हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है, यहा पर अधिकतर लोग खेती पर ही टिके है, जब तक किसान में काम करने की छमता रहती है वह लोग खेती ही करते है और देश का पेट पालते है, पर जब उनके शरीर में ताकत कम हो जाती है तो उनसे खेती के काम बहुत ही मुश्किल से हो पाते है, ऐसे में वह लोग सरकार के ऊपर निर्भर हो जाते है,
सरकार भी किसानो को निराश नहीं करती है, वह भी समय समय पर किसानो के लिए नयी-नयी योजना का आयोजना करती है, जिससे किसानो को फायदा हो जाये और वह चेन की जिंदगी जी सके.
इसी कड़ी के रूप में सरकार में किसान मन धन योजना की शुरुआत की, इससे बहुत सारे किसानो को लाभ भी मिला है पर बहुत से किसान इससे अभी भी वंचित है.
तो चलिए आज हम जानते है की PM Kisan Man Dhan Yojna Kya Hai, आप अगर एक किसान है तो आप इसका लाभ कैसे ले सकते है एवं इसमें किस किसान को लाभ नहीं मिलेगा. आप अपना रजिस्ट्रेशन इसमें कैसे करवा सकते है.
अगर आपको पीएम किसान मन धन योजना क्या है के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इसको पढने के बाद आपको अच्छे से समझ में आएगा की आप इसके लाभ कैसे ले सकते है.
Contents
PM Kisan Man Dhan Yojna Kya Hai
इस योजना को किसानो के लिए शुरू किया गया था, इसके अंतर्गत जो किसान 18 साल लेकर 40 साल तक के है वह इसमें भाग ले सकते है. इसमें उनको हर महीने की कुछ रकम जमा करनी होती है, जिसके बाद जब वह किसान 60 साल का हो जाता है तो उसको हर महीने के 3000 रूपए मिलने लग जाते है, जिसका उपयोग वह अपनी बाकि की जिंदगी को जीने में उपयोग कर सकते है.
इस योजना के मुताबिक एक किसान को हर महीने 55 रूपए से लेकर 200 रूपए तक की राशी को जमा करना होता है, इस योजना से करीब अभी तक लाखो किसान जुड़ चुके है. इस योजना को अभी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) चला रही है.

PM Kisan Man Dhan Yojna Ki Eligibility Kya Hai
इस योजना से जुड़ने के लिए व्यक्ति को कम से कम 18 साल की उम्र होनी चाहिए, अगर व्यक्ति की उम्र 40 साल से ज्यादा हो जाती है, तो भी वह इसमें भाग नहीं ले सकते है, इसलिए इसमें सिर्फ वो ही लोग भाग ले सकते है जो 18-40 की उम्र के है.
इसके अलावा उस व्यक्ति के पास कम से कम 2 हेक्टेयर तक ही खेती होनी चाहिए, जिसके पास खेती करने के लिए खेत होते है वो ही इसमें भाग ले सकते है,
इस योजना में आपको कम से कम 20 साल तक 55 से लेकर 200 रूपए हर महीने जमा करने होते है, जिसके बाद ही आपको इसमें 60 के बाद 3000 रूपए महीने मिलेंगे.
अगर आप इसमें 18 साल की उम्र से जुड़ते है तो आपको इसमें 55 रूपए महीने या 660 रूपए साल के जमा करने होते है. अगर व्यक्ति 40 की उम्र में जुड़ता है तो उसको 200 रूपए महीने या 2400 रूपए साल के जमा कर्मे होते है.
पीएम किसान मानधन में जितना योगदान किसान का होगा, उसी के बराबर योगदान सरकार भी पीएम किसान अकाउंट में करेगी. यानी अगर आपका योगदान 55 रुपये है तो सरकार भी 55 रुपये का योगदान करेगी.
अगर कोई किसान बीच में स्कीम छोड़ना चाहता है तो उसका पैसा नहीं डूबेगा. उसके स्कीम छोड़ने तक जो पैसे जमा किए होंगे उस पर बैंकों के सेविंग अकाउंट के बराबर का ब्याज मिलेगा.अगर पॉलिसी होल्डर किसान की मौत हो गई, तो उसकी पत्नी को 50 फीसदी रकम मिलती रहेगी.
यह भी पढ़े: Mudra Yojna Kya Hai – Details, Apply, Document
PM Kisan Man Dhan Yojna Me Registration Kaise Kare
इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने पास के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाना होगा, जहा पर वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) अपना आधार कार्ड और खसरा-खतौनी की फोटोकॉपी ले जाना होता है.
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको साथ में 2 फोटो और बैंक की पासबुक की फोटोकॉपी को भी ले जाना होता है, यह आपके लिए बहुत जरुरी है.
इसके बाद आपको PM Kisan Man Dhan Yojna का कार्ड बना कर दे दिया जाता है, जिसके बाद आपके खाते में से रूपए कट जाते है, इसके बाद आपके इसी खाते में आपके रूपए आते है.
यह भी पढ़े: Ladli Laxmi Yojna Kya Hai – Online Apply, Eligibility, Profit
PM Kisan Man Dhan Yojna Ka Profit Kise Nahi Milega
इस योजना में वो लोग नहीं जुड़ सकते है जो नेशनल पेंशन स्कीम, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) स्कीम, कर्मचारी भविष्य निधि स्कीम (EPFO) जैसी किसी अन्य सामाजिक योजना के सदस्य है.
आज आपने जाना की PM Kisan Man Dhan Yojna Kya Hai, अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, जिससे उनको भी इसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके.
यह भी पढ़े: EPF Yojna Kya Hai – Eligibility, Online Registration, Profit
Leave a Reply