Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna Kya Hai – Eligibility, Apply, Document

भारत में हर साल बहुत सारी योजना आती है, जिसके अंतर्गत सरकार बहुत सारे रूपए भी लोगो को वितरण करने के लिए देती है, पर बिच में बहुत सारे लोग रूपए खाने के लिए बैठे रहते है, जो आम लोगो के रूपए को बिच में ही खा जाते है.

जिससे आम लोगो को उनका हक़ नहीं मिलता है, इसके लिए सरकार भी बहुत उपाय करती है पर बहुत इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, इसी कड़ी के रूप में सरकार ने एक योजना की शुरुआत की, इस योजना का नाम प्रधानमंत्री जन-धन योजना है.

तो चलिए आज हम जानते है की Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna Kya Hai. आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है. इसका लाभ लेने के लिए आपको क्या करने की आवश्यकता होती है, आप इसके अंतर्गत अपना अकाउंट कैसे खुलवा सकते है.

अगर आपको प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्या है के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इसको पढने के बाद आपको अच्छे से समझ में आएगा की आप इसका लाभ कैसे ले सकते है.

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna Kya Hai

प्रधानमंत्री जन-धन योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी योजना है, जो हमारे समाज के गरीब और जरूरतमंद तबके को वित्तीय सेवाओं जैसे रेमिटेंस, क्रेडिट, बीमा, पेंशन, बचत और जमा खातों तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए शुरू की गई है.

इसके अंतर्गत जो लोग गरीबी रेखा के निचे आते है वो ही इसका लाभ ले सकते है, इस योजना के तहत गरीब लोग अपना एक जन धन खाता खुलवा सकते है, इस खाते का रिकॉर्ड सरकार के पास होता है.

जब भी सरकार को आम लोगो को रूपए देने होते है या कोई फण्ड देना होता है या फिर कोई रूपए की मदद करनी होती है, तो वह सीधे इस खाते का इस्तेमाल करके उनके खाते में रूपए को ट्रान्सफर कर देती है. इस तरह आम लोगो को उनके रूपए मिल जाते है और बिच में कोई भी लोग इनके रूपए नहीं चुरा पाते है.

यह योजना अगस्त 2014 में शुरू की गई थी, और वित्त मंत्रालय के अनुसार, सितंबर 2014 तक 4 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले गए हैं। पीएमजेडीवाई योजना के तहत, व्यक्तियों को दी जाने वाली कुछ वित्तीय सेवाएं पेंशन, बीमा और बैंकिंग हैं। ।

PMJDY के तहत शून्य बैलेंस खाता व्यक्तियों द्वारा खोला जा सकता है। हालाँकि, यदि व्यक्ति चेक सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं, तो न्यूनतम बैलेंस का रखरखाव अनिवार्य है। पीएमजेडीवाई योजना के तहत खाता खोलने के लिए किसी व्यक्ति पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा.

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna Kya Hai
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna Kya Hai

Jan Dhan Account Kaise Khole

जन धन योजना खाता खोलने के लिए, आपको सबसे पहले इसका आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा, जो अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध है. इसे आप पीएमजेडीवाई की आधिकारिक वेबसाइट ( https://www.pmjdy.gov.in/scheme ) से डाउनलोड कर सकते है.

इसके बाद आपको इसे भरना होता है, इसे आप ध्यान से पढने के बाद ही भरे. इसके बाद आप इसको आवश्यक दस्तावेज के साथ जन धन खाते वाली बेंक में जमा करे. इसके बाद आपका अकाउंट खोल दिया जाता है.

यह भी पढ़े: Pradhan Mantri Rojgar Yojna Kya Hai – Eligibility, Apply, Document

Pradhna Mantri Jan Dhan Yojna Ki Eligibility Kya Hai

व्यक्तियों के लिए पीएमजेडीवाई खाता खोलने के लिए, नीचे दिए गए एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा:

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आपकी आयु कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए.
  • आपके पास बैंक खाता नहीं होना चाहिए.
  • आपके पास अपना एक आधार कार्ड होना जरुरी है.

Pradhan Mantri Yojna Ke Liye Kya Document Chahiye

यदि कोई व्यक्ति खाता खोलना चाहता है, तो उस व्यक्ति को दस्तावेज जमा करने होते है. योजना के तहत PMJDY खाते के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है:

  • पासपोर्ट
  • स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड)
  • Aadhaar Card
  • राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ( नरेगा ) ने जॉब कार्ड जारी किया.
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आई.डी.
  • फोटो
  • पहचान पत्र जो केंद्र या राज्य सरकार के विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों और वैधानिक या नियामक अधिकारियों द्वारा जारी किया गया है.

यह भी पढ़े: Mudra Yojna Kya Hai – Details, Apply, Document

Pradhan Mantri Yojna Ke Kya Profit Hai

नीचे दिए गए PMJDY योजना के मुख्य लाभ हैं :

  • योजना के तहत खोले गए बचत खाते में अगर आप रूपए जमा करते है तो आपको उसके ऊपर ब्याज भी मिलता है.
  • व्यक्तियों को योजना के तहत न्यूनतम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं है. हालाँकि, अगर वे चेक सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो एक न्यूनतम बैलेंस रखना पड़ेगा.
  • यदि व्यक्ति 6 ​​महीने तक खाते को अच्छे तरीके से बनाए रखता है, तो ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाती है.
  • रुपे योजना के तहत व्यक्तियों को 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर प्राप्त होता है.
  • योजना के तहत, बीमा और पेंशन प्रदान की जाती है.
  • यदि व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभार्थी हैं, तो इसके सारे रूपए खाते में ही आते है.
  • घर में एक खाते में रु। 5000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाती है। यह सुविधा आमतौर पर घर की महिला को प्रदान की जाती है.
  • व्यक्तिगत दुर्घटना कवर का दावा केवल तब किया जा सकता है जब RuPay कार्ड धारक ने एक गैर-वित्तीय या वित्तीय लेनदेन को सफल बनाया हो.
  • दुर्घटना के 90 दिनों के भीतर किए गए लेन- देन को योजना के तहत PMJDY योग्य लेनदेन माना जाता है. हालाँकि, लेन-देन E-COM, POS, ATM, बैंक मित्र, बैंक शाखा आदि में किया जाना चाहिए.
  • खाताधारक मोबाइल बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Pradhan Mantri Yojna Me Kounsi Bank Aati Hai

व्यक्ति सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के बैंकों में PMJDY योजना के तहत खाता खोल सकते हैं। योजना में भाग लेने वाले बैंकों की सूची नीचे दी गई है:

निजी क्षेत्र के बैंक:
  • धनलक्ष्मी बैंक लि.
  • यस बैंक लिमिटेड
  • कोटक महिंद्रा बैंक लि.
  • कर्नाटक बैंक लि.
  • आईएनजी वैश्य बैंक लि.
  • इंडसइंड बैंक लि.
  • फेडरल बैंक लि.
  • एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
  • एक्सिस बैंक लिमिटेड
  • आईसीआईसीआई बैंक लि.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक:
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • इलाहाबाद बैंक
  • देना बैंक
  • सिंडीकेट बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • विजय बंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • भारतीय बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • केनरा बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया (BoI)
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • आंध्र बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

आज आपने जाना की Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna Kya Hai. अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, जिससे उनको भी इसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके.

यह भी पढ़े: PM Kisan Man Dhan Yojna Kya Hai – Eligibility, Registration, Profit