PET की तैयारी कैसे करे – क्या होता है, Syllabus, Marks, Job

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की PET Exam क्या होता है और PET की तयारी कैसे करें इसके साथ ही जानेंगे की इसका Syllabus क्या हैं.

अगर आपको PET Exam की तैयारी करनी है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

PET Exam Kya Hota Hai और PET Ki Taiyari Kaise Kare

PET Exam Kya Hota Hai

पीईटी परीक्षा क्या होता है: PETका फूल फॉर्म Preliminary Eligibility Test होता है, इसको Hindi में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा कहते है.PET Exam की starting Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission ने की है.

जिसका उद्देश्य UPSSSC के द्वारा आयोजित की जाने वाली Exam की प्रक्रिया को आसान बनाना है.UPSSC के किसी दूसरे इग्ज़ैम मे Apply करते समय आपको फिर से पूरी डिटेल देनी होती थी.

अब PET मे registration के बाद आपको पूरी डिटेल नहीं देनी होगी. PET Exam को पास करने के बाद आपको certificate दिया जाता है, जिस की मान्यता 3 साल तक की होती है, अगर आपके मार्क्स अच्छे नहीं आते है तो आप फिर से इस इग्ज़ैम को दे सकते है.

PET Exam Full Form in Hindi

PET का फूल फॉर्म Preliminary Eligibility Test होता है,इसको हिंदी में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा कहते है.

PET Ki Taiyari Kaise Kare

PET की तैयारी कैसे करे:अगर आप PET की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर PET की तैयारी कर सकते हैं-

  • PET की तैयारी कैसे करें: आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास पास करनी होगी 10th क्लास में आपकी कम से कम 40% मार्क्स होनी चाहिए. और आप 12th क्लास किसी भी विषय से पास कर सकते है, उसके बाद आप PET Exam के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • PET Exam क्लियर करने के लिए आपको सबसे पहले PET Exam के सिलेबस के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए.
  • PET Exam की तैयारी के लिए आपको कम से कम 7 से 8 घंटे रोज पढ़ाई करनी होगी. अगर आप PET Exam को अच्छे से क्लियर कर लेंगे तो उसके बाद आपको UPSSC के ग्रुप सी मैं निकलने वाले जॉब मैं आप अप्लाई कर पाएंगे.
  • UPSSC की Group C की जॉब के लिए आपको PET Exam को पास कर लेते है उसके बाद आपको Mains Exam दे सकेगे,उसके बाद आपका फिज़िकल टेस्ट दे पायेगे.
  • PET Exam क्वालीफाई करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है,जो 1 साल के लिए बैलेट होता है.
  • UPSSC की Group C की जॉब मे Physical Test होता है इसलिए आपको मेंटली और फिजिकली फिट होना चाहिए.जब आपका फिजिकल टेस्ट होगा उस समय आप अच्छे से फिजिकल टेस्ट को पास कर पाएंगे.
  • रोज Current Affairs पड़े न्यूज़ पेपर को पड़े ,न्यूज़ को सुनें

Pet Exam Ka Syllabus

PET परीक्षा का सिलेबस: PET Exam Offline होता है,इस पेपर मैं टोटल 100 Question, 100 Marks के होते हैं, इस पेपर में एक Question 1 Marks का होता है.इस इग्ज़ैम को देने के लिए आपको 120 मिनट दिए जाते है. इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग 0.25 होती है.

  1. Indian History मे से 5 Question पूछे जाते है.
  2. Indian National Movement मे से 5 Question पूछे जाते है.
  3. Geography मे से 5 Question पूछे जाते है.
  4. Indian Economy मे से 5 Question पूछे जाते है.
  5. Indian Constitution मे से 5 Question पूछे जाते है.
  6. General Science मे से 5 Question पूछे जाते है.
  7. Elementary Arithmetic मे से 5 Question पूछे जाते है.
  8. General Hindi मे से 5 Question पूछे जाते है.
  9. General English मे से 5 Question पूछे जाते है.
  10. Reasoning मे से 5 Question पूछे जाते है.
  11. Current Affairs मे से 10 Question पूछे जाते है.
  12. General Awareness मे से 10 Question पूछे जाते है.
  13. Hindi Passages मे से 10 Question पूछे जाते है.
  14.  graph Interpretation and Analysis मे से 10 Question पूछे जाते है.
  15. Table Interpretation and Analysis मे से 10 Question पूछे जाते है.

PET Exam Ke Liye Question

PET परीक्षा के लिए प्रश्न: PET Exam देने के लिए आपको सबसे पहले किसी की मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास करनी होगी,12th आपने किसी भी स्ट्रीम से की हो

उसके बाद भी आप जॉब के लिए apply कर सकते हैं. यह पेपर थोड़ा सा कठिन होता है क्योंकि इस पेपर में 12th क्लास तक के प्रश्न पूछे जाते हैं.

PET Exam मैं कट ऑफ के आधार पर निश्चय किया जाता है अगर आप जनरल कैटेगरी के हैं तो आपको 75% नंबर लाने होंगे,आप OBC कैटेगरी के हैं

तो आपको 62.96% नंबर लाने होंगे,SC कैटेगरी के हैं तो आपको 61.8 नंबर लाने होंगे.PwD कैटेगरी के हैं तो आपको 51.12% नंबर लाने होंगे.

PET Exam Jobs List

PET परीक्षा नौकरियां सूची: PET Exam देने के बाद आपके पास बहुत सारे जॉब मे apply कर सकते है जो निम्न प्रकार से है-

  • Female Health Worker in Family Welfare Department.
  • Revenue Accountant.
  • Agricultural Technical Assistant.
  • junior assistant of revenue council.
  • Assistant Accountant.
  • Sugarcane Supervisor.
  • Laboratory Specialist in Medical Department.
  • Forest Guard in Forest Department.
  • Instructor in Training and Service Planning Department.
  • X-ray Technician in Medical Department.

PET Exam Kiske Liye Hota Hai

UPSSSC PET का पूर्ण रूप उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग प्रारंभिक पात्रता परीक्षा है। यह एक राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा है जिसमें किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से हाई स्कूल पूरा करने वाले और 18-40 वर्ष के बीच आने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

PET Exam Ke Liye Qualification in Hindi

PET परीक्षा के लिए योग्यता हिंदी में: PET Exam मैं अपने करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास करनी होगी 12th क्लास आपने किसी भी Subject से पास करनी होगी.

उसके बाद भी आप इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.इस एग्जाम में अप्लाई करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके साथ आरक्षण के तहत आयु में विशेष छूट दी जाती है.

PET Exam Ki Fees Kitni Hai

PET परीक्षा की फीस कितनी है: PET Exam फॉर्म भरने की कैटेगरी के अनुसार फीस ली होती है जैसे-

  • अनरक्षित उम्मीदवार को फॉर्म अप्लाई करने के लिए 185 रुपये देने होंगे.
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को फॉर्म अप्लाई करने के लिए 185 रुपये देने होंगे.
  • अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को फॉर्म अप्लाई करने के लिए 95 रुपये देने होंगे.
  • अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को फॉर्म अप्लाई करने के लिए 95 रुपये देने होंगे.
FAQs-PET Exam

PET Exam Me Kitne Question Aayenge

PET Exam मे 100 Question आते है.

PET Exam Exam Pattern

PET Exam मे 15 सब्जेक्ट से क्वेशन पूछे जाते है.

PET Kaise Hota Hai

PET Exam एक लिखित इग्ज़ैम होता है.

PET Ka Paper Kaisa Hota Hai

PET का Exam Offline होता है.

PET Exam Time Duration

PET Exam देने के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाता है.

PET Exam Me Passing Marks

PET Exam मैं कट ऑफ के आधार पर निश्चय किया जाता है.

PET Exam Total Marks

PET Exam टोटल 100 मार्क्स का होता है.

PET Exam Ke Liye Question

PET Exam देने के लिए आपको 10+2 पास करनी होगी.

PET Exam Kiske Liye Hota Hai

जो उम्मीदवार UPSSC के Group C की जॉब करना चाहता है,उससे PET Exam पास करना होता है.

पेट एग्जाम फुल फॉर्म

PET का full form Preliminary Eligibility Test होता है.

आशा करते हैं की आपको PET Exam क्या होता है और PET की तैयारी कैसे करे हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.