Sub Inspector कैसे बने, एसआई बनने के लिए क्या करें, योग्यता,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी Sub Inspector से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Sub Inspector Kaise Bane और SI Banne Ke Liye Kya Kare.

इसके साथ ही मैं आपको SI से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Sub Inspector में कैसे जाए, Sub Inspector की योग्यता, Sub Inspector की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Sub Inspector Kaise Bane

Sub Inspector बनने के लिए आपको उच्च शैक्षिक की योग्यता होती है. इसके लिए, आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate की Degree प्राप्त होनी चाहिए. इसके बाद, आपको एक पुलिस विभाग में Apply करना होता है. इसमें सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा के लिए चयन किया जाता है. फिर परीक्षा के परिणाम के आधार पर आपको Physical Activities के लिए बुलाया है.

लिखित परीक्षा और शारीरिक जाँच के बाद, चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है. इसमें उसे पुलिस कार्यों की Technical और Moral शिक्षा मिलती है. जब आप सभी परीक्षणों को पास कर लेते हैं, तो आप SI के पद पर चुन लिया जाता है.

Sub Inspector Banne Ke Liye Kya Kare

1. Exam Pattern समझें: सबसे पहले, परीक्षा के Pattern को समझें, इससे आपको तैयारी की दिशा में मदद मिलेगी.

2. Syllabus समझें: Syllabus को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझें, ताकि आप जान सकें कि कौन-कौन से विषयों पर ध्यान केंद्रित करना होगा.

3. Study Material: उप-निरीक्षक की तैयारी के लिए उपयुक्त Study Material खरीदें या Online Sources से प्राप्त करें.

4. Notes बनाएं: इससे आपको महत्वपूर्ण तथ्यों की छवियां बनाने या Notes बनाने में मदद मिलती है.

5. Time Management: एक ठोस timetable बनाएं और अपने समय को विभिन्न विषयों के लिए बाँटें.

6. Mock Test: नियमित रूप से Mock Test दें, जिससे आप अपनी प्रगति को माप सके और गलतियों को सुधार सकते हैं.

शारीरिक मानक के अनुसार व्यायाम करें और योग्यता परीक्षण के लिए तैयार रहें. SI की परीक्षा के लिए नौकरियों की अवसरों की खोज करें और आवेदन करें. सही आहार, पर्याप्त नींद लें, ताकि आपकी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहे. सामान्य ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए दैनिक समाचार पत्रिकाओं, आधारित पुस्तकों और इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करें.

Sub Inspector Banne Ke Liye Qualification

Sub Inspector बनने के लिए आपको सिर्फ कक्षा 12 एवं आपकी Graduation कम से कम 50% से पास करना जरूरी है. इसके बाद आप SI की परीक्षा दे सकते हैं.

Sub Inspector Banne Ke Liye Konsi Book Padhna Chahiye

General Hindi, General Knowledge, UP General Knowledge, Basic Law and Complete Indian Textbook, General Awareness, Reasoning, Math

Sub Inspector Ka Exam Kaise Hota Hai

SI की परीक्षा में Technical Skills वाले Candidates का Paper 100 नंबर का होता है.

Physics33 Marks
Chemistry33 Marks
Maths34 Marks

Non-Technical Skills वाले Candidates का पेपर 200 नंबर का आता है.

Hindi70 Marks
English30 Marks
General Knowledge70 Marks
Maths30 Marks

आपको Maths का आना बहुत जरूरी है. Maths आपको Technical और Non-Technical दोनों ही Stream में देना जरूरी है.

Sub Inspector Kya Hota Hai

Sub Inspector पुलिस विभाग में Lower Rank का अधिकारी है. इसे हिंदी में अवर निरीक्षक या दरोगा भी कहते हैं.

Sub Inspector Me Kitni Height Chahiye

SI कि Minimum Height Men: 167.5 Cm और Women: 152.4 Cm होनी चाहिए.

Sub Inspector Ke Liye Age Limit

Sub Inspector बनने के लिए आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.

SI Ka Full Form in Hindi

SI का Full Form सब इंस्पेक्टर होता है.

Sub Inspector Ki Salary

SI की Salary ₹1,11,600/- से ₹4,17,600/. के बीच होती है.

Sub Inspector Banne Ke Liye Konsa Exam Dena Padta Hai

SI बनने के लिए आपको SSC CGL का परीक्षा देना होता है.

SI Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

SI बनने के लिए अभ्यर्थी Science, Commerce, Arts में से कोई भी Stream चुन सकता है.

आशा करते हैं आपको Sub Inspector Kaise Bane और SI Banne Ke Liye Kya Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rohit है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध Jobs की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *