RAS की तैयारी कैसे करें, आरएएस के लिए योग्यता, Syllabus, Books,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप भी RAS बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा RAS Ki Taiyari Kaise Kare और RAS Ke Liye Yogyata.

इसके साथ ही मैं आपको RAS से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि RAS का Syllabus, RAS के लिए Best Book, RAS के लिए Age Limit इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

RAS Ki Taiyari Kaise Kare

RAS बनने के लिए आपको Study Planning करनी होगी. जहाँ रोज़ 6 से 8 घंटे पढ़ाई करने के लिए आपको Ras के सिलेबस के अनुसार ही अपना Timetable बनाना होगा. Ras एग्जाम की अच्छी तैयारी के लिए इसके Previous और Last Year के Question पेपर को Solve करके देखें. इससे आपको अपनी तैयारी के बारे में पता चलेगा साथ ही आप किस विषय में कमजोर है इसके बारे में जान पाएंगे.

आप अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए Mock Test भी दे और सिलेबस रिवाईज करते रहे. इससे आपको RAS के एग्जाम की Preparation करने में मदद मिलेगी.

RAS (राजस्थान Administrative सर्विस) का एग्जाम है. इसलिए आप राजस्थान की GK और Current Affairs के बारे में भी जरूर पढ़ें.

RAS Ke Liye Yogyata

Student की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लोगों को इसमें कुछ छूट मिल जाती है. आपने कक्षा 12वीं कम से कम 33 से 35 प्रति शत में पास की हो. इसके साथ ही अपने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी एस UG ग्रेजुएशन की डिग्री की हो. अगर आपके पास यह Qualification है तो आप RAS एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है.

RAS Ka Exam Kaise Hota Hai

RAS के लिए आपको Rajasthan Public Service Commission (RPSC) द्वारा आयोजित RAS Exam देना होगा. यह एग्जाम 200 अंकों का होता है. इसमें तीन चरण होते है, Prelims, mains और Interview. जहाँ prelims में दो प्रकार की परीक्षा होती है. General Studies and General Ability.

इनको पास करने के बाद आपको Mains का एग्जाम देना होगा है. इन सब में पास हो जाने के बाद आपका इंटरव्यू होगा जिसके पश्चात् ही आप RAS ऑफिस बन पाएंगे.

RAS Ka Syllabus
  • विज्ञान और तकनीक
  • भारत का इतिहास
  • राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा और विरासत
  • भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, और शासन
  • राजस्थान की राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था
  • राजस्थान का भूगोल
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • तर्क और मानसिक क्षमता
  • भारत का विश्व और भूगोल
  • राजस्थान की राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था
  • वर्तमान घटनाएं

RAS Ki Taiyari Ke Liye Best Book

  • आधुनिक भारत का इतिहास – राजीव अहीर.
  • आज़ादी के लिए भारत का संघर्ष और आज़ादी के बाद से भारत – विपिन चंद्र.
  • कला और संस्कृति के लिए इग्नू सामग्री.
  • विश्व इतिहास – नॉर्मन लोव.
  • आरबीडी राजस्थान इतिहास, कला और संस्कृति.

RAS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai

राजस्थान प्रशासनिक सेवाराजस्थान पुलिस सेवा
राजस्थान लेखा सेवाराजस्थान सहकारी सेवा
राजस्थान नियोजन सेवाकारागार सेवा
उद्योग सेवाराज्य बीमा सेवा
वाणिज्यिक कर सेवापर्यटन सेवा
तहसीलदार सेवाखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा
देवस्थान सेवाग्रामीण विकास सेवा
महिला विकास सेवाश्रम कल्याण सेवा
आबकारी सेवा

RAS Ki Salary Kitni Hoti Hai

RPSC (RAS) अधिकारियों का वेतन ₹61,000 से ₹66,000 तक होता है. वेतन के साथ, चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं.

RAS Ke Liye Age Limit

RAS के उम्मीदवारों उम्र 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए. जिसमें आरक्षित वर्ग के लोगों को कुछ वर्ष आयु की छूट मिलती है.

RAS Ki Training Kaha Hoti Hai

RAS कि Training जयपुर के हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्था में होती है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको RAS का Syllabus, इसके परीक्षा लेने का तरीका इत्यादि जैसे जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको RAS Ki Taiyari Kaise Kare और RAS Ke Liye Yogyata पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *