PM Uday Yojna Kya Hai – Online Registration, Document, Status Check

हर किसी का एक सपना होता है की उसका एक खुद का घर हो, जहा पर वह बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से जीवन यापन कर सके. पर बहुत सारे लोग इतने गरीब होते है की उनके पास रहने के लिए खुद का घर तक नहीं होता है.

ये लोग इतने सक्षम भी नहीं होते है की कोई अच्छी जॉब करके कुछ रूपए कमा सके और एक अच्छे घर में रह सके. लेकिन अगर उसी घर पर कोई संकट आ जाए तो शायद यह लोग उस अपने घर को नहीं बचा पाते है.

हमारे देश की राजधानी दिल्ली में भी एसी बहुत सारी अवैध कॉलोनियां बसी हुई है जिनके पास अपना खुद का कोई मकान तक नहीं है. इन लोगो को हमेशा यह डर रहता था की उनकी अवैध बस्ती को सरकार कभी भी खली करवा सकती है.

दिल्ली की ऐसी बहुत सारी कॉलोनियां हैं जहां लोग रहते हैं, यंहा रहने वाले लोगो ने इन घरों और फ्लैटों को बहुत ज्यादा रूपए में ख़रीदा था। लेकिन इन कॉलोनियों के टूटने का डर इन लोगों में हमेशा ही था. लेकिन भारत की सरकार ने लोगों की इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए PM UDAY Yojana की शुरूआत की है।

अब दिल्ली की किसी भी कॉलोनी में रहने वाले लोग अपनी जमीन, घर या फ्लैट पर मालिकाना हक हासिल कर सकते हैं। इसके लिए पहले लोगों को यंहा वंहा चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है। यह काम पूरी तरह घर बैठे ही हो सकता है. इसके लिए बहुत ही कम फीस जमा करानी होती है और जमीन पर मालिकाना हक मिल भी मिल जाता है.

तो चलिए आज हम जानते PM Uday Yojna Kya Hai. इस योजना का लाभ कौन लोग ले सकते है. इस योजना का मुख्य उद्येश्य क्या है. इसके लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है.

अगर आप पीएम उदय योजना क्या है के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इसको पढने के बाद आपको समझ में आ जायेगा की ये योजना क्या है और इसका लाभ कौन लोग ले सकते है.

PM Uday Yojna Kya Hai

एक अनुमान के तौर पर दिल्ली में लगभग 50 लाख लोग अनअधिकृत कॉलोनियों में रहते हैं, जो निजी या सार्वजनिक भूमि पर स्थित हैं.

इस समस्या को हल करने के लिए, केंद्र सरकार ने एक समिति बनाई, जिसने दिल्ली में इन 1,731 अवैध कॉलोनियों के निवासियों को स्वामित्व अधिकारों को मान्यता देने की प्रक्रिया की सिफारिश की.

इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (अनधिकृत कॉलोनियों में निवासियों के संपत्ति अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2019, संसद द्वारा अधिनियमित किया गया था, ताकि इन कॉलोनियों में संपत्तियों के पंजीकरण की अनुमति दी जा सके।

इस योजना के माध्यम से सरकार दिल्ली के उन सभी निवासियों को घर देना चाहती है, जिन्होने जाने अंजाने में अवैध कॉलोनियों में घर या जमीन ले ली थी.

इस योजना के माध्यम से उनको 2 लाभ हो जायेंगे पहले तो उनका उनके घर पर मालिकाना हक मिल जाएगा. दूसरा ये की यह कॉलोनियां भी रजिस्टर्ड हो जाएंगी. इसके बाद किसी भी व्यक्ति के लिए इन कॉलोनियों में घर लेना बहुत ही आसान और सुरक्षित हो जाएगा.

PM Uday Yojna Kya Hai
PM Uday Yojna Kya Hai

PM UDAY Yojana Ki Registration Fees Kitni Hai

इस रजिस्ट्रेशन में 100 गज जमीन पर फ्लैट या घर है तो इसका खर्च मुश्किल से 5 हजार रूपए तक ही आएगा.

अगर किसी भी व्यक्ति का दिल्ली की अवैध कॉलोनी में अपना घर है तो वह इस अपने मकान की रजिस्ट्री करवा सकत है. इसके लिए उन्हें बहुत ज्यादा रूपए की धन राशी भी नहीं देनी होती है.

Delhi PM UDAY Yojana Online Registration Kaise Kare

यदि आप दिल्ली के निवासी हैं और राष्ट्रीय राजधानी की किसी भी अनधिकृत कॉलोनी में संपत्ति के मालिक हैं, तो आप PM UADAY पोर्टल पर अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करवाने के काबिल है. इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता है, अप्लाई करने के लिए आप निचे दी हुई स्टेप को फॉलो करे.

  • Step 1: PM UDAY पोर्टल पर जाएं और Registration Button खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
  • Step 2: आवेदक डिटेल्स जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर भरें और ड्रॉप-डाउन मेनू से कॉलोनी को सेलेक्ट करें. आपका रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, Acknowledgement Receipt दी की जाएगी. आप इस Acknowledgement Receipt के ऊपर दिए हुए नंबर को नोट कर ले.
  • Step 3: आवेदक को रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर को दर्ज करके, पीएम-यूडीएवाई पोर्टल पर लॉगिन करना है.. इसके बाद आपके सामने ‘फाइल एप्लिकेशन’ की लिंक आएगी, आप उस पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स को भर दे.
  • Step 4: आवेदक को फिर संपत्ति की डिटेल्स, उस जमीन की डिटेल्स, जिस पर संपत्ति स्थित है, मालिकों का डिटेल्स, आदि भर दे.
  • Step 5: इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन कर लेना है. इसके बाद आपको इन डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है. आपको निचे दिए डॉक्यूमेंट को स्कैन करना है.
  1. Latest general power of attorney and agreement to sell (ATS) or sale deed
  2. Will
  3. Payment document (payment receipt)
  4. Possession document
  5. Previous chain of documents in serial order
  6. Documentary proof of construction prior to January 1, 2015 (in case of built-up properties)
  7. Any other document of ownership
  8. Property tax mutation document, if any
  9. Electricity bill
  10. Affidavit, undertaking, and I-bonds (templates are available in the application form).
  • Step 6: सभी आवश्यक जानकारी भरने और सभी संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद, आवेदन जमा करें. आवेदक को हस्ताक्षर फ़ाइल भी अपलोड करनी होगी.

PM UDAY Ka Status Kaise Check Kare.

स्टेटस को चेक करने के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाये और अपना अकाउंट लोग इन कर ले.

अब आपके सामने होम पेज पर दो विकल्प दिखाई देंगे इसमें अब आपको Published Applications के विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने आवेदन का स्टेटस आ जाएगा। इसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।

अगर आप स्वीकृत आवेदनों की लिस्ट देखना चाहते हैं तो वे Disposed Applications पर क्लिक करें। इससे उनके सामने स्वीकृत आवेदनों की सूची खुल जाएगी.

अगर आपका नाम इस लिस्ट में आ गया है तो आपका नाम इसमें सेलेक्ट हो गया है. अगर आपका नाम इसमें सेलेक्ट नहीं है तो आपको इसके लिए कुछ टाइम और इंतजार करना होगा.

आज आपने जाना की PM UDAY Yojna Kya Hai. अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. इससे उनको भी सके बारे में अच्छे से पता चल सकेगा.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *