंटे के बीच में किस तरह से पढ़ाई करनी है इसका टाइम टेबल बनाना होगा जिससे आपका कोई भी टॉपिक छुट ना पाए और आप अपने एग्जाम में अच्छे नंबर ला सके.
- हर रोज जो पढ़ा है उसका रिवीजन करें और हफ्ते में एक दिन टेस्ट जरूर ले जिससे आपको यह मालूम चलेगा कि आप की तैयारी कितनी हुई है.
- RRB Group D के एग्जाम में जैसे ही कुछ समय बाकी हो तब आप रेलवे के पुराने पेपर को उठाकर सॉल्व करें जिससे आपका एक्सपीरियंस बढेगा और आप में एक पॉजिटिव एनर्जी आएगी,इससे आपको यह पाता लग जाएगा की आप ने तैयारी कितनी की है.
- जब आप पढ़ाई करने बैठे तो ध्यान से पूरा फोकस करके पढ़ाई करें जिससे आप ज्यादा से ज्यादा टॉपिक को कंप्लीट कर पाएंगे और कोई भी टॉपिक अधूरा नहीं छूट पाएगा.
- RRB NTPC में क्या होता है – RRB NTPC की तैयारी कैसे करें,Salary
- GATE Exam से क्या होता है, की तैयारी कैसे करें, Syllabus, योग्यता
RRB Group D Ka Syllabus
आरआरबी ग्रुप डी का सिलेबस: RRB Group D में चार सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं
General Knowledge मे से प्रश्न पूछे जाते हैं
- General Awareness
- Science & Technology
- Sanskrit
- Individual
- Economics
- Politics
General Science में 10th क्लास तक के Syllabus मे से Physics, Chemistry और Biology से प्रश्न पूछे जाते हैं।
Mathematics में Number System, BODMAS, Decimal, Fraction, LCM, HCF, Ratio and Proportion, Percentage, Work and Time, Time and Distance, Simple & Compound Interest, Profit Loss, Algebra, Geometry and Trigonometry, Elementary Numerology, Square Square Root, etc.से प्रश्न पूछे जाते हैं।
Reasoning
- Coding, Decoding
- Venn Diagram
- Analogy
- Alphabetical and Number Series
- Jumbling
- Similarities and Differences
- Classification, Directions
- Mathematical Operations
- Presentation by Symbols
- Statements, Reasoning and
- Concepts etc.से प्रश्न पूछे जाते हैं.
Railway Group D Kaise Pass Kare
रेलवे ग्रुप डी कैसे पास करे: Railway Group D पास करने के लिए आपको Railway Group D का एग्जाम देना होगा, यह एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से होता है यह एग्जाम 4 step में होता है –
- CBT(Computer Based Test)
- PFT(Physical Efficiency Test)
- Document Verification
- Medical Test
Computer Based Test इस पेपर में चार सब्जेक्ट General Knowledge, General Science, Mathematics, Reasoning से प्रश्न पूछे जाते हैं.
- General Knowledge और current affairs मैं से 20 question पूछे जाते हैं
- General Science मैं से 25 question पूछे जाते हैं.
- Mathematics मैं से 25 question पूछे जाते हैं.
- Reasoning मैं से 30 question पूछे जाते हैं.
इन को सॉल्व करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है,इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होती है.
Physical Efficiency Test
जब आप CBT Test को पास कर लेते हैं,उसके बाद आपको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जिसमें पुरुष उम्मीदवार को 35 किलो का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होती है.
महिला उम्मीदवार को 20 किलो का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होती है.
दौड़:-
पुरुष उम्मीदवार को 1 किलोमीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होती है.
महिला उम्मीदवार को 1 किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होती है.
Document Verification
जब आप CBT Test और Physical Test दोनों को पास कर लेते हैं उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई होते हैं, जिसमें आपके सारे डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र जैसे आदि डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए जाते हैं.
Medical Test
जब आप का डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाता है,फिर आप को मेडिकल के लिए बुलाया जाता है,मेडिकल में आपकी आंखों की और पूरे शरीर की जांच की जाती है,
जब आप इस Testमें पास हो जाते हैं,उसके बाद एक मेरिट लिस्ट आती है,जिसमें सिलेक्टेड उम्मीदवारों की नाम होते हैं,जबआप इन चारों स्टाफ को पास कर लेते हैं और आपका नाम मैरिड लिस्ट में आ जाता है.
तो आपको रेलवे ग्रुप डी की जॉब में नियुक्त कर दिया जाता है.
RRB Group D Ki Salary Kitni Hai
आरआरबी ग्रुप डी की सैलरी कितनी है: RRB Group D की जॉब मे Basic Pay 18,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है,सैलरी ₹22500 से 25400 प्रति महीने होती है
,RRB Group D में काम करने वाले वर्कर को सैलरी केअलावा कई सारे लाभ दिए जाते हैं,जैसे महंगाई भत्ता, मकान किराया,यात्रा फ्री जैसे आदि लाभ दिए जाते हैं.
Railway Group D Ke Liye Qualification Kya Chahiye
रेलवे ग्रुप डी के लिए योग्यता क्या चाहिए: Railway Group D की जॉब के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10th क्लास पास करनी होगी.RRB Group D मे कुछ पोस्ट के लिए ITI भी मांगी जाती है,कुछ हाईएस्ट पोस्ट के लिए Graduation भी मांगी जाती है.
- PGT क्या है- PGT की तैयारी कैसे करें,PGT Full Form,सैलरी,योग्यता
- TGT में क्या होता है- TGT की तैयारी कैसे करें,Salary,Qualification
FAQs – RRB Group D
RRB Group D Negative Marking
RRB Group D के Exam में नेगेटिव मार्किंग भी होती है.
रेलवे ग्रुप डी में लंबाई कितनी लेते हैं
RRB Group D पुरुष उम्मीदवार की हाइट168 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
महिला उम्मीदवार की हाइट152 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
रेलवे ग्रुप डी में कितनी सैलरी मिलती है
RRB Group D की सैलरी 25400 रुपए प्रति महीने होती है.
RRB Group D Helpline Number
रेलवे में सभी स्टेट के हेल्पलाइन नंबर अलग-अलग होते हैं, यह Helpline Number 0755-2746660 भोपाल रेलवे का है.
RRB Group D Working Hours
RRB Group D मैं 1दिन मे 8 घंटे की जॉब होती है,और शनिवार को 5 घंटे की जॉब होती है.
आशा करते हैं की आपको RRB Group D क्या होता है और RRB Group D की तयारी कैसे करें हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply