आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Railway Group D Kya Hai और Railway Group D Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको Railway Group D करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 Railway Group D Kya Hai
- 2 Railway Group D Ki Taiyari Kaise Kare
- 3 Railway Group D Me Kitne Paper Honge
- 4 Railway Group D Ki Salary Kitni Hai
- 5 Railway Group D jobs list
- 6 Railway Group D Me Kya Kaam Hota Hai
- 7 Railway Group D – FAQs
- 8 Railway Group D Negative Marking
- 9 Railway Group D Job Age Limit
- 10 Railway Group D Ke Liye Qualification Kya Chahiye
- 11 Railway Group D Physical Eligibility
- 12 Railway Group D Height
- 13 Railway Group D Book List
Railway Group D Kya Hai
Railway Group D एक रेल्वे बेसिक जॉब होती है,Railway Group D की जॉब मैं पटरियों,रेलवे कोच,डिपार्टमेंट,स्टोर आदि देखभाल करना होता है
Railway Group D की जॉब मे सैलरी के साथ बोनस भी मिलता है|मकान किराया भत्ता,माइलेज भत्ता,परिवहन भत्ता जैसे भत्ते मिलते हैं,रेल्वे की परीक्षा दो रूपों में होती है|लिखित और फिजिकल|लिखित परीक्षा में माइनस मार्किंग होती है|
रेल्वे ग्रुप D की जॉब बहुत ही जिम्मेदारी की जॉब होती है, क्योंकि रेल्वे में से हजारों यात्री रोज यात्रा करते हैं उनकी सुरक्षा का दायित्व भी रेलवे में काम कर रहे कर्मचारियों पर होता है
क्योंकि रेलवे में हर कार्य के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट होते हैं जैसे कि रेलवे के डिब्बे को चेंज करने के लिए ,पटरियों की देखभाल करने के लिए आदि जिम्मेदारी की जॉब होती है|
Railway Group D Ki Taiyari Kaise Kare
अगर आप Railway Group D की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर Railway Group D की तैयारी कर सकते हैं-
- रेलवे ग्रुप डी सिलेबस के बारे में जानकारी लें|
- करंट अफेयर पड़े |
- पिछले साल के पेपर को समझे|
- पढ़ने का समय निश्चित करें|
- 5 से 6 घंटे रोज पड़े
Railway Group D Me Kitne Paper Honge
रेलवे ग्रुप डी में दो पेपर होते हैं-
- लिखित
- फिजिकल
लिखित पेपर –
railway group d मे लिखित पेपर 100 अंक का होता है,पेपर मे नेगेटिव मार्किंग भी होती है आपके परीक्षा पेपर में तीन सवाल गलत होने पर 1अंक काट लिया जाता है|परीक्षा में परीक्षार्थियों को पेपर देने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है|
आपके पेपर मे Mathematics में से 25 सवाल आते हैं, General Intelligence एवं Reasoning में से 30 सवाल आते हैं. General Science के 25 सवाल आते हैं और General Awareness और Current Affairs से 20 सवाल आते है.
लिखित परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के परीक्षार्थी को 40% EWS को 40% OBC को 30% और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को30%से 30% अंक लाने होंगे|
यह अंक तो परीक्षा में पास होने के लिए मात्र होते हैं|इन अंकों से परीक्षार्थी का चयन नहीं होता है| पेपर मे चयन की प्रक्रिया उस परीक्षा के कटऑफ परआधार होता है क्योंकि हर साल परीक्षा का कटऑफ अलग अलग होता है|
फिजिकल पेपर-
अपने railway group d की लिखित परीक्षा पास कर ली तो उस के बाद आपकी फिजिकल की परीक्षा होती है जिसमे आपकी क्षमता की जांच की जाती है यह फिजिकल की परीक्षा महिलाओं ऑर पुरुषों के लिए अलग-अलग होती है|
पुरुष उम्मीदवार- पुरुष उम्मीदवार को अपना वजन कम किए बिना 2 मिनट में 100 मीटर तक 35 किलो का वजन उठाकर ले जाना होता है| साथ ही 5.40 मिनट मे 100 मीटर की दूरी तय करना होता है|
महिला उम्मीदवार-महिला उम्मीदवार को अपना वजन कम किए बिना 2 मिनट में 100 मीटर तक 20 किलो वजन उठा कर ले जाना होता है| साथ ही 5.40 मिनट में 1000 मीटर की दूरी तय करनी होती है|
- Postman क्या है – Postman की तैयारी कैसे करे,Salary,Yogyata
- RBI क्या होता है – RBI की तैयारी कैसे करे,Job, Syllabus
- Forest Guard की तैयारी कैसे करें, वन रक्षक, Salary, job,Exam
Railway Group D Ki Salary Kitni Hai
Railway Group D में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी 18000/- रुपए प्रति महा होती है|कर्मचारियों को सैलरी केअलावा बोनस भी मिलता है|इन सब को मिलाकर लगभग 22,500/- से 25,500/- प्रति महा वेतन मिलती है|
साथ ही अगर आप मकान किराए से ले कर रहते हैं, तो मकान किराया भत्ता दिया जाता है जिस शहर में आप रहते हैं,उसके अनुसार मकान किराया भत्ता अलग अलग होता है साथ ही एचआरए भत्ता,आपके शहर की जनसंख्या पर निर्भर करता है
और आपको दैनिक भत्ता 8 किलोमीटर से ज्यादा माइलेज भत्ता , परिवहन भत्ता ,अवकाश ना मिलने पर अवकाश का मुआवजा,नाइट ड्यूटी करने के लिए भत्ता , निर्धारित परिवहन भत्ता और ओवरटाइम करने का भी भत्ता मिलता है|
- Army Gd में क्या होता है – Army Gd की तैयारी कैसे करे
- PSI क्या होता है – PSI की तैयारी कैसे करे,Salary
- SDO क्या होता है, SDO Officer कैसे बने, Job,Salary,Full Form
Railway Group D jobs list
- Helper in Mechanical
- Helper in Engineering
- Helper in Medical
- Hospital Attendant
- Pointsman
- Assistant Pointsman
- Porter
- Trackman
- Gateman
Railway Group D Me Kya Kaam Hota Hai
रेलवे ग्रुप D की जॉब मे अलग अलग डिपार्टमेंट होते हैं.उनके अकॉर्डिंग काम किया जाता है जैसे:-
Post Work
Gateman – गेटमैन का कार्य रेलवे फाटक से निकालने वाली रेलगाड़ियों ऑर ,सड़क पर चल रहे पैदल यात्रियों के लिए हाथ या मशीन द्वारा रेलवे फाटक खोलने और रेलवे फाटक को बंद करने का कार्य Gateman का होता है,जिससे की पैदल यात्री सुरक्षा से रेलवे फाटक मे से निकल सके|
Hospital Attendant– मेडिकल फैसिलिटी चिकित्सा से संबंधित है रेलवे का कोई भी वर्कर काम करते समय वर्कर को चोट लग जाना या अचानक से तबीयत खराब होना यह अभी प्रकार के काम Hospital Attendant करता है साथ ही वर्क्स के हेल्थ का भी ध्यान रखता है|
Helper – वर्कशॉप में ट्रेन के डिब्बों की देखरेख के कार्य करना, मशीन की सहायता से रेलवे ट्रैक की देखरेख करना,ट्रेन कौन से प्लेटफार्म पर पहुंची है, इन सब की जानकारी सिग्नल और दूरसंचार से देना होता है,ऑर भी बहुत से कार्य Helper करता है|
Assistant Pointsman – असिस्टेंट पॉइंटमैन का काम ट्रेन के डिब्बे को बदलना होता है. यह ट्रेन केआने से पहले ट्रेन की पटरी के पास मौजूद रहते हैं ट्रेन के डिब्बे को लगाकर ट्रेन की दिशा बदल देते हैं, लेकिन अब यह काम मशीनों द्वारा किया जाता है ऐसे बहुत से प्लेटफार्म है यहां पर ट्रेन के डिब्बों को बदलने के लिए मशीनों का प्रयोग किया जाता है|
Porter – Porter का काम एक सफाई करमचारी की तरह होता है यह ट्रेन के पार्सल को लोडिंग अनलोडिंग का काम ऑर बिल्डिंग की सफाई का कार्य भी करता है|
- GDS क्या ह – GDS की तैयारी कैसे करें,Salary,Full Form
- MSC क्या होता है – MSC की तैयारी कैसे करे
- JRF क्या होता है – JRF की तैयारी कैसे करें,Syllabus
Railway Group D – FAQs
Railway Group D Negative Marking
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में अगर आप के तीन सवाल गलत है आपका एक नंबर कट जाता है|
Railway Group D Job Age Limit
Railway Group D की Age लिमिल 18 से 32 साल है| OBC,SC\ST वालों के लिए Age Limit मे विशेष कुछ साल के लिए छूट दी गए है|
Railway Group D Ke Liye Qualification Kya Chahiye
Railway Group D Me Qualification के लिए आपको 10th या 12th पास होना जरूरी है ग्रुप D की कुछ जॉब के लिए आपको ITI करना जरूरी है|
Railway Group D Physical Eligibility
महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग होती है 2 मिनट में 100 मीटर तक 35 किलो का वजन उठाना ,5.40 मिनट मे 100 मीटर दौड़ना| महिला के लिए 2 मिनट में 100 मीटर तक 20 किलो वजन उठना, 5.40 मिनट में 1000 मीटर दौड़ना|
Railway Group D Height
पुरुष की हाइट 165 cms , महिला की हाइट 157 cms होनी चाहिए|
Railway Group D Book List
मैथमेटिक्स
रीजनिंग
जनरल अवेयरनेस
जनरल साइंस
आशा करते हैं की आपको Railway Group D Kya Hai और Railway Group D Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply