Pradhan Mantri Awas Yojna Kya Hai ? आज के इस दौर में हर किसी को अपने लिए घर की जरुरत होती ही है, घर एक बहुत ही बेसिक जरुरत होती है, भारत में कुछ लोग इतने गरीब होते है की उनके पास एक अच्छा घर नहीं होता है, जिसकी वजह से वह लोग सही से रह भी नहीं पाते है.
इन लोगो को सरकार घर देने की हर बार कोई ना कोई कोशिश करती है, इसी कड़ी के रूप में सरकार ने प्रधान मंत्री आवास योजना की शुरुआत की.
तो चलिए आज हम जानते है की Pradhan Mantri Awas Yojna Kya Hai ? आप इसका लाभ कैसे ले सकते है, आप इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या योग्यता की आवश्यकता होती है.
अगर आपको प्रधान मंत्री आवास योजना क्या है के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इसको पढने के बाद आपको अच्छे से समझ में आएगा की आप इसका लाभ कैसे ले सकते है.
Contents
Pradhan Mantri Awas Yojna Kya Hai
प्रधान मंत्री आवास योजना “हाउसिंग फॉर ऑल (HFA)” मिशन के अनुपालन में शुरू की गई एक सरकारी योजना है. इस योजना को जून 2015 में शुरू किया गया था, PMAY योजना का लक्ष्य भारत में किफायती आवास खंड को बढ़ावा देना है.
पीएम आवास योजना का उद्देश्य 31 मार्च 2022 तक पात्र परिवारों / लाभार्थियों को पक्के मकान, पानी के कनेक्शन, शौचालय की सुविधा और 24 * 7 बिजली की आपूर्ति प्रदान करना है.

PMAY Benefits & Features
- इस योजना के अंतर्गत झुग्गी झोपडी के लोगो को 1 लाख रूपए तक इस योजना के तहत दिए जायेंगे, जिसकी मदद से वह अपना घर बना सके.
- अगर आप इस योजना के तहत लोन लेते है तो आपको हाउस लोन पर 6.5% तक की ब्याज सब्सिडी मिलती है.
- PMAY होम लोन के लिए ब्याज अनुदान अधिकतम 20 वर्षों के ऋण या ऋण लेने वाले के कार्यकाल, जो भी कम हो, पर लागू होता है.
- यह योजना महिलाओं को घर के मालिक या सह-आवेदक बनने के लिए प्रोत्साहित करती है.
- इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनिवार्य भूतल आवास होना जरुरी है.
- घर के निर्माण के लिए टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल सामग्री का अनिवार्य उपयोग करना पड़ता है.
- घर / फ्लैट की गुणवत्ता राष्ट्रीय भवन संहिता (एनबीसी) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के दिशानिर्देशों के अनुसार होगी.
- निर्माण से पहले भवन डिजाइन पर स्वीकृति अनिवार्य है.
- होम लोन राशि या संपत्ति की लागत की कोई सीमा नहीं है.
यह भी पढ़े: Pradhan Mantri Ujjwala Yojna Kya Hai – उज्ज्वला योजना का लाभ कैसे ले
PM Awas Yojna Ka Profit Kon Le Skte Hai
- एक लाभार्थी परिवार में पति, पत्नी, अविवाहित बेटे और / या बेटियां शामिल हैं.
- परिवार का एक वयस्क कमाने वाला व्यक्ति अपनी वैवाहिक स्थिति के बावजूद, एक अलग घराने के रूप में माना जा सकता है, बशर्ते वह भारत में अपने नाम पर पक्के घर का मालिक न हो.
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) जो 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय कमाते है.
- जो लोग 3 लाख से लेकर 6 लाख रूपए रुपये के बीच वार्षिक आय वाले
- 6 लाख से लेकर 12 लाख रुपये के बीच वार्षिक आय वाले
- 12 लाख रूपए से लेकर 18 लाख रुपये के बीच वार्षिक आय वाले परिवार.
- ईडब्ल्यूएस और एलआईजी आय समूहों के तहत आने वाली महिलाएं.
- अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)
यह भी पढ़े : Yuva Swabhiman Yojna Kya Hai – युवा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे
PM Awas Yojna Ki Eligibility Kya Hai ?
प्रधानमंत्री आवास योजना की एलिजिबिलिटी आप निचे दिए हुए बिंदु पढ़ सकते है.
- लाभार्थी परिवार के किसी भी सदस्य के पास भारत में पक्का घर नहीं होना चाहिए.
- लाभार्थी परिवार को भारत सरकार / राज्य सरकार की किसी भी आवासीय योजना का लाभ पहले से नहीं होना चाहिए.
- लाभार्थी परिवार को किसी भी प्राथमिक ऋण संस्थान (PLI) से PMAY सब्सिडी का लाभ नहीं होना चाहिए.
- होम लोन लेने वाले, जिन्होंने PMAY सब्सिडी का लाभ उठाया था, लेकिन लोन के कार्यकाल के दौरान अगर वह घर बैच देते है तो वह इसका लाभ दोबारा नहीं ले सकते है.
- एक विवाहित जोड़े के लिए, व्यक्तिगत रूप से या संयुक्त स्वामित्व में एकल सब्सिडी के लिए पात्र होंगे.
- लाभार्थी परिवारों को MIG आय समूह के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए अपने आधार संख्या प्रस्तुत करने की आवश्यकता है.
- ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत लाभार्थियों को योजना के तहत पूर्ण सहायता मिलेगी, जबकि एलआईजी और एमआईजी आय समूहों के तहत आने वाले लोग केवल पीएमएवाई 2019 के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) के लिए पात्र होंगे.
- जिस संपत्ति पर सीएलएसएस सब्सिडी का लाभ उठाया जाना चाहिए, उसमें पानी, सफाई, सीवरेज, सड़क, बिजली आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। संपत्ति को 2011 की जनगणना के अनुसार वैधानिक कस्बों में स्थित किया जाना चाहिए और अधिसूचित योजना सहित शहरों को अधिसूचित किया जाना चाहिए
यह भी पढ़े: Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna Kya hai – Eligibility, Apply, Document
PM Awas Yojna Ke Type
पीएम आवास योजना भारत की शहरी और ग्रामीण दोनों तरह की आबादी के लिए है और इस आधार पर इस योजना को 2 भागों में वर्गीकृत किया गया है:
- Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin/Rural (PMAY-G)
- Pradhan Mantri Awas Yojana Urban (PMAY-U)
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin (PMAY-G)
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY-G) का उद्देश्य ग्रामीण गरीबों की आवासीय आवश्यकताओं को पूरा करना है। PMAYG को पहले IAY (इंदिरा आवास यज्ञ) के रूप में जाना जाता था.
इसका उद्देश्य दिल्ली और चंडीगढ़ को छोड़कर भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकानों और कच्चे घरों में रहने वाले परिवारों को सभी बुनियादी सुविधाओं, जैसे बिजली की आपूर्ति, स्वच्छता, आदि के साथ-साथ वित्तीय सहायता और पक्के मकान प्रदान करना है.
Pradhan Mantri Awas Yojana Urban (PMAY-U)
यह योजना को शहरी लोगो के लिए लायी गयी थी, इस योजना के तहत लगभग 4,331 शहर हैं। योजना 3 चरणों में काम करना है:
- Step 1: PMAY स्टेप 1 में अप्रैल 2015 और मार्च 2017 के बीच चुनिंदा राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में 100 शहरों को शामिल किया गया है.
- Step 2: PMAY चरण 2 में अप्रैल 2017 और मार्च 2019 के बीच 200 अतिरिक्त शहर को शामिल किया गया हैं.
- Step 3: PMAY चरण 2 में अप्रैल 2019 और मार्च 2022 के बीच शेष शहरों को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़े: Pradhan Mantri Rojgar Yojna Kya Hai – Eligibility, Apply, Document
PM Awas Yojna Me Registration Kaise Kare
- PMAY के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, ” http://pmaymis.gov.in/ ” – PM Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
- इसके बाद आप “Benefit under other 3 components” वाले बटन पर क्लिक करे जो “Citizen Assessment” के आप्शन के अन्दर आता है.
- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड का नंबर डालना है, इसमें आप अपने 12 अंक का नंबर डाल दे और अपना नाम दर्ज करे.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है. इसमें आप अपनी सारी जानकारी को सही से भर दे, इसमें आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी, आय विवरण और बैंक खाता विवरण जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करें.
- इसके बाद आप “I am aware of…” वाले बटन पर क्लिक कर लीजिये. इसके बाद आप कैप्चा दर्ज करें और “Save” बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन नंबर आएगा आप उसको कही ओअर अच्छे से संभाल कर रख ले, यह आपको बाद में काम आएगा.
- इसके बाद आप भरे हुए PMAY आवेदन पत्र को डाउनलोड और प्रिंट करें,
- इसके बाद आप आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या वित्तीय संस्थान / बैंकों में फॉर्म जमा करें.
आज आपने जाना की Pradhan Mantri Awas Yojna Kya Hai ? अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, जिससे उनको भी इसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके.
यह भी पढ़े: PM Kisan Man Dhan Yojna Kya Hai – Eligibility, Registration, Profit
Leave a Reply