आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Ro Kya Hota Hai और Ro Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको Review Officer की तैयारी करना चाहते है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
Ro Kya Hota Hai
आरओ क्या होता है: RO का फुल फॉर्म Review Officer होता है,RO का हिन्दी मे फुल फॉर्म समीक्षा अधिकारी होता है उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग जैसे सचिवालय लोक सेवा आयोग के कार्यालय में जितने भी question paper या अन्य प्रकार के लेटर आते हैं.
उन सब को एकत्रित करना उन सब का जवाब लिखना उन सबको सही क्रम में दिनांक के अनुसार रखना इन सब कामों के लिए Review Officer को नियुक्त किया जाता है.
Review Officer के एग्जाम को यूपीएससी द्वारा कंडक्ट कराई जाती है जिसमें Review Officer का कार्य मुख्य रूप से पूछे जाने वाले question के answers देना होता है.
अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है आपको किसी भी question का answer देना अच्छी तरीके से आता है तो यह जॉब आपके लिए बहुत अच्छी है जिसमें आपको लोक सेवा में आए हुए question के answers देने के लिए नियुक्त किया जाता है.
Ro Ki Taiyari Kaise Kare
आरओ की तैयारी कैसे करे: अगर आप Review Officer की तैयारी करना चाहते हैं,तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर Review Officer की तैयारी कर सकते हैं-
- RO Officer बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास किसी भी सब्जेक्ट से पास करनी होगी इसके साथ आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation किसी भी सब्जेक्ट से पास करनी होगी.
- अगर आप RO की तैयारी करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले RO के इग्ज़ैम के सिलेबस की पूरी जानकारी होना चाहिए.
- रोज 6 से 7 घंटे में किस तरह से study करनी है इसका time table बनाना होगा जिससे आपकी study अच्छे से कर पायेगे ऑर आपका कोई भी Topic अधूरा ना छूट पायेगा,ऑर आप exam में अच्छे नंबर ला सके.
- डेली जो पढ़ा है उसका week मे रिवीजन करते रहे week में एक दिन टेस्ट जरूर ले जिससे आपको यह समझ आ जाएगा कि आप की तैयारी कितनी हुई है.
- Review Officer के Exam में कुछ समय बाकी हो तब आप Review Officer के पुराने पेपर को उठाकर solve करें जिससे आपका Experience बढेगा.
- आप हर रोज करंट अफेयर, न्यूज़पेपर को पढ़ें जिससे आपको नए और पुराने टॉपिक को क्लियर करने में आसानी होगी आपके डाउट भी क्लियर हो जाएंगे.
Ro Ke Liye Qualification
आरओ के लिए योग्यता: Review Officer बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास किसी भी स्ट्रीम से पास करनी होगी.
उसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से Graduation पास करनी होगी,जब आप Graduation पास कर लेंगे उसके बाद Review Officer की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Ro Ki Age Limit
आरओ की आयु सीमा: Review Officer की जॉब में अप्लाई करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होती है.
कुछ कैटेगरी को आरक्षण के तहत विशेष छूट दी जाती है जैसे आप OBC कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपको आरक्षण के तहत 3 साल की छूट दी जाती है SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार है तो आपको आरक्षण के तहत 5 साल की छूट दी जाती है.
Ro Ki Salary Kitni Hoti Hai
आरओ की सैलरी कितनी होती है: Review Officer की सैलरी ₹40000 से ₹50000 प्रति माह होती है,इसके साथ ही आपको कई सारी लाभ भी दिए जाते हैं कई सारे भत्ते भी दिए जाते हैं.
Ro Paper Pattern
आरओ परीक्षा पात्रता: Review Officer का एग्जाम UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा कराया जाता है, यह एग्जाम 2 स्टेप में पूरा होता है.
- Prelims(प्रीलिम्स)
- Mains(मेंस)
Prelims
- प्रीलिम्स मे 2 पेपर होते है इस पेपर में आप से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं.
- Paper 1 General Studies(सामान्य अध्ययन) इस पेपर में आपसे 140 question पूछे जाते हैं जो 140 number के होते हैं एक question एक number का होता है इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपके पास 2 घंटे का time होता है.
- Paper 2 Hindi (हिन्दी) इस पेपर में आपसे 60 question पूछे जाते हैं जो 60 number के होते हैं एक question एक number का होता है इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपके पास 1 घंटे का time होता है.
Mains
मेंस में 4 पेपर होते हैं, इस पेपर में आपसे ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं.
- General Studies(सामान्य अध्ययन) इस पेपर में आपसे 120 question पूछे जाते हैं जो 120 number के होते हैं एक क्वेश्चन एक नंबर का होता है इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपके पास 2 घंटे का time होता है
- Hindi (हिन्दी )इस पेपर में आपसे 100 question पूछे जाते हैं जो 160 number के होते हैं एक क्वेश्चन एक नंबर का होता है इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपके पास 2 घंटे 30 मिनिट का time होता है.
- Common Words and Hindi Grammar(सामान्य शब्द एवं हिंदी व्याकरण) मे से आपसे 30 question पूछे जाते हैं जो 60 नंबर के होते हैं एक question 2 number का होता है इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपके पास 30 मिनिट का time होता है
- Hindi Essay(हिंदी निबंध) मे से आपसे 120 नंबर के question पूछे जाते हैं,इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपके पास 30 मिनिट का time होता है.
NOTE – Mains एग्जाम में General Studies, General Hindi दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं,Hindi Essay एग्जाम में descriptive question होते हैं जिसमें आपको लिखना होता है.
NOTE – इसमे interview नहीं होता है लेकिन कुछ पोस्ट मे interview भी होता है.
- Lekhpal क्या होता है- Lekhpal की तैयारी कैसे करें,Salary,Syllabus
- CHO की तैयारी कैसे करे, क्या होता है, Elegibility, Salary
- UP-TET क्या होता है- UPTET की तैयारी कैसे करें,Exam,Age,Syllabus
FAQs-RO Officer
Ro Qualification in Hindi
RO Officer बनने के लिए आपको Graduation करनी होगी.
Ro Kaise Bane
RO Officer बनने के लिए आपको UPPSC Exam को पास करना होगा उसके बाद ही आप RO Officer बन सकते है.
Ro Ke Liye Qualification in Hindi
RO Officer बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से पास करनी होगी.
Ro Ka Full Form
RO का फुल फॉर्म Review Officer होता है.
आशा करते हैं की आपको Ro Kya Hota Hai और Ro Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply