आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की REET Level 1 Kya Hota Hai और REET Level 1 Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको REET Level 1 करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 REET Level 1 Kya Hota Hai
- 2 REET Level 1 Ki Taiyari Kaise Karen
- 3 REET Level 1 Ke Liye Qualification
- 4 REET Level 1st Ka Syllabus Kya Hai
- 5 REET Level 1 Age Limit
- 6 REET Level 1 Ki Salary Kitni Hai
- 7 FAQs-REET Level 1
- 8 REET Level 1st Ke Paper
- 9 REET Level 1 Eligibility in Hindi
- 10 REET Level 1 Kya Hai
- 11 REET Level 1 Ke Kitne Paper Honge
- 12 REET Level 1 Total Marks
- 13 REET Level 1 Negative Marking
- 14 REET Level 1 Passing Marks
- 15 REET Level 1 Yogyata
REET Level 1 Kya Hota Hai
रीत लेवल 1 क्या होता है: REET का फुल फॉर्म Rajasthan Eligibility Examination for Teacher होता है.REET एक एग्जाम होता है.इस Examination को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा कराया जाता है.
यह Examination State Level का एक Eligibility एग्जाम होता है,यह Exam 2 level मे होता है,level-1,ऑर level-2,इन मे से आज हम REET Level-1 के बारे मे जानेंगे.
जब आप REET Level 1 के एग्जाम देते है,ऑर उसको क्लियर कर लेते है,उसके बाद आप राजस्थान में निकलने वाली primary टीचर की जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं,REET Level 1 मे आपको 1st से 5th क्लास तक के बच्चों को पढ़ाना होता हैं.
REET Level 1 Ki Taiyari Kaise Karen
रीत लेवल 1 की तैयारी कैसे करें: अगर आप REET Level 1 की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर REET Level 1की तैयारी कर सकते हैं-
- अगर आप ग्रेड 3rd मे primary क्लास टीचर बनना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation पास करनी होगी,उसके साथ BSTC भी पास करनी होगी.
- primary टीचर बनने के लिए आपको सबसे पहले REET Level 1 एग्जाम के सिलेबस के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए.
- अगर आपके पास BSTC, Graduation, B.Ed तीनों की है तो आप REET के Level-1,Level-2 दोनों exam मे apply कर सकते हैं.
- इस एग्जाम की तैयारी के लिए आपको कम से कम 5 से 6 घंटे रोज study करनी होगी. REET के Level-1 के पुराने पेपर को सॉल्व करके देखें जिससे आपको यह Knowledge होगी कि एग्जाम किस तरह से आता है.
- इस exam के लिए आपको बहुत अच्छे से तैयारी करनी होगी, कियू की इस job मे आपको primary क्लास के बच्चों को पढ़ाना होता है,ऑर उन बच्चों का mind बहुत ही सार्क होता है,जिससे बच्चे के मन मे बहुत सारे question आते है,जिससे आप बच्चों के question के answer दे सकें,इसलिए एक टीचर को मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
REET Level 1 Ke Liye Qualification
रीट लेवल 1 के लिए योग्यता: अगर आप Primary Teacher बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Level-1 का Exam देना होता है जिसमें आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास किसी भी Subject से पास करनी होगी, इस Exam के लिए आपको 12th क्लास में लगभग 50% मार्क्स से पास करनी होती हैं, इसके साथ BSTC भी पास करनी होती हैं. इन सभी को पास करने के बाद आप जॉब में अप्लाई कर सकते हैं.
REET Level 1st Ka Syllabus Kya Hai
रीत लेवल 1 का सिलेबस क्या है: REET Level-1 मैं 150 question होते हैं जो की 150 नंबर के होते हैं एक question एक number का होता है इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपको 150 मिनट दिए जाते हैं इस पेपर पर 5 सब्जेक्ट होते हैं जिनमें से question पूछे जाते हैं
- Child Development and Pedagogy मे से 30 नंबर के 30 क्वेशन पूछे जाते है
- Language-1(Hindi, English, Sanskrit, Gujarat, Urdu, Sindhi, Punjabi)मे से 30 नंबर के 30 क्वेशन पूछे जाते है
- Language-2(Hindi, English, Sanskrit, Gujarat, Urdu, Sindhi, Punjabi)मे से 30 नंबर के 30 क्वेशन पूछे जाते है
- Mathematicsमे से 30 नंबर के 30 क्वेशन पूछे जाते है
- Environmental Studiesमे से 30 नंबर के 30 क्वेशन पूछे जाते है
- REET Level-2 क्या होता है – REET Level-2 की तैयारी कैसे करें
- REET क्या होता है – REET की तैयारी कैसे करें,Salary,योग्यता
Child Development and Pedagogy
- बाल विकास
- सीखने-सिखाने की प्रक्रिया
- सीखने के लिए प्रेरणा और निहितार्थ
- सीखने में समस्याएं
- व्यक्तिगत मतभेद
- कार्रवाई पर शोध
- आकलन का अर्थ और उद्देश्य
- विविध शिक्षार्थियों को समझना
- सीखने को प्रभावित करने वाले कारक
- सीखने के सिद्धांत और इसके निहितार्थ
- शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
- बच्चे कैसे सीखते और सोचते हैं
- सीखने का अर्थ,और इसकी प्रक्रियाएं
- आनुवंशिकता और पर्यावरण की भूमिका
Mathematics
- एक करोड़ तक की पूर्ण संख्याएं,स्थानीय मान, तुलना, गणितीय मूल्य संक्रियाएं -जोड़, बाकी गुणा भाग; भारतीय मुद्रा.
- भिन्न की अवधारणा , उचित भिन्न ने, समान हर वाली भिननों की तुलना मिश्रा भिन्न असमान हर बाली उचित भिन्नो की तुलना,भिन्नो की जोड़ बाकी अभाज्य एवं संयुक्त संख्याएं, अभाज्य गुणनखंड,लघुतम समापवर्त्य महत्तम समापवर्तक.
- ऐकिक नियम, औषध, लाभ-हानी, सरल ब्याज.
- समतल व वक्रतल, समतल व ठोस ज्यामितीय आकृतियां समतल ज्यामितिय आकृतियों की विशेषताएं बिंदु, रेखा, किरण, रेखाखंड कोण एवं उनके प्रकार.
- गणित की प्रकृति एवं तर्कशक्ति, पाठ्यक्रम में गणित की महता, गणित की भाषा, समुदायिक गणित, आंकड़ों का प्रबंध.
- औपचारिक एवं अनौपचारिक विधियां द्वारा मूल्यांकन, शिक्षण की समस्या त्रुटि विश्लेषण एवं शिक्षण एवं अधिगम से संबंधित निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण.
Language-1,Language-2
REET Level 1के exam में भाषा 1 से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी तरह Language पेपर 2 से दोनों स्तरों पर 30 प्रश्न होंगे.
- संस्कृत(Sanskrit)
उर्दू(Urdu) - सिंधी(Sindhi)
- पंजाबी(Punjabi)
- गुजराती(Gujarati)
- अंग्रेज़ी(English)
हिन्दी(Hindi)
Environmental Studies
- परिवार
- वस्त्र एवं आवास
- व्यवसाय
- सार्वजनिक स्थल एवं संस्थाएं
- हमारी सभ्यता संस्कृति संस्कृति
- परिवहन और संचना
- अपने शरीर की देखभाल
- सजीव जगत
- जल
- हमारी पृथ्वी व अंतरिक्ष
- पर्वतारोहण
- पर्यावरण अध्ययन के क्षेत्र एवं संकल्पना
- पर्यावरण शिक्षा शास्त्र
REET Level 1 Age Limit
REET Level 1 के एग्जाम के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 18 वर्ष से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
REET Level 1 Ki Salary Kitni Hai
REET Level 1 की सैलरी कितनी होती है: राजस्थान ग्रेड 3rd टीचर की सैलरी ₹3600 होती है, लेवल 10 के अनुसार ₹30700 सैलरी मिलती है जिसमें से 10% NPS काट के ₹22330 सैलरी दी जाती है.
- Forest Guard की तैयारी कैसे करें, Physical Test, दौड़, Job
- Government Teacher कैसे बने | की तैयारी कैसे करे,Salary
FAQs-REET Level 1
REET Level 1st Ke Paper
REET Level 1 का एग्जाम ऑफलाइन होता है.इस पेपर में 5 सब्जेक्ट होते हैं जिनमें से question पूछे जाते हैं.
REET Level 1 Eligibility in Hindi
REET Level 1 के एग्जाम मैं Level-1 के लिए आपको 12+BSTC पास करनी होगी.
REET Level 1 Kya Hai
REET Level 1 एक एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है जिसे पास करने के बाद आप राजस्थान में निकलने वाली प्रायमरी टीचर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
REET Level 1 Ke Kitne Paper Honge
REET Level 1 मे 1 Paper होता है.
REET Level 1 Total Marks
REET Level 1 का पेपर Total 150 मार्क्स का होता हैं.
REET Level 1 Negative Marking
REET Level 1मे Negative Marking नहीं होती है .
REET Level 1 Passing Marks
REET Level 1 एग्जाम के Level 1 मे लगभग 60% नंबर से पास होना चाहिए.
REET Level 1 Yogyata
REET Level 1 के एग्जाम मैं Level1 के लिए आपको 12+BSTC पास करनी होगी.
आशा करते हैं की आपको REET Level 1 Kya Hota Hai और REET Level 1 Ki Taiyari Kaise Karen पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply