RAS क्या क्या है- RAS की तैयारी कैसे करें,RAS की Salary|Full Form

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की RAS Kya Hai और RAS Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की RAS का full form क्या है और RAS की Salary क्या है.

अगर आपको RAS clear करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहिए और आपके पास क्या Qualification होनी चाहिए हम इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

RAS Kya Hai और RAS Ki Taiyari Kaise Karen

RAS Kya Hai

RAS का पूरा नाम राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस होता हैं और यह पोस्ट सिविलियन पोस्ट के अंदर आती है यह Post IAS की पोस्ट के बाद आती है IAS Officer के मुक़ाबले में RAS Officer के पास कुछ ज्यादा पॉवर होती हैं.

RAS की भर्ती RPSC (Rajasthan Public Service Commission) कराता है RAS पोस्ट को स्टेट लेवल की सबसे बड़ी पोस्ट मानी जाती है.

एक RAS Officer के ऊपर बहोत सारी जिमेदारी होती हैं और इस पोस्ट की Salary भी काफी ज्यादा होती है RAS की भर्ती साल में एक ही बार निकली जाती हैं जिसमें काफी सारे चरणों में Candidates का चयन होता है.

RAS Exam Kya Hota Hai

RAS राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, यह exam राज्य स्तर पर आयोजित किया जाने वाली सबसे प्रमुख एवं सबसे बड़ी पोस्ट होती है RAS के exam को RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रति वर्ष आयोजीत कराया जाता है जिसके द्वारा लाखो युवाओं को रोजगार मिलता हैं.

RAS Ki Taiyari Kaise Karen

आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर RAS की तैयारी सकते हैं

  • RPSC RAS के परीक्षा Pattern की जानकारी प्राप्त कर उससे तैयारी करें.
  • time table बना कर पढाई करें.
  • RPSC RAS के syllabus का पुरा अधयन करें.
  • मॉक टेस्ट देते रहें और रिवीजन करते रहें.
  • रोजाना कम से कम 5-6 घंटे की पढाई करे.
  • स्वस्थ रहे कम से कम 8 घंटे की भरपूर नींद लें.
  • पढाई के प्रेसर को अपने ऊपर हाबी ना होने दे.
  • मन में शांति बनाए रखें और निरंतर पढाई करते रहे.

RAS Ki Salary Kitni Hoti Hai

अगर हम RAS पोस्ट की salary की बात करें तो इसमें आपको 7th pay commission के आधार पर आपको हर महीने कम से कम आपको 16000 हजार से लेकर 40000 हजार रुपय तक की सैलरी दी जाती है और grade pay के तौर पर आपको क़रीब 5400 रुपय प्रति महीने मिल जाते हैं.

इसके साथ ही आपको government की तरफ से काफी ज्यादा सुभिधाए मिलती है आपको government की तरफ से रहने के लिए आवास तथा फ्री बिजली और सरकारी वाहन फ्री टेलीफोन, फ्री इंटरनेट, फ्री पट्रोल और अगर आप किसी सरकारी काम से बाहार जाते हैं तो उसका पुरा खर्च सरकार उठाती हैं

RAS Ke Liye Best Books in Hindi
  • आधुनिक भारत का इतिहास – राजीव अहीर।
  • आजादी के लिए भारत का संघर्ष और आजादी के बाद से भारत – बिपन चंद्र।
  • कला और संस्कृति के लिए इग्नू सामग्री।
  • विश्व इतिहास – नॉर्मन लोव।
  • आरबीडी राजस्थान इतिहास, कला और संस्कृति।
RAS Ke Liye Subject
  • विज्ञान और तकनीक
  • भारत का इतिहास
  • राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा और विरासत
  • भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, और शासन
  • राजस्थान की राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था
  • राजस्थान का भूगोल
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • तर्क और मानसिक क्षमता
  • भारत का विश्व और भूगोल
  • राजस्थान की राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था
  • वर्तमान घटनाएं

RAS Ke Liye Qualification

RAS बनने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होना चाहिए जैसे:

  • आपकी उम्र 21-40 वर्ष होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग के लोगो को इसमे कुछ छुट मिल जाती है.
  • आपका 12th पास होना जरुरी है.
  • उसके बाद आपको अच्छे marks से ग्रेजुएशन पास करना होगा.
  • इसके बाद आप RAS के लिए apply कर सकते हैं.

Ras Ka Exam Pattern

RAS के exam को 3 चरणों में लिया जाता है इस exam को भारत के सबसे कठिन exams में से एक माना जाता है यह exam पोस्ट स्टेट लेवल की होती है

  • ( Preliminary Exam )
  • (Main Exam )
  • ( Interview )

Preliminary Exam ( प्रारम्भिक परीक्षा  )

RAS बनने के लिए आपको सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा देनी होगी जिसमे आपसे कुछ basic और कुछ हाई level के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके सही उत्तर देकर आपको पास होना होता है.

(Main Exam ) मुख्य परीक्षा

जब आप Preliminary Exam को पास कर लेते हैं, उसके बाद आपका Main Exam होता है अगर आप इस exam को पास कर लेते हैं तो आपका selection interview के लिए किया जाता है.

( Interview ) साक्षात्कार

जब आप (Main Exam ) मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आपको Interview के लिए बुलाया जाता है.

अगर आप Interview में पास हो जाते हैं, इसके बाद आप RAS बनने के काबिल हो जाते हैं और आपको RAS के पद पर तैयारी के लिए भर्ती कर लिया जाता है.

RAS – FAQs

RAS Officer Full Form

RAS Full Form (Rajasthan Administrative Service) राजस्थान प्रशासनिक सेवा होता है.

RAS Ke Liye Age Limit

अगर आप RAS बनना चाहते हैं, तो आपकी उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष में होनी चाहिए तभी आप इस पोस्ट के लिए Apply कर सकते हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के लोगों को इसमे कुछ छुट मिल जाती है.

RAS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai

यह पोस्ट सिविलियन पोस्ट के अंदर आती है. RAS का पूरा नाम राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस होता है. IAS Officer की पोस्ट के बाद RAS Officer की पोस्ट आती है. IAS Officer के मुक़ाबले में RAS Officer ज्यादा Powerful होता है.

Ras Job Full Form

Ras (Rajasthan Administrative Services)

RPSC RAS salary

RPSC RAS अधिकारियों का इन-हैंड वेतन INR 61,000 से 66,000 है। वेतन के साथ, चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं

आशा करते हैं की आपको RAS Kya Hai और RAS Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी. अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *