REET Level 1 क्या होता है, रीट लेवल 1 कि तैयारी कैसे करें, योग्यता,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी REET Level 1 से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा REET Level 1 Kya Hota Hai और REET Level 1 Ki Taiyari Kaise Kare.

इसके साथ ही मैं आपको REET Level 1 से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: REET Level 1 के लिए योग्यता, REET Level 1 का Syllabus, REET Level 1 की Age Limit, REET Level 1 के कितने Paper होंगे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

REET Level 1 Kya Hota Hai

REET एक सरकारी होता है जिसे राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कराया जाता है. यह Examination State Level का एक Eligibility एग्जाम होता है. जब आप REET Level 1 के एग्जाम देते हैं, तो आप राजस्थान में Primary टीचर की जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं.

REET Level 1 में आपको 1st से 5th क्लास तक के बच्चों को पढ़ाना होता है.

REET Level 1 Ki Taiyari Kaise Kare

ग्रेड 3rd में Primary क्लास के टीचर बनने केलिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation पास करनी होगी. उसके साथ BSTC भी पास करनी होगी. इसके लिए आपको सबसे पहले REET Level 1 एग्जाम के सिलेबस के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

इस एग्जाम की तैयारी के लिए आपको कम से कम 5 से 6 घंटे रोज Study करनी होगी. REET के Level-1 के पुराने पेपर को सॉल्व करके देखें जिससे आपको यह Knowledge होगी कि एग्जाम किस तरह से आता है. इस Exam के लिए आपको बहुत अच्छे से तैयारी करनी होगी.

इस Job से आपको Primary क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए दिया जाता है. उन बच्चों का Mind बहुत ही Sharp होता है, जिससे बच्चे के मन मे बहुत सारे Question आते हैं. आप बच्चों के Question के Answer दे सकें, इसलिए एक टीचर को मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

अगर आपके पास BSTC, Graduation एवं B.Ed. की Degree है तो आप REET Level-1 एवं Level-2 दोनों में Apply कर सकते हैं.

REET Level 1 Ke Liye Qualification

आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास किसी भी Subject से पास करनी होगी.

इस Exam के लिए आपको 12th क्लास में लगभग 50% मार्क्स से पास करना होता है.

इसके साथ ही BSTC भी पास करना होता है.

REET Level 1 Mains Syllabus
  • Child Development and Pedagogy मे से 30 नंबर के 30 क्वेश्चन पूछे जाते है.
  • Language-1(Hindi, English, Sanskrit, Gujarat, Urdu, Sindhi, Punjabi)में से 30 नंबर के 30 क्वेश्चन पूछे जाते है.
  • Language-2(Hindi, English, Sanskrit, Gujarat, Urdu, Sindhi, Punjabi)में से 30 नंबर के 30 क्वेश्चन पूछे जाते है.
  • Mathematics मे से 30 नंबर के 30 क्वेश्चन पूछे जाते हैं.
  • Environmental Studies में से 30 नंबर के 30 क्वेश्चन पूछे जाते हैं.
REET Level 1st Ke Paper

REET Level 1 का Exam Offline होता है. इस Paper में 5 Subject होते हैं. जिनमें से Question पूछे जाते हैं.

REET Level 1 Eligibility in Hindi

REET Level 1 के एग्जाम मैं Level-1 के लिए आपको 12+BSTC पास करनी होगी.

REET Level 1 Kya Hai

REET Level 1 एक Eligibility Test होता है जिसे पास करने के बाद आप राजस्थान में निकलने वाली Primary Teacher की जॉब के लिए Apply कर सकते हैं.

REET Level 1 Ke Kitne Paper Honge

REET Level 1 में 1 Paper होता है.

REET Level 1 Total Marks

REET Level 1 का पेपर Total 150 Marks का होता हैं.

REET Level 1 Negative Marking

REET Level 1 में  Negative Marking नहीं होती है .

REET Level 1 Passing Marks

REET Level 1 Exam में लगभग 60% नंबर से पास होना चाहिए.

REET Level 1 Yogyata

REET Level 1 के Exam में आपको 12+BSTC पास करनी होगी.

REET Level 1 Age Limit

REET Level 1 के एग्जाम के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 18 वर्ष से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

REET Level 1 Ki Salary Kitni Hai

राजस्थान ग्रेड 3rd Teacher की सैलरी ₹3,600 होती है, Level 10 के अनुसार ₹30,700 सैलरी मिलती है.

आशा करते हैं आपको REET Level 1 Kya Hota Hai और REET Level 1 Ki Taiyari Kaise Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *