आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की PCS Se Kya Bante Hai और PCS Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको PCS करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 PCS Kya Hai
- 2 PCS Ki Taiyari Kaise Kare
- 3 PCS Ke Liye Qualification
- 4 PCS Kya Hota Hai
- 5 PCS Officer Salary
- 6 PCS Se Kya Bante Hai
- 7 PCS Ki Taiyari Ke Liye Book
- 8 PCS Ki Taiyari Ke Liye Subject
- 9 PCS – FAQs
- 10 PCS Full Form
- 11 PCS Ke Liye Height
- 12 PCS Ki Sabse Badi Post
- 13 PCS Age Limit
- 14 PCS Ke Liye Qualification in Hindi
- 15 PCS Ke Liye Subject
- 16 PCS Ki Book
- 17 PCS Ki Salary Kitni Hoti Hai
- 18 PCS Ki Training Kahan Hoti Hai
- 19 PCS Salary per Month
PCS Kya Hai
PCS का पूरा नाम Provisional Civil Service होता है जिससे राज्य सेवा आयोग के नाम से भी जाना जाता है PCS के एग्जाम को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( UPPSC ) द्वारा राज्य सिविल सेवा परीक्षा द्वारा आयोजित कराया जाता है
PCS के एग्जाम को तीन चरणों में कराया जाता है पहले चरण में Prelims बा दूसरे चरण में Mains और फिर लास्ट तीसरे चरण में आपका इंटरव्यू होता है
इन तीनों चरण के होने के बाद आपके दूसरे चरण वा अंतिम तीसरे चरण के नंबर को मिलाकर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है जिसमें आपकी रिंग के हिसाब से आपको जॉब पोस्ट मिल जाती है
PCS Ki Taiyari Kaise Kare
अगर आप PCS की तैयारी करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर PCS की तैयारी कर सकते हैं
PCS के सिलेबस से अप टू डेट रहे हालांकि यह सिलेबस हर साल नहीं बदलता बस इसमें कुछ छोटे-छोटे बदलाव होते रहते हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए
पिछले वर्ष के परीक्षाओं के पेपर हल करें अगर आप पिछले वर्ष के पेपर को हल करते हैं तो इससे आपको परीक्षा का पैटर्न समझने में आसानी होगी और आपको यह मालूम होगा कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं और जिससे आपकी तैयारी अच्छी होगी
अखबार पढ़ने लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी रखें और मंथली करंट अफेयर्स भी पढ़ें तथा अप टू डेट रहे
- Para Commando क्या है – Para Commando की तैयारी कैसे करे
- Railway Group D क्या है – Railway Group D की तैयारी कैसे करे
- Postman क्या है – Postman की तैयारी कैसे करे,Salary,Yogyata
PCS Ke Liye Qualification
अगर आप PCS करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ क्वालिफिकेशन होना चाहिए जैसे
आप भारत के नागरिक होने चाहिए तभी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं
आप 10+12th Class पास होने चाहिए
आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय मैं ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए
आपकी Age Limit 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष मैं होनी चाहिए जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कुछ छूट भी मिल जाती है तथा इसमें SC/ST/OBC वर्ग के लोगों को 5 वर्ष की छूट भी मिल जाती है
अगर आप अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, मैं आते हैं या फिर शारीरिक रूप से विकलांग या फिर राज्य सरकार के कर्मचारियों हैं तो इसमें आपके लिए आयु सीमा में कुछ छूट मिल जाती है
PCS Kya Hota Hai
PCS के एग्जाम को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( UPPSC ) द्वारा राज्य सिविल सेवा परीक्षा द्वारा आयोजित कराया जाता है
इसका उद्देश्य कानून व्यवस्था और राज्य प्रशासन के रखरखाव के लिए PCS अधिकारी को नियुक्त करना है और PCS अधिकारी विभिन्न स्तरों जैसे जिला मंडल और उप मंडल में पदों को भी संभालते हैं
PCS Officer Salary
अगर हम PCS Office की सैलरी की बात करें तो PCS Office की सैलरी कम से कम 78,801 रुपए से लेकर अधिकतम ₹2,18,201 प्रतिमाह तक हो सकती है
और इसमें आपको कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं जैसे रहने के लिए भवन आने जाने के लिए वाहन तथा आवश्यकतानुसार कर्मचारी आदि सुविधाएं आपको मिलती हैं
- RBI क्या होता है – RBI की तैयारी कैसे करे,Job, Syllabus
- Advocate क्या है – Advocate की तैयारी कैसे करें ,फीस,Salary
- JPSC क्या होता है – JPSC की तैयारी कैसे करें,Salary,Syllabus
PCS Se Kya Bante Hai
PCS का पूरा नाम Provisional Civil Service होता है इस परीक्षा को राज्य सिविल सेवा भी कहा जाता है इस परीक्षा को राज्य सेवा आयोग के द्वारा आयोजित किया जाता है
अगर आप इस एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं तो आप निम्न पदों पर जॉब कर सकते हैं जैसे ( SDM, RTO, DSP, BDO जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद एवं विपणन अधिकारी आदि ) जैसी पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं
PCS Ki Taiyari Ke Liye Book
PCS की तैयारी के लिए बुक्स के नाम
- भारत का संविधान
- पर्यावरण और पारिस्थितिकी राजगोपालन
- कला और संस्कृति नितिन सिंघानिया
- विश्व का इतिहास
- इंडिया का प्राचीन और मध्यकालीन तथा आधुनिक इतिहास S.K.
- सामान्य विज्ञान लूसेंट विशेष
- भारत का राष्ट्रीय आंदोलन बिपिन चंद्र
- भारतीय राजव्यवस्था
PCS Ki Taiyari Ke Liye Subject
- भूगोल
- इतिहास
- भौतिकी
- जीवविज्ञान
- रसायन विज्ञान
- कृषि
- प्रबंधन
- गणित
- वनस्पति विज्ञान
- अर्थशास्त्र
- कानून
- पशुपालन और चिकित्सा विज्ञान
- राजनीति विज्ञान और अन्तराष्ट्रीय संबंधित
- दर्शनशास्त्र
- वनस्पति विज्ञान
- संविधान
- सामाजिक विज्ञान
- NEET क्या होता है – NEET की तैयारी कैसे करे ,Salary,Cut Off
- CS क्या है – CS की तैयारी कैसे करे,Salary
- JRF क्या होता है – JRF की तैयारी कैसे करें,Syllabus
- MSC क्या होता है – MSC की तैयारी कैसे करे
- GDS क्या ह – GDS की तैयारी कैसे करें,Salary,Full Form
PCS – FAQs
PCS Full Form
PCS का Full Form Provisional Civil Service होता है PCS अधिकारी स्तर व जिला मंडल और उप मंडल में पदों को संभालते है
PCS Ke Liye Height
अगर आप PCS करना चाहते हैं तो के लिए हाइट मायने नहीं करते बस आपके पास ग्रेजुएशन होनी चाहिए तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं
PCS Ki Sabse Badi Post
PCS मैं SDM का पद सबसे बड़ा पद होता SDM उप जिला अधिकारी यानी ( Sub District Magistrate ) होता है
PCS Age Limit
अगर आप PCS का एग्जाम देना चाहते हैं तो आप की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष में होनी चाहिए इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कुछ छूट भी मिल जाती है तथा इसमें SC/ST/OBC वर्ग के लोगों को 5 वर्ष की छूट भी मिल जाती है
PCS Ke Liye Qualification in Hindi
अगर आप PCS करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय मैं ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और आपकी एज लिमिट 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष में होनी चाहिए तथा आप भारत के नागरिक होने चाहिए अगर आपके पास यह सब क्वालिफिकेशन है तो आप PCS के लिए अप्लाई कर सकते हैं
PCS Ke Liye Subject
भूगोल
संविधान
इतिहास
भौतिकी
रसायन विज्ञान
कृषि
प्रबंधन
जीवविज्ञान
गणित
वनस्पति विज्ञान
अर्थशास्त्र
दर्शनशास्त्र
वनस्पति विज्ञान
कानून
सामाजिक विज्ञान
पशुपालन और चिकित्सा विज्ञान
राजनीति विज्ञान और अन्तराष्ट्रीय संबंधित
PCS Ki Book
भारत का संविधान
पर्यावरण और पारिस्थितिकी राजगोपालन
कला और संस्कृति नितिन सिंघानिया
सामान्य विज्ञान लूसेंट विशेष
विश्व का इतिहास
इंडिया का प्राचीन और मध्यकालीन तथा आधुनिक इतिहास S.K.
भारतीय राजव्यवस्था
भारत का राष्ट्रीय आंदोलन बिपिन चंद्र
PCS Ki Salary Kitni Hoti Hai
अगर हम पीसीएस की सैलरी की बात करें तो इसमें आपकी सैलरी लगभग 78,801 रुपए से लेकर अधिकतम ₹2,18,201 तक हो सकती है इसमें आपको कई अन्य सुविधाएं अलग से भी दी जाती हैं
PCS Ki Training Kahan Hoti Hai
अगर हम पीसीएस की ट्रेनिंग की बात करें तो हम आपको बता PCS की ट्रेनिंग UP मैं भी होती हैं
PCS Salary per Month
PCS Salary जूनियर स्तर के लिए 9300 रु से 34800 रु और वरिष्ठ स्तर पर 156000 से 39100 रु. PCS अधिकारी महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ते आदि जैसे कई भत्तों के लिए पात्र हैं।
आशा करते हैं की आपको PCS Se Kya Bante Hai और PCS Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply