पोस्टमैन कैसे बने- Postman का क्या काम होता है,Job,Salary

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Postman Kya Hai और Postman Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको Postman बनना चाहते है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Postman क्या है – Postman की तैयारी कैसे करे,Salary,Yogyata

Postman Kya Hai

Postman को हिंदी मैं डाकिया भी कहते हैं यह भारतीय डाक विभाग का बह कर्मचारी होता हैं जो डाकघर (post Office)

के माध्यम से डाक द्वारा भेजे जाने वाले पत्रों और पैकेजों को इकट्ठा करना और वितरित लिखित पते (address) पर करना होता है।

[मुख्य रूप से ब्रिटिश]क्षेत्रीय नोट: Am में, आमतौर पर मेल कैरियर का उपयोग किया जाता है।

Postman Ki Taiyari Kaise Kare

  • अपना रिवीजन जल्दी शुरू करें।
  • अपने अध्ययन के समय को व्यवस्थित करें।
  • पढ़ाई करें और Exam के समय अपना ध्यान रखें।
  • अपनी संशोधन तकनीकों में बदलाव करें।
  • अपने स्थान भिन्न करें।
  • नियमित ब्रेक लें।
  • अपनी परीक्षा जानें।
  • सुनिश्चित करें कि आपको आपके Exam के बारे में व्यावहारिक जानते हैं।
  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए

Postman Ki Salary Kitni Hoti Hai

Postman को उनके पद के मुताबिक़ Salary प्रदान की जाती है, वैसे तो Postman को प्रतिमाह ₹10,000 से लेकर ₹100000 रुपए प्रतिमाह तक की Salary प्रदान की जाती है। वहीं Postman और मेल गार्ड को प्रतिमाह ₹21000 से लेकर ₹70 हजार रुपए तक प्रदान की जाती है |
मल्टी टास्किंग करने बाले स्टाफ को प्रतिमाह ₹18000 से लेकर ₹56000 तक सैलरी प्राप्त होती है |
पोस्टल असिस्टेंट और सोर्टिंग असिस्टेंट को प्रतिमाह ₹25000 से लेकर ₹80000 तक की Salary प्रदान की जाती है |
Gds को प्रतिमाह ₹10,000 से शुरू होकर ₹15-20 हजार रुपए सैलरी प्राप्त हो जाती है |

Postman Kaise Banate Hain

  • Postman बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12th Class Pass करनी होगी।
  • आवेदन करने वाले राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए
  • आपको Computer के बारे मैं Information होनी चाहिए
  • आपके पास किसी दुपहिया वाहन का वैध Driving License होना चाहिए
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष मैं होनी चाहिए
  • इसके बाद आपको Postman की Job की लिए Apply करना होगा
  • इसके लिए (postal Circle) समय समय पर GDS/ Postmaster की भर्ती के लिए सूचना जारी करती है.
  • जैसे ही Postman की Job के लिए वैकेंसी निकलता है तब आपको इसके लिए Online Apply करना होगा
  • जिसमे आवेदन करने के बाद आपके 10th तथा 12th Class के Marks के आधार पर एक मेरिट List तैयार की जाती हैं अगर आप इसमें Select हो जाते हैं तो आपकी नियुक्ति Postman के लिए हो जाती हैं

Postman Banne Ke Liye Kya Kare

Postman बनने के लिए आपको 12th Class पास पास करना हो और कंप्यूटर कौर्स भी करना होगा तथा आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष मैं होनी चाहिए तभी आप Postman के लिये Apply कर सकते हैं Postman की Job करने के लिए आपको जब Postman की Job निकलती हैं तब इसमें Apply करना होगा

Postman Ke Liye Yogyata
  • आपको किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12th Class Pass करनी होगी।
  • आवेदन करने वाले राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश की Local Language का ज्ञान होना चाहिए
  • आपको पास बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आपकी Age 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष मैं होनी चाहिए
Postman Ka Kya Kam Hota Hai

Postman यह भारतीय डाक विभाग का बह कर्मचारी होता हैं जो डाकघर (post Office) के डाक को मूल रूप से महत्वपूर्ण दस्तावेजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाना होता है।

वह पत्र, मनीआर्डर, ग्रीटिंग कार्ड, पार्सल और बहुत कुछ का वाहक है। ऐसा करने के लिए वह घर-घर और गली-गली-गली जाते हैं। डाकिया एक प्रसिद्ध व्यक्ति है।

Postman Ki Shikayat Kaise Karen

अगर आप Postman की Complain करना चाहते हैं तो आप

Postal Department के टोल फ्री नंबर ‘1924’ पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं

इस Number पर कॉल करने पर आपकी शिकायत का निपटारा 1 दिन के अंदर ही हो जाता हैं

फिलहाल ये सर्विसेज केबल 3 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी और मलयालम में शुरू की गई है पर अंगे चलकर इसे सभी भाषाओं में लांच किया जाएगा

Postman Kya Hota Hai

Postman एक भारतीय डाक विभाग का बह कर्मचारी होता हैं जोकी डाक घर के माध्यम से डाक द्वारा भेजे जाने वाले पत्रों और पैकेजों को इकट्ठा करना और वितरित लिखित पते (address) तक पहुचाने का कार्ये करता हैं

Postman – FAQs

Postman Ki Salary

Postman को उनके पद के मुताबिक़ Salary प्रदान की जाती है, वैसे तो Postman को प्रतिमाह ₹10,000 से लेकर ₹100000 रुपए प्रतिमाह तक की Salary मिल जाती है।

Postman Ka Naam Kya Hai

“मेल कैरियर” शब्द का प्रयोग “मेलमैन” के लिए लिंग-तटस्थ विकल्प के रूप में किया जाने लगा, जब महिलाओं ने काम करना शुरू किया। रॉयल मेल में, आधिकारिक नाम 1883 में “लेटर कैरियर” से “पोस्टमैन” में बदल गया, और “पोस्टवुमन” का भी कई वर्षों से उपयोग किया जाता रहा है

Postman Ki Spelling

Postman
Postman Spelling Post+man = Postman

आशा करते हैं की आपको Postman Kya Hai और Postman Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *