UPSSC PET की तैयारी कैसे करें, पीईटी की तैयारी के लिए Book,2024

| | 8 Minutes Read

क्या आप भी PET से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा PET Exam Ki Taiyari Kaise Kare और PET Ki Taiyari Ke Liye Book.

इसके साथ ही मैं आपको PET से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: PET की योग्यता, PET का कार्य, PET की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

PET Exam Ki Taiyari Kaise Kare

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वी कम से कम 40% मार्क्स से पास करनी होगी. इसके साथ ही आप कक्षा 12वी किसी भी विषय से पास कर सकते है. इसके बाद ही आप (UPSSSC) के PET Exam के लिए अप्लाई पाएंगे.

PET Exam Clear करने के लिए आपको syllabus का अनुसार अपना timetable बनाना होगा. इसमें आपको 6 से 8 घंटे रोज कक्षा 10वी से 12वीं के सभी विषय GK, रीजनिंग, Current Affairs आदि की पढ़ाई करनी होगी. अगर आप PET Exam Clear कर लेते है तो आप UPSSC के (Group C) में निकलने वाली जॉब पर आवेदन कर सकते है.

Group C की जॉब के लिए आपको PET पास करने के बाद Mains Exam Qualify करना होता है. इसके बाद आपको Physical Test भी देना होता है जिसके लिए आपको Mentally और Physically फिट होना होगा.

इसके बाद आपको एक Certificate दिया जाता है. इसकी Validity 1 वर्ष तक होती है.

PET Ki Taiyari Ke Liye Book

5 नंबर Questions Books:

  1. Indian History
  2. Indian National Movement
  3. Geography
  4. Indian Economy
  5. Indian Constitution
  6. General Science
  7. Elementary Arithmetic
  8. General Hindi
  9. General English
  10. Reasoning

10 नंबर Questions Books:

  1. Current Affairs
  2. General Awareness
  3. Hindi Passages
  4. Graph Interpretation and Analysis
  5. Table Interpretation and Analysis

PET Ka Paper Kaisa Hota Hai

PET का Exam Offline माध्यम से होता है. इसमें Total 100 Questions, 100 Marks के होते हैं, इसमें हर Question 1 Marks का होता है. इस Exam को देने के लिए आपको 120 मिनट दिए जाते है. इस एग्जाम में 0.25 Marks की Negative Marking होती है.

Indian History5 Question पूछे जाते है.
Indian National Movement5 Question पूछे जाते है.
Geography5 Question पूछे जाते है.
Indian Economy5 Question पूछे जाते है.
Indian Constitution5 Question पूछे जाते है.
General Science5 Question पूछे जाते है.
Elementary Arithmetic5 Question पूछे जाते है.
General Hindi5 Question पूछे जाते है.
General English5 Question पूछे जाते है.
Reasoning5 Question पूछे जाते है.
Current Affairs10 Question पूछे जाते है.
General Awareness10 Question पूछे जाते है.
Hindi Passages10 Question पूछे जाते है.
Graph Interpretation and Analysis10 Question पूछे जाते है.
Table Interpretation and Analysis10 Question पूछे जाते है.
PET Me Passing Marks Kitne Chahiye

UPSSSC PET 2023 के लिए अपेक्षित कट ऑफ

EWS 68-73
OBC 66-71
SC 63-68
ST 63-68
PET Exam Ka Matlab

PET परीक्षा का मतलब “प्रारंभिक पात्रता परीक्षा” होता है. जिसे UPSSSC द्वारा आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा का उद्देश्य आयोजित की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाना है. जिससे उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश में विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए योग्यता अर्जित करने का एक मौका मिल सके.

PET Kya Hai

PET एक Preliminary Eligibility Test होता है. जिसकी शुरुआत Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) ने की. जिसका उद्देश्य UPSSSC के द्वारा आयोजित की जाने वाली Exam की प्रक्रिया को आसान बनाना है. UPSSSC के किसी दूसरे Exam में Apply करते समय आपको फिर से पूरी Details देनी होती थी.

लेकिन अब PET में Registration के बाद आपको पूरी Detail नहीं देनी होगी. PET Exam को पास करने के बाद आपको Certificate दिया जाता है. जिसकी मान्यता 3 साल तक होती है. अगर आपके मार्क्स अच्छे नहीं आते है तो आप फिर से इस Exam को दे सकते है.

PET Exam Time Duration

PET Exam देने के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाता है.

PET Exam Me Passing Marks

PET Exam मैं कट ऑफ के आधार पर निश्चय किया जाता है.

PET Exam Total Marks

PET Exam टोटल 100 मार्क्स का होता है.

PET Kitne Number Ka Hoga

UP PET Exam में कुल 100 अंको का होता है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं.

PET Ka Full Form Kya Hota Hai

PET का फुल फॉर्म Preliminary Eligibility Test होता है.

PET Me Kitna Score Hona Chahiye

PET परीक्षा में उम्मीदवारों को 75 से 80 अंक स्कोर करना जरूरी होता है.

PET Me Minus Marking Hota Hai

हां, PET कि परीक्षा में Negative Marking होती है. इस परीक्षा में हर गलत उत्तर के 0.25 (¼) अंक काटे जाते हैं.

आशा करते हैं आपको PET Exam Ki Taiyari Kaise Kare और PET Ki Taiyari Ke Liye Book पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *