आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की REET Level-2 Kya Hota Hai और REET Level-2 Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको REET Level-2 बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 REET Level-2 Kya Hota Hai
- 2 REET Level-2 Ki Taiyari Kaise Karen
- 3 REET Level-2 Form Fees
- 4 REET Level-2 Teacher Salary
- 5 REET Level-2 Paper Pattern
- 6 REET Level-2 Ka Syllabus
- 7 Reet Level 2 Qualification
- 8 FAQs – REET Level-2
- 9 Reet Level 2 Ki Salary Kitni Hai
- 10 REET Level-2 Total Marks
- 11 REET Level-2 Eligibility in Hindi
- 12 REET Level-2 Qualifying Marks
REET Level-2 Kya Hota Hai
रीत लेवल-2 क्या होता है:REET का फुल फॉर्म Rajasthan Eligibility Examination for Teacher होता है, REET एक एग्जाम होता है, इस Examination को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा कराया जाता है.
यह Examination State Level का एक Eligibility एग्जाम होता है,यह इग्ज़ैम 2 level मे होता है,level-1,ऑर level-2,इन मे से आज हम REET Level-2 के बारे मे जानेंगे.
जब आप REET Level-2 के एग्जाम देते है ऑर उसको क्लियर भी कर लेते है, उसके बाद आप राजस्थान में निकलने वाली Upper Primary टीचर की जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए Eligible हो जाते हैं,REET Level-2 मे आपको 6th से 8th क्लास तक के बच्चों को पढ़ाना होता हैं.
REET Level-2 Ki Taiyari Kaise Karen
अगर आप REET Level-2 की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर REET Level-2 की तैयारी कर सकते हैं-
- रीत लेवल-2 की तैयारी कैसे करें: अगर आप ग्रेड 3rd मे Upper Primary क्लास टीचर बनना चाहते हैं तो आपको Graduation पास करनी होगी,उसके साथ B.Ed भी पास करनी होगी.
- Upper Primary टीचर बनने के लिए आपको सबसे पहले REET Level 2 एग्जाम के सिलेबस के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए.
- अगरआपके पास BSTC, Graduation, B.ed तीनों डिग्रीआपके पास है तो आप REET के Level-1,Level-2 दोनों एग्जाम को दे सकते हैं.
- इस एग्जाम की तैयारी के लिएआपको कम से कम 7 से 8 घंटे रोज पढ़ाई करनी होगी. REET के Level-2 के पुराने पेपर को सॉल्व करके देखें जिससे आपको यह Knowledge होगी कि एग्जाम किस तरह से आता है.
- इस exam के लिए आपको बहुत अच्छे से तैयारी करनी होगी,कियू की इस जॉब मे आपको Upper Primary क्लास के बच्चों को पढ़ाना होता है,ऑर उन बच्चों का Mind बहुत ही सार्क होता है,जिससे बच्चे के मन मे बहुत सारे क्वेशन आते है,उन के ऐन्सर आपको देने होते है,इसलिए एक टीचर को मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
REET Level-2 Form Fees
रीट लेवल 2 फॉर्म फीस: अगर आप रीट के एग्जाम मैं REET Level-1,REET Level-2 मैं पहली बारअप्लाई करते हैं तो आप की फीस ₹550 लगेगी,उसके बाद अप्लाई करते हैं तो ₹750 फीस देनी होगी.
REET Level-2 Teacher Salary
रीट लेवल-2 शिक्षक वेतन: राजस्थान ग्रेड 3rd टीचर की सैलरी ₹3600 होती है,level-10 के अनुसार ₹30700 सैलरी मिलती है,जिसमें से 10%NPS को काट के दिया जाता है,जिससे आपकी सैलरी₹21330 तक मिलती है.
- REET क्या होता है – REET की तैयारी कैसे करें,Salary,योग्यता
- RRB NTPC में क्या होता है – RRB NTPC की तैयारी कैसे करें,Salary
REET Level-2 Paper Pattern
रीट लेवल-2 पेपर पैटर्न: REET Level-2 के पेपर मे 150 Question होते हैं,जो150 नंबर के होते हैं एक Question एक Number का होता है,इस Paper को सॉल्व करने के लिएआपको150 मिनट दिए जाते हैं,इस पेपर मे 4 सब्जेक्ट होते हैं जिनमें से Question पूछे जाते हैं-
- Child Development and Pedagogy
- Language-1(Hindi, English, Sanskrit, Gujarat, Urdu, Sindhi, Punjabi)
- Language-2(Hindi, English, Sanskrit, Gujarat, Urdu, Sindhi, Punjabi)
- Science and Mathematical or Social Science,इसमें आप जिस सब्जेक्ट से अप्लाई कर रहे हैं,उस सब्जेक्ट से question पूछे जाते हैं.
Note:- REET के एग्जाम को पास करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है,यह सर्टिफिकेट से आप राजस्थान में निकलने वाली प्राइमरी क्लास की टीचर की जॉब के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं.यह सर्टिफिकेट 3 साल के लिए मान्यता प्राप्त(Recognized) होता है,
REET Level-2 Ka Syllabus
रीट लेवल 2 का सिलेबस:REET Level-2 पेपर मे 4 सब्जेक्ट होते हैं जिनमें से question पूछे जाते हैं,जो निम्न प्रकार से होते है:-
Child Development & Pedagogy
- बाल विकास
- सीखने-सिखाने की प्रक्रिया
- सीखने में समस्याएं
- व्यक्तिगत मतभेद
- कार्रवाई पर शोध
- सीखने के लिए प्रेरणा और निहितार्थ
- आकलन का अर्थ और उद्देश्य
- विविध शिक्षार्थियों को समझना
- आनुवंशिकता और पर्यावरण की भूमिका
- सीखने को प्रभावित करने वाले कारक
- सीखने के सिद्धांत और इसके निहितार्थ
- शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
- बच्चे कैसे सीखते और सोचते हैं
- सीखने का अर्थ और अवधारणा और इसकी प्रक्रियाएं
Mathematics and Science, Social Studies, Language 1 and 2
Mathematics का सिलेबस:-
- प्रतिशत
- सतह क्षेत्र और आयतन
- समतल आंकड़े
- समीकरण
- सूचकांकों
- बीजीय व्यंजक
- बल और गति
- समतल आकृतियों का क्षेत्रफल
- आंकड़े
- ग्राफ़
- अनुपात और अनुपात
- रेखाएं और कोण
Science का सिलेबस:-
- सौर प्रणाली
- गर्मी
- रुचि
- प्राणी
- कारकों
- सूक्ष्म जीवों
- मानव शरीर और स्वास्थ्य
- पशु प्रजनन और किशोरावस्था
- प्रकाश और ध्वनि
- रासायनिक पदार्थ
- भारतीय सभ्यता,
- संस्कृति और समाज
- मौर्य और गुप्त साम्राज्य
- भारतीय संविधान और लोकतंत्र
- सरकार: संरचना और कार्य
- उत्तर-गुप्त काल
- मध्यकालीन और आधुनिक काल
- संसाधन और विकास
- भारत का भूगोल और संसाधन
- राजस्थान का भूगोल और संसाधन
- राजस्थान का इतिहास और संस्कृति
- शैक्षणिक मुद्दे 1
- शैक्षणिक मुद्दे 2
- पृथ्वी के मुख्य घटक
Language 1 And 2 का सिलेबस:
- Hindi
- English
- Sanskrit
- Sindhi
- Punjabi
- Gujarati
- Urdu
Reet Level 2 Qualification
रीट लेवल 2 योग्यता:अगर आप upper primary टीचर बनना चाहते हैं,तो उसके लिए आपको level -2 का एग्जाम देना होता है जिसमें आपको ग्रेजुएशन मे 50%से पास करनी होती हैं, इसके बाद आपको B.Ed मैं भी लगभग 50%नंबर से पास करनी होती हैं.जब आप Graduation ऑर B.Ed दोनों पास कर लेते है,उसके बाद आप रीट लेवल-2 कर इग्ज़ैम के लिए अप्लाइ कर सकते है.
- RRB Group D क्या होता है – RRB Group D की तैयारी कैसे करें,Salary
- GATE Exam से क्या होता है, की तैयारी कैसे करें, Syllabus, योग्यता
FAQs – REET Level-2
Reet Level 2 Ki Salary Kitni Hai
REET Level-2 Upper Primary टीचर की एक महीने की सैलरी 21350 रुपये होती है.
REET Level-2 Total Marks
REET Level-2 का पेपर Total 150 मार्क्स का होता हैं.
REET Level-2 Eligibility in Hindi
REET Level-2 के लिए Eligibility मे आपको Graduation +B.Ed पास करनी होगी.
REET Level-2 Qualifying Marks
Reet Level-2 मे लगभग 60% मार्क्स से पास करनी होगी.
आशा करते हैं की आपको REET Level-2 Kya Hota Hai और REET Level-2 Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply