Protem Speaker क्या होता है, प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है,2024

| | 3 Minutes Read

क्या आप भी Protem Speaker बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा Protem Speaker Kya Hota Hai और Protem Speaker Ki Niyukti Kaun Karta Hai.

इसके साथ ही मैं आपको Bank PO से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Protem Speaker Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain, Protem Speaker Ki Salary, Protem Speaker Ke Karya इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Protem Speaker Kya Hota Hai

प्रोटेम स्पीकर वह व्यक्ति होता है जो राज्य विधानसभा और लोकसभा के स्पीकर के पद पर कुछ समय के लिए कार्य करता है. विधानसभा चुनाव और आम चुनाव के बाद जब तक नए स्पीकर या डिप्टी प्रोटेम स्पीकर को नहीं चुना जाता, तब तक प्रोटेम स्पीकर को ही कार्य करने के लिए रखा जाता है.

प्रोटेम स्पीकर उसे ही बनाया जाता है, जो कई बार चुनाव जीतकर विधायक बन चुका है. राज्यपाल इस बात को माने या न माने ये जरूरी नहीं है.

Protem Speaker Ki Niyukti Kaun Karta Hai

प्रोटेम स्पीकर के पद पर सदन के वरिष्ठ सदस्य को चुना जाता है. यह सदन में नए एवं स्थायी स्पीकर का चुनाव करने में सहायता करता है. भारत के संविधान अनुच्छेद 180 के तहत राज्यपाल को सदन का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने की इजाजत होती है.

यदि सदन में स्पीकर का पद खाली है और उस पद को भरने के लिए कोई डिप्टी स्पीकर मौजूद नहीं है तो स्पीकर के कार्यालय कर्तव्य को विधानसभा के सदस्यों द्वारा निष्पादित किया जाता है. जब केंद्र में प्रधानमंत्री अपने पद की शपथ ले लेते हैं, तो लोकसभा के सदस्यों में से किसी एक सदस्य के नाम को प्रोटेम स्पीकर के पद पर नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है.

राज्य के मामले में राज्य में मुख्यमंत्री शपथ लेते हैं, तो उनके द्वारा सदन में से कुछ नाम राज्यपाल के पास भेजे जाते हैं. उनमें से किसी एक व्यक्ति को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करता है. प्रोटेम स्पीकर को राष्ट्रपति के द्वारा चुना जाता है

Protem Speaker Ke Karya

प्रोटेम Speaker का कार्य Chairman या Vice President का पद खाली होने पर कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करना एवं नए चुने गए सदस्यों को शपथ दिलाने का होता है.

Protem Speaker Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

Protem Speaker को हिंदी में प्रोटेम स्पीकर कहते हैं

My Advice: इस Article में मैंने आपको Protem Speaker कब Active रहता है, नियुक्ति कौन करता है, कार्य इत्यादि जैसे Important सवाल के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें.

आशा करते हैं आपको Protem Speaker Kya Hota Hai और Protem Speaker Ki Niyukti Kaun Karta Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *