RPF क्या होता है, आरपीएफ की तैयारी कैसे करें, कार्य, Syllabus,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप भी RPF से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगी RPF Kya Hota Hai और RPF Ki Taiyari Kaise Karen.

इसके साथ ही मैं आपको RPF से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगी जैसे कि: RPF की योग्यता, RPF का काम क्या होता है, RPF का Syllabus, RPF की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगी.

RPF Kya Hota Hai

RPF को हिन्दी में रेलवे सुरक्षा बल कहते है. RPF रेल मंत्रालय के अधीन काम करता है. आरपीएफ की भर्ती रेलवे द्वारा कराई जाती है. RPF का काम Passenger की सुरक्षा करना और रेलवे की Property की सुरक्षा करना होता है. रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ होने पर उसको कंट्रोल करने का काम RPF का होता है.

रेलवे स्टेशन पर कोई आपराधिक घटना हो रही है, तो उसकी जांच करना उसी समय उस अपराधियों को गिरफ्तार करना और कार्यवाही करने का काम भी RPF का होता है.

RPF Ki Taiyari Kaise Karen

आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास पास करनी होगी. इसके बाद आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए.

RPF बनने के लिए आपको एग्जाम के सिलेबस के बारे में अच्छे से जानना चाहिए. RPF एग्जाम की तैयारी के लिए आपको कम से कम 7 से 8 घंटे रोज पढ़ाई करनी होगी. RPF के पुराने पेपर को सॉल्व करके देखें, जिससे आपको यह Knowledge होगी कि Exam किस तरह से आता है.

RPF बनने के लिए आपको Mentally और Physically फिट होना जरूरी है. RPF बनने के लिए आपको फिजिकल की तैयारी करनी होती है. इस जॉब में आपका फिजिकल टेस्ट भी होता है, उस समय आप अच्छे से फिजिकल टेस्ट को पास कर सकते हैं.

RPF Ka Kya Kaam Hota Hai

RPF का काम चोरी, बेईमानी, रेलवे के अवैध कब्जे जैसे से संबंधित अपराधों से निपटना.
रेलवे की छत पर यात्रा करने से रोकना, दलाली, अनधिकृत वेंडिंग, आदि से संबंधित मामलों से निपटना.
Stations पर माल-शेडों और माल-वैगनों की सुरक्षा करना.
दोषियों को गिरफ्तार करना, जाँच पड़ताल करना और अपराधियों के विरूद्ध मुकदमा चलाना.

RPF Ke Liye Qualification

RPF की जॉब के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10th क्लास पास करनी होगी.10th क्लास में आपकी 50% मार्क्स होनी चाहिए, के बारे में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

RPF Ka Syllabus

General AwarenessArithmeticGeneral Intelligence and Reasoning
Current AffairsNumber SystemSimilarities and Difference
Awareness of The Events and Development in SecurityWhole NumberDecision Making
GeographyDecimal and FractionProblem Solving
EconomicsRelationship Between NumbersVisual Memory
Indian ConstitutionPercentage, Ratio, ProportionArithmetical Reasoning
SportsInterest, Profit, and LossCoding Decoding
General Science, Life ScienceDiscount, Time, DistanceRelationship Concept
Environmental IssuesVerbal/ Non-Verbal Series. Etc.
Indian History Art and Culture
RPF Me Hight Kitni Chahiye

RPF में पुरुषों की लम्बाई 165 सेमी और महिलाओं की लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए.

RPF Ki Salary Kitni Hoti Hai

RPF की सैलरी ₹26,000 से ₹32,000 प्रति महीने तक होती है. इसके साथ ही आपको कई सारे भत्ते भी दिए जाते हैं.

आशा करते हैं आपको RPF Kya Hota Hai और RPF Ki Taiyari Kaise Karen पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *