PGT क्या है- PGT की तैयारी कैसे करें,PGT Full Form,सैलरी,योग्यता

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की PGT Kya Hai और PGT Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको PGT बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

PGT Kya Hai और PGT Ki Taiyari Kaise Karen

PGT Full Form

PGT का Full Form Post Graduate Teacher होता है

PGT Kya Hai

पीजीटी क्या है: PGT का फुल फॉर्म Post Graduate Teacher होता है,पीजीटी को हिंदी में स्नातकोत्तर शिक्षक कहते हैं,जब आप ग्रेजुएशन पास कर लेते हैं उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन पास करना होता है,

आपके ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों में वो सब्जेक्ट होना चाहिए जिस सब्जेक्ट के आप टीचर बनना चाहती हैं,आप के ग्रेजुएशन मैं जितने भी सब्जेक्ट है,उनमें से किसी एक सब्जेक्ट से आपको पोस्ट ग्रेजुएशन पास करनी होती है.

उसी विषय से आप PGT टीचर का फॉर्म भर सकते हैं,इसलिए आपको जिस विषय का टीचर बनना है उसी विषय से ग्रेजुएशन Graduation और पोस्ट ग्रेजुएशन post graduation की पढ़ाई करें, क्योंकि आपको 11th और 12th क्लास मे वही सब्जेक्ट पढ़ाना होता है.11th,12th  क्लास मैं पढ़ाने वाले टीचर को लेक्चरर (lecturer) भी कहते हैं.

PGT Ki Taiyari Kaise Karen

पीजीटी की तैयारी कैसे करें: अगर आप PGT की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर PGT की तैयारी कर सकते हैं-

  • PGT की तैयारी कैसे करें:PGT की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले पढ़ाई का टाइम टेबल बनाना होगा.
  • आपको 11th,2th पढ़ाने के लिए किस विषय का टीचर बनना है इसका निश्चय करना होगा.
  • आपको जिस विषय का टीचर बनना है,वह सब्जेक्ट आपके ग्रेजुएशन में होना चाहिए.
  • जिस विषय के आप लेक्चरर बनाना चाहते हैं उस विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन पास करनी होगी
  • आप जिस विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन पास करेंगे आपको वही विषय पढ़ाने के लिए दिया जाएगा.
  • इसलिए आप उस subject पर ध्यान देकर पढ़ाई करें.
  • सभी टॉपिक को पूरा करें किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़े.
  • दो,तीन साल पुराने पेपर को सॉल्व करें ऑर टेस्ट को लगा कर देखे. 
  • Daily कम से कम 5 से 6 घंटे पढ़ने के लिए टाइम दे.
  • अपने खुद के शार्ट नोट्स बनाएं.
  • आपको जिस विषय के टीचर बनना चाहते हैं उस सब्जेक्ट की  पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए. 

PGT Qualification in Hindi

पीजीटी मे क्या योग्यता चाहिए: सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करनी होगी,अगर आपका सपना टीचर बनने का सपना पहले से है,तो यह आपके लिए बहुत अच्छी बात है क्योंकि आप जैसे सब्जेक्ट के टीचर बनना चाहते हैं.

उसे विषयक से आप 11th और 12th क्लास की पढ़ाई कर सकते हैं, जिससे आप पीजीटी टीचर आसानी से बन सकते हैं, PGT टीचर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन पास करनी होगी, ग्रेजुएशन पास करने के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन प्राप्त करनी होगी,पोस्ट ग्रेजुएशन में आपका वो सब्जेक्ट होना चाहिए जिस सब्जेक्ट के आप टीचर बनना चाहते हैं.

जब आप पोस्ट ग्रेजुएशन(post graduation) कर लेती हैं उसके बाद आप PGT में अप्लाई कर सकते हैं.पीजीटी में अप्लाई करने के लिए आपकी एज लिमिट मिनिमम 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसका मतलब आप जब तक 60 साल के नहीं होते हैं जब तक आप PGT टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

PGT Ka Syllabus in Hindi

पीजीटी का सिलेबस हिंदी में:पीजीटी के पेपर का सिलेबस में निम्न प्रकार के विषय होते हैं जैसे

  • English(अंग्रेजी)
  • Science(विज्ञानं)
  • Mathematics(गणित)
  • Geography(भूगोल)
  • Economics(अर्थशास्त्र)
  • History(इतिहास)
  • Regional Language(क्षेत्रीय भाषा)
  • Biology(जीव विज्ञान)
  • Physics(भौतिक विज्ञान)
  • Chemistry(रसायन विज्ञान)

Step- 1 और 2

पीजीटी मे कितने पेपर होते हैं:पीजीटी में एक ही पेपर होता है,इस पेपर को दो स्टेप में पूरा किया जाता है-

  • लिखित परीक्षा(Written exam)
  • इंटरव्यू(Interview)

लिखित परीक्षा(Written exam) – यह परीक्षा ऑफलाइन होती है,इस पेपर मे total 125 क्वेशन आते है जो 500 नंबर के होते है, इस पेपर में MCQ- Multiple choice question (बहुवैकल्पिक) प्रकार के प्रश्न आते हैं, जिसमें क्वेश्चन के चार विकल्प दिए जाते हैं उन चार विकल्पों में से आपको एक सही उत्तर चुनना होता है,इसमे एक क्वेशन 3.4 नंबर का होता है,इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपको 2 घंटे का समय होता है.

Note – बहुत सारे paper  में बहुवैकल्पिक (MCQ) टाइप के प्रश्न आते हैं,उन सभी पेपर में नेगेटिव मार्किंग होती है,पीजीटी में बहुविकल्पीय(MCQ) प्रश्न आते हैं पर इस पेपर में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.

Note – PGT के लिए आपके पास CTET या कोई और भी TET होना Compulsory नहीं है.

इंटरव्यू (Interview) -जब आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं उसके बाद आपको इंटरव्यू देना होता है इसमें लिखित परीक्षा में 85% का मतलब 425 नंबर का पेपर होता है,10% का मतलब 50 नंबर का इंटरव्यू होता है,और 5%का मतलब 25 नंबर विशेष योग्यता वाले विद्यार्थियों के लिए होती है जैसे-अगर आपके पास PHD/M.Phil है  तो आपको  2% मार्क्स एक्स्ट्रा दिए जाते हैं, M.Ed है,तो आपको 2% मार्क्स एक्स्ट्रा दिए जाते हैं,और B.Ed है,तो आपको 1% मार्क्स एक्स्ट्रा दिए जाते हैं.

पीजीटी टीचर सैलरी

PGT टीचर की Starting सैलरी 35000 रुपए प्रतिमाह होती है,समय के साथ आपकी सैलरी बढ़ जाती है,35000 से लेकर ₹151000 तक हो जाती है इसके साथ कई सारे लाभ और भत्ते भी दिया जाते हैं|

PGT – FAQs

PGT Teacher Ki Salary

एक PGT टीचर की सैलरी ₹35000 से स्टार्ट होती है इसी के साथ टीचर के एक्सपीरियंस के साथ साथ सैलरी भी बढ़ जाती है.

पीजीटी का फॉर्म कब आएगा

PGT की जॉब 3 से 4 साल के अंडर में निकलती है,PGT की जॉब हर साल नहीं निकलती जाती है.

आशा करते हैं की आपको PGT Kya Hai और PGT Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं