Polytechnic के बाद Job कैसे पाए – Govt. Job, Salary, Fees

इस आर्टिकल में जानेंगे की पॉलिटेक्निक के बाद जॉब कैसे पाये ,जॉब पाने के लिए क्या करे,12वी पास लोगों को नौकरी मिलती है या नहीं .इसी तरह पॉलिटेक्निक में जाने के लिए कितना खर्च आता है और इसकी पूरी जानकारी हम इस पोस्ट में पढेंगे .

Polytechnic के बाद Job कैसे पाए – पॉलिटेक्निक के बाद क्या करे

Contents

Polytechnic Kya Hai

पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा या व्यावसायिक पाठ्यक्रम है जिसमें एक संस्थान तकनीकी शिक्षा देने पर ध्यान केंद्रित करता है। आम तौर पर, पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम तीन साल का कार्यक्रम होता है जिसके पूरा होने के बाद उम्मीदवार एक प्रमाण पत्र प्राप्त करते हैं। पॉलिटेक्निक एक प्रतिष्ठित कंपनी में अच्छी नौकरी पाकर छात्रों को अपना करियर शुरू करने में भी मदद करता है। अधिकांश संस्थान मुख्य रूप से सिविल, इलेक्ट्रिकल, Mechanical और नई उभरती शाखाओं में Polytechnic Syllabus संचालित करते हैं।

Polytechnic Ka Full Form

 Polytechnic का Full Form Diploma in Engineering (डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग) होता हैं POLYCET का पूर्ण रूप पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है।

Polytechnic Ke Baad Job Kaise Paye

पॉलिटेक्निक के बाद जॉब पाने के लिए आपके पास 3 option होते है.

  1. पॉलिटेक्निक के बाद आप Government Sector में जा सकते हो. Exam Clear करने के बाद आपकी जॉब लग जाती है.
  2. पॉलिटेक्निक के बाद आप private Sector को चुन सकते हो.
  3. आप अपनी FARM डाल सकते है .जहा आप Engineering से संबंधित सारे काम करके पैसे कमा सकते है .
  4. पॉलिटेक्निक के बाद आपको B.E .के 2nd year में एडमिशन मिल जाता है तो आप Engineering करने के बाद भी जॉब पा सकते है.

Polytechnic Ke Baad Kya Kare

पॉलिटेक्निक के बाद आपके पास बहुत सारे option खुल जाते है जैसे ही आपका Polytechnic Diploma complete होता है उसके बाद आप

  1. 11th,12th कर सकते है.
  2. पॉलिटेक्निक के बाद आप Bachelor Of Engineering के 2nd Year में Admission ले सकते हो.
  3. पॉलिटेक्निक के बाद आप government exam के लिए preparation कर सकते हो और Government Job पा सकते हो.
  4. पॉलिटेक्निक के बाद आप private Sector में भी जॉब पा सकते हो.
  5. पॉलिटेक्निक के बाद आप खुद की कंपनी या फर्म भी ओपन कर सकते हो.

पॉलिटेक्निक के बाद जॉब Salary

भारत में पॉलिटेक्निक इंजीनियर का वेतन क्या है भारत में डिप्लोमा इंजीनियर के लिए औसत शुरुआती वेतन लगभग ₹1.1 लाख प्रति वर्ष (₹9.2k प्रति माह) है। डिप्लोमा इंजीनियर होने के लिए न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। भारत में एक डिप्लोमा इंजीनियर के लिए उच्चतम वेतन क्या है उच्चतम वेतन जो एक डिप्लोमा इंजीनियर कमा सकता है वह है ₹4.0 लाख प्रति वर्ष (₹33.3k प्रति माह) हैं

Polytechnic Ke Baad Kya Karna Chahiye

हम आपको बतायेगे कि आपको पॉलिटेक्निक करने के बाद आप Bachelor Of Engineering कर सकते हो या आप 11th,12th कर सकते है या आपने जिस सब्जेक्ट से पॉलिटेक्निक किया है.

आप उस field में जॉब search कर सकते है यही option है आपके पास अब आपको जो भी best लगे आप वो कर सकते है और एक सलाह भी देंना चाहता हूँ. कि आप civil या mechanical Branch ले इसका बहुत scope है future में .

Polytechnic Ke Bare Mein Jankari

पॉलिटेक्निक एक Diploma Course है जिसे आप 10th या 12th के बाद कर सकते हो .यह Diploma Engineering में दिया जाता है .इसमें अलग-अलग Stream होती है Civil Engineering, Mechanical Engineering, IT,CS में होती है .

आप पॉलिटेक्निक के बाद Direct Bachelor Of Engineering के 2nd Year में एडमिशन में ले सकते है और पॉलिटेक्निक करके आप जॉब भी कर सकते है.

पॉलिटेक्निक 3 साल का कोर्स होता है .इसमें Government और Private Institute में आप Admission लेते है.भारत में कुछ Top Institute भी है जहा से आपका Campus Selection भी हो सकता है.

Polytechnic Ke Baad Government Job 

आपका मन Government Job का है तो आप उसके लिए भी apply कर सकते हो .आपने जिस स्ट्रीम से पॉलिटेक्निक किया है उस क्षेत्र में आपको जॉब की तैयारी करनी चाहिए .

सरकारी विभाग में इंजीनियर की पोस्ट निकलती है आप वो कर सकते है.आप अच्छे से तैयारी करेगे तो आपको 2-3 साल में जॉब मिल जाएगी और आपको starting में Junior Engineer की पोस्ट मिलेगी.

Polytechnic Ki Fees Kitni Hai

Polytechnic की फीस Rs.10,000 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक हो सकती हैं

Polytechnic Me Kya Hota H

पॉलिटेक्निक, जिसे इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के रूप में भी जाना जाता है, एक पेशेवर पाठ्यक्रम है जो सैद्धांतिक के बजाय तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करता है। कई छात्र इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए 10वीं या 12वीं पूरी करने के बाद पॉलिटेक्निक का अनुसरण करते हैं

पॉलिटेक्निक के बाद रेलवे में जॉब

हम आपको बताते है की रेलवे में पॉलिटेक्निक डिग्री वालो को बहुत सारी पोस्ट रहती है जैसे junior Engineer ,Diploma Engineer ,Technical Engineer , Mechanical Engineer ,आदि इस type के जॉब में आप apply कर सकते हो. Mechanical Stream वालो के लिए तो यह बहुत अच्छा अवसर होता है कि उसमे पॉलिटेक्निक वालो को रेलवे ले लेती है.रेलवे में बहुत सारे अलग-अलग डिपार्टमेंट होते है जिनमे पॉलिटेक्निक वालो को जॉब मिलती है.

रेलवे की तरफ से जब भी vacancy निकलती है .आपको उसमे अपनी ब्रांच के अनुसार जॉब के लिए apply करना पड़ेगा. उसके बाद रेलवे द्वारा आपका exam होगा.अगर आप exam में पास हो जाते है तो फिर आपको interview के लिए कॉल आयेगा और उसके बाद  आपका सिलेक्शन होगा .उसके बाद आपको जॉब मिलेगी.

12 वीं के बाद पॉलिटेक्निक कर सकते हैं

आप 12वी के बाद पॉलिटेक्निक कर सकते हो इसके लिए आपको government के द्वारा एक exam देना होता है जिसका नाम है Pre Polytechnic Test .

इस exam को पास करने के बाद आपको Collage मिल जायेगा और आप पॉलिटेक्निक में एड मिशन ले सकते हो और अपनी ब्रांच चुन सकते है. पॉलिटेक्निक 3 साल का होता है.

पॉलिटेक्निक के बाद जॉब कैसे पाये

आप ने जिस सब्जेक्ट से पॉलिटेक्निक किया है जैसे Civil, It,Mechanical ,आप उस क्षेत्र में जा सकते हो और आप अगर government job में जाना चाहते हो तो रेलवे, भारतीय सेना, सरकारी विभागों में जा सकते हो .पॉलिटेक्निक करने के बाद जॉब option बहुत ज्यादा बढ़ जाते है .ये आप पर depend करेगा कि आप कैसे सब हैंडल करते है और आपको किस सेक्टर में जाना है.

जॉब पाने के लिए आप LinkedIn और indeed जैसी website पर job कर सकते है और apply कर सकते है.और दूसरा ये है जब भी government vacancy निकालती है आप उसमे भी apply कर सकते है और exam और interview दे कर job पा सकते है .

पॉलिटेक्निक करने के फायदे क्या है 

पॉलिटेक्निक करने के फायदे बहुत सारे है आपको 11th,12th करने की जरुरत नही पड़ेगी .आप डायरेक्ट ही Engineering के 2nd year में  आसानी से एडमिशन ले सकते है ,आप पॉलिटेक्निक करने के बाद government job में भी जा सकते है.

Polytechnic Karne Ke Fayde नीचे दिए गये है

  • पॉलिटेक्निक आप  10th के बाद कर सकते है
  • पॉलिटेक्निक में आपको प्रैक्टिकल तरीके से सिखाया जाता है
  • पॉलिटेक्निक करके आप खुद का ऑफिस खोल सकते है
  • private या government job पा सकते हो.

पॉलिटेक्निक कोर्स डिटेल्स

पॉलिटेक्निक एक टेक्निकल डिप्लोमा है जो डिप्लोमा कोर्स होता है यह एक काफी पॉपुलर कोर्स है जिसे 10th या 12th पास करने के बाद में कर सकते हैं.

पॉलिटेक्निक का मतलब ही होता है इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा (Diploma in Engineering) होता है। .जिसके बाद उन्हें जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त करके नौकरी दी जाती है।

इसकी ब्रांच होती है Civil, Mechanical, Computer Science और Engineering, Electrical Engineering ये सारी ब्रांच आप अपने according चुन सकते है और यह course 3 वर्ष का होता है .

पॉलिटेक्निक कोर्स लिस्ट इन हिंदी

अलग -अलग प्रकार के course होते है

  1. आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप
  2. सिविल इंजीनियरिंग
  3. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  4. इंस्ट्रूमेंटेशन और नियंत्रण
  5. मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  6. सूचना प्रौद्योगिकी
  7. कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग
  8. आंतरिक सजावट और डिजाइन
  9. कृषि अभियांत्रिकी
  10. फैशन डिजाइनिंग और गारमेंट टेक्नोलॉजी
Polytechnic Ke Baad Graduation Kaise Kare

पॉलिटेक्निक complete होने के बाद आप किसी भी institute में जा कर डायरेक्ट B.Tech या Bachelor Of Engineering के 2nd year में एडमिशन ले सकते है.उसके बाद आप Junior Engineer से Engineer बन जाओगे और आपको ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त हो जाएगी .

Polytechnic – FAQs

मैं 12 वीं के बाद पॉलिटेक्निक कर सकता हूँ

आप 12वी के बाद वी पॉलिटेक्निक कर सकते है इससे आपको बहुत लाभ होगा.आपको पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा मिल जायेगा.

पॉलिटेक्निक करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है

पॉलिटेक्निक में आपको कम से कम Starting Salary 15000 से 25000 तक मिलती है

पॉलिटेक्निक करने के बाद कौन सा जॉब मिल सकता है

पॉलिटेक्निक के बाद आपको अलग-अलग प्रकार के जॉब मिलते है Civil, Mechanical, Engineer बन जाते है और आप government और private में भी apply कर सकते है.

पॉलिटेक्निक करने में कितना खर्चा आएगा

पॉलिटेक्निक की फीस लगभग 1,20,000 से लेकर 1,50,000 तक हो सकती  है, लेकिन यह पॉलिटेक्निक के इंस्टिट्यूट  पर निर्भर करता है। कॉलेज के अनुसार कोर्स की फीस अलग-अलग हो सकती है। भारत में कुछ टॉप इंस्टिट्यूट है जिनकी फीस बहुत ज्यादा है. 400000-500000 रुपये तक भी होती है.

Polytechnic Karne Ke Baad Kitni Salary Milti Hai

पॉलिटेक्निक की शुरुआती सैलरी लगभग Rs. 10,000 से Rs. 20,000 के बीच होती है। अगर आप कोर्स के दौरान बेहतरीन परफॉर्म करते हैं, तो कैंपस इंटरव्यू में ही आपको नौकरी के कई अच्छे ऑफर मिल सकते हैं यह आपके knowledge पर निर्भर करता है की आप को कितनी सैलरी मिलती है.

पॉलिटेक्निक करने से कौन सी नौकरी मिलती है

पॉलिटेक्निक में आपने जिस कोर ब्रांच से डिप्लोमा किया होगा आपको उसके according ही जॉब मिलेगी  कम्प्यूटर इंजीनियरिंग -टीसीएस, एचसीएल,.ऑटोमोबाइल – मारुति सुजुकी, टोयोटा, टाटा मोटर्स,  इत्यादि. इलेक्ट्रिकल / पावर- टाटा पावर, बीएसईएस,आदि में junior Engineer, technical Engineer, mechanical Engineer ,Senior Engineer आदि पोस्ट मिलती है.

पॉलिटेक्निक करने से क्या होता है

पॉलिटेक्निक से आप डायरेक्ट junior Engineer बन सकते हो और जॉब पा सकते हो . bachelor of engineering के 2nd year में एडमिशन ले सकते हो.

पॉलिटेक्निक की सैलरी कितनी होती है

पॉलिटेक्निक की शुरुआती सैलरी लगभग Rs. 10,000 से Rs. 20,000 के बीच होती है।

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छी ब्रांच सिविल ब्रांच है इसका scope भारत के अलावा विदेशों में है मेरी सलाह है कि पूरे engineering में सबसे बेस्ट course यही है

मैं 10 वीं के बाद पॉलिटेक्निक कर सकता हूँ

हा, आप 10वी के बाद पॉलिटेक्निक कर सकते है इसके लिए आपको एंट्रेस परीक्षा देनी पड़ेगी उसके बाद आप exam पास कर लेते है तो आपको पॉलिटेक्निक में एडमिशन मिल जायेगा.

Polytechnic Jobs Salary per Month

Polytechnic के बाद आपकी Job सैलरी ₹9.2k प्रति माह से लेकर ₹33.3k प्रति माह तक हो सकती हैं

पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट कॉलेज फीस

पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट कॉलेज मैं आपकी फीस रु.8,000 से रु. 40,000 प्रति वर्ष तक हो सकती हैं

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *