REET Level 2 क्या होता है, रीट लेवल 2 की तैयारी कैसे करें, योग्यता,2024

| | 8 Minutes Read

क्या आप भी REET Level 2 से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा REET Level 2 Kya Hota Hai और REET Level 2 Ki Taiyari Kaise Kare.

इसके साथ ही मैं आपको REET Level 2 से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि REET Level 2 के लिए योग्यता, REET Level 2 का Syllabus, REET Level 2 की सैलरी, REET Level 2 में Marks इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

REET Level 2 Kya Hota Hai

REET एक सरकारी Exam है, इस Examination को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा कराया जाता है. यह Exam State Level पर आयोजित होता है. यह Exam 2 Level में होता है, REET Level-2 का Exam Clear करने के बाद आप राजस्थान में निकलने वाली Upper Primary टीचर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

REET Level-2 पास करने के बाद आपको Class 6th से 8th तक के बच्चों को पढ़ाने का मौका मिलता है.

REET Level 2 Ki Taiyari Kaise Kare

Upper Primary क्लास के Teacher बनने के लिए सबसे पहले आपको Graduation पास करना होगा, उसके बाद आपको B. Ed. पास करना होगा. इसके बाद आपको Reet Level 2 Exam का Exam Pattern को अच्छे से Analyze करना चाहिए.

इस Exam की तैयारी के लिए आपको कम से कम 7 से 8 घंटे रोज पढ़ाई करनी होगी. REET Level-2 के पुराने पेपर को Solve करके देखें, इससे आपको Paper Solve करने में कम Time लगेगा और आप Exam Pattern को भी अच्छे से समझ पाएंगे.

इस Exam के लिए आपको बहुत अच्छे से तैयारी करनी होगी. इस जॉब में आपको Upper Primary क्लास के बच्चों को पढ़ाना होता है. इन बच्चों के मन में बहुत से Questions आते हैं, उस लिए आपको हर तरह का Knowledge और सारे Concepts Clear होने चाहिए.

REET Level 2 Ke Liye Qualification

Upper Primary टीचर के लिए आपको ग्रेजुएशन 50% से पास करनी होती है. इसके बाद आपको B. Ed में भी लगभग 50% नंबर से पास करनी होती हैं.

REET Level-2 Paper Pattern

REET Level-2 के पेपर में 150 Question होते हैं,जो150 नंबर के होते हैं एक Question एक Number का होता है. इस Paper को Solve करने के लिए आपको150 मिनट दिए जाते हैं. इस पेपर में 4 सब्जेक्ट होते हैं जिनमें से Question पूछे जाते हैं

  1. Child Development and Pedagogy
  2. Language-1(Hindi, English, Sanskrit, Gujarat, Urdu, Sindhi, Punjabi)
  3. Language-2(Hindi, English, Sanskrit, Gujarat, Urdu, Sindhi, Punjabi)
  4. Science and Mathematical or Social Science,इसमें आप जिस सब्जेक्ट से अप्लाई कर रहे हैं,उस सब्जेक्ट से question पूछे जाते हैं.

Note: REET के एग्जाम को पास करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, यह सर्टिफिकेट से आप राजस्थान में निकलने वाली Primary Class की Teacher की जॉब के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. यह सर्टिफिकेट 3 साल के लिए मान्यता प्राप्त होता है,

REET Level 2 Ke Liye Eligibility

बीएड पास होना चाहिए.
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना चाहिए.
उम्मीदवारों की आयु कम से कम 17 से 30 वर्ष होनी चाहिए.
उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.

REET Level-2 Ka Syllabus

Child Development & PedagogyMathematics
बाल विकासप्रतिशत
सीखने-सिखाने की प्रक्रियासतह क्षेत्र और आयतन
सीखने में समस्याएंसमतल आंकड़े
व्यक्तिगत मतभेदसमीकरण
कार्रवाई पर शोधसूचकांकों
सीखने के लिए प्रेरणा और जनहितार्थAlgebraic Expression
आकलन का अर्थ और उद्देश्यबल और गति
विविध शिक्षार्थियों को समझनासमतल आकृतियों का क्षेत्रफल
आनुवंशिकता और पर्यावरण की भूमिकाआंकड़े
सीखने को प्रभावित करने वाले कारकग्राफ़
सीखने के सिद्धांत और इसके निहितार्थRatio and Proportion
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009रेखाएं और कोण
बच्चे कैसे सीखते और सोचते हैं
सीखने का अर्थ और अवधारणा और इसकी प्रक्रियाएं
Social StudiesScience Language 1 and 2
भारतीय सभ्यतासौर प्रणालीEnglish
संस्कृति और समाजगर्मीSanskrit
मौर्य और गुप्त साम्राज्यरुचिHindi
भारतीय संविधान और लोकतंत्रप्राणीSindhi
सरकार: संरचना और कार्यकारकोंPunjabi
उत्तर-गुप्त कालसूक्ष्म जीवोंGujarati
मध्यकालीन और आधुनिक कालमानव शरीर और स्वास्थ्यUrdu
संसाधन और विकासपशु प्रजनन और किशोरावस्था
भारत का भूगोल और संसाधनप्रकाश और ध्वनि
राजस्थान का भूगोल और संसाधनरासायनिक पदार्थ
राजस्थान का इतिहास और संस्कृति
शैक्षणिक मुद्दे 1
शैक्षणिक मुद्दे 2
पृथ्वी के मुख्य घटक
Reet Level 2 Ki Salary Kitni Hai

REET Level-2 Upper Primary टीचर की एक महीने की सैलरी 21350 रुपये होती है.

REET Level-2 Total Marks

REET Level-2 का पेपर Total 150 मार्क्स का होता हैं.

REET Level-2 Eligibility in Hindi

REET Level-2 के लिए Eligibility मे आपको Graduation +B.Ed पास करनी होगी.

REET Level-2 Qualifying Marks

Reet Level-2 में लगभग 60% मार्क्स से पास करनी होगी.

REET Level 2 Ka Syllabus

Child Development & Pedagogy, Mathematics and Science, Social Studies, Language 1 and 2

REET Level 2 Me Kon Aate Hai

प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय Diploma के Final Year या Graduation में उत्तीर्ण/ Final Year में होना चाहिए.

My Advice: इस Article में मैंने आपको REET Level 2 का Syllabus, Qualifying Marks, Exam Pattern इत्यादि जैसे Important सवाल के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको REET Level 2 Kya Hota Hai और REET Level 2 Ki Taiyari Kaise Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *