RBI की तैयारी कैसे करने, आरबीआई में Job कैसे पाए, योग्यता,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी RBI से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा RBI Ki Taiyari Kaise Kare और RBI Me Job Kaise Paye.

इसके साथ ही मैं आपको RBI से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि RBI का काम क्या होता है, RBI का Exam कैसे होता है, RBI में कौन-कौन सी Post होती है, RBI का Syllabus इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

RBI Ki Taiyari Kaise Kare

सबसे पहले RBI की भर्ती प्रक्रिया को समझें. आपको परीक्षा का Pattern, Syllabus और अन्य जुड़ी जानकारी पता होना जरूरी है. उचित शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए किसी अच्छे Coaching संस्था को चुनें. यह आपकी तैयारी में मदद करता है.

समय का सही तरीके से प्रबंधन करना भी महत्वपूर्ण है. एक नियमित दिनचर्या बनाएं जिसमें पढ़ाई, अभ्यास, Exercise इत्यादि का भरपूर समय हो. नियमित रूप से Mock परीक्षण दें, यह आपकी परीक्षा की तैयारी को मजबूत बनाता है.

RBI की तैयारी में समर्पण और संघटन आवश्यक है. अपने लक्ष्य के प्रति पूरी भरपूर विश्वास दिखाना होगा. तैयारी के दौरान स्वस्थ जीवनशैली अपनाना महत्वपूर्ण है. योग, व्यायाम और सही आहार का सेवन करना आपको बढ़ावा देगा.

समय-समय पर मनोरंजन करना भी आवश्यक है. यह आपके तनाव को कम करता है और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारता है. इन सब सूचनाओं का पालन करके आप RBI की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

RBI Me Job Kaise Paye

RBI में Job के लिए आप इनकी Official Website पर जाकर Apply कर सकते हैं. इसके बाद इनके द्वारा आयोजित Exam को पास करना होगा. Exam पास करने के बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है. इसको Clear करने के बाद आपको Training के लिए चयनित किया जाता है.

Training पूरी होने के बाद आपने RBI में जिस Vacancy के लिए Apply किया है, उसके लिए नियुक्त कर दिया जाता है.

RBI Me Job Ke Liye Qualification

RBI Grade B के लिए आपको Post Graduation में 60% अंक लाना आवश्यकता है. इसके अलावा Job के लिए आपको किसी एक Field में Graduate होना अनिवार्य है.

RBI Ka Exam Kaise Hota Hai

RBI की परीक्षा 3 चरणों में होती है. 1st में प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान, अंकगणित, सामान्य हिंदी/ अंग्रेजी इत्यादि के प्रश्न, 2nd चरण में अंकगणित, राजभाषा, सामान्य अंग्रेजी और Neutral Banking के प्रश्न और 3rd चरण में चयनित उम्मीदवारों का Interview होता है.

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा Online Mode से होती है. इन परीक्षाओं की भाषा आवश्यकता अनुसार हिंदी/ अंग्रेजी हो सकती है.

RBI Me Kon Kon Si Post Hoti Hai

RBI Grade B में Officer, Junior Engineer, Assistant, Support Staff, Assistant Manager, Manager, Assistant General Manager, Deputy General Manager, General Manager, Chief General Manager, Principal Chief General Manager, Executive Director इत्यादि Post होती है.

RBI Ka Syllabus in Hindi
  • RBI का लिए Syllabus
  • आर्थिक और सामाजिक मुद्दे
  • अंग्रेजी लेखन कौशल
  • सामान्य जागरूकता
  • वित्त
  • प्रबंध
  • सामयिकी
  • भारतीय अर्थव्यवस्था और संबंधित विषय
  • Micro और Macro Economics
RBI Ka Pura Naam

RBI का Full Form Reserve Bank of India (भारतीय रिजर्व बैंक) हैं.

RBI Ke Pahle Governor Kaun The

Sir Osborne Smith RBI के पहले गवर्नर थे.

RBI Helpline Number

RBI का Helpline Number +91-11-23325225 हैं.

RBI Ki Sthapna Kab Hui Thí

RBI की स्थापना 1 अप्रैल 1935, को कोलकाता मैं हुई थी

RBI Ka Mukhyalay Kahan Hai

रिजर्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय शुरू में कोलकाता किया गया था, लेकिन 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया था.

RBI Ki Sthapna Kab Hui

RBI की स्थापना 1 अप्रैल 1935, को कोलकाता में हुई थी.

My Advice: इस Article में मैंने आपको RBI का मुख्यालय, स्थापना, पहले Governer इत्यादि जैसे Important सवाल के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको RBI Ki Taiyari Kaise Kare और RBI Me Job Kaise Paye पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *