रेमडेसिवीर (Remdesivir) Medicine Kya Hai – जाने पूरी जानकारी हिंदी में

Remdesivir Medicine – हाल ही में चीन ने संयुक्त राज्य अमेरिका की एक एंटीवायरल प्रायोगिक दवा रेमडेसिवीर (Remdesivir) पर पेटेंट के लिए आवेदन किया है, यह दवा नॉवेल कोरोना वायरस (nCoV-2019) के इलाज में मदद कर सकती है। गौरतलब है कि रेमडेसिवीर एक प्रायोगिक दवा है और वैश्विक स्तर पर कहीं भी इसका लाइसेंस या अनुमोदन नहीं किया गया है। अभी त्क यह साबित नहीं हो पाया है कि इसका उपयोग सुरक्षित या प्रभावी है या नहीं। ध्यातव्य है कि, रेम्डेसिविर और क्लोरोक्वीन (Chloroquine) में हाल ही में उभरे नोवेल कोरोना वायरस को प्रभावी ढंग से रोकने की क्षमता है। उल्लेखनीय है कि क्लोरोक्वीन एक व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला मलेरिया रोधी और स्व-प्रतिरक्षित रोग की दवा है जो हाल ही में संभावित एंटीवायरल दवा के रूप में प्रकाश में आई।