पैरा कमांडो कैसे बने- की तैयारी कैसे करे-पैरा कमांडो हाइट,सैलरी

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Para Commando Kya Hai और Para Commando Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको Para Commando बनाना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Para Commando क्या है – Para Commando की तैयारी कैसे करे

Para Commando Full Form

Para Commando का Full Form Para Commando ही होता हैं यह एक Parachute Regiment की एक (special Forces) होती हैं जिसका जिसक Full Name Para Commando होता हैं

Para Commando Kya Hai

Para Commando पैरा कमांडो भारतीय सेना की पैराशूट रेजीमेंट की एक स्पेशल फोर्स की यूनिट है पैरा कमांडो फोर्स के लिए स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए रखा जाता है

पैरा कमांडो देश के दुश्मनों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देते हैं और उनको मार गिराती हैं यह कई ऑपरेशन को अंजाम देती हैं

जैसे देश के दुश्मनों को मार गिराना, गैरपरंपरागत हमले, आतंकवाद विरोधी अभियान, विदेश में आंतरिक सुरक्षा, विद्रोह को कुचलने, आदि जैसे कई कार्ये

Para Commando हमारे देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं यह हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई बड़े ऑपरेशनो को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुके हैं

Para Commando Kise Kahate Hain

पैरा कमांडो भारतीय सेना की पैराशूट रेजीमेंट की एक स्पेशल फोर्स की यूनिट होती है पैरा कमांडो Forces को कोई स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने के लिये तैनात किया जाता हैं

जैसे आतंकवाद विरोधी अभियान, देश के दुश्मनों को मार गिराना, गैरपरंपरागत हमले, विदेश में आंतरिक सुरक्षा, विद्रोह को कुचलने, आदि जैसे कई कार्ये करते हैं हम इस Force को पैरा कमांडो के नाम से जानते हैं

पैरा कमांडो हमारे देश की रक्षा के लिए जी जान लगा देते हैं पैरा कमांडो का हमारे देश के कई बड़े स्पेशल ऑपरेशनो में बहुत बड़ा योगदान है

Para Commando Officer Kaise Bane

अगर आपc Para Commando Officer बनना चाहते हैं तो 2 तरीको से बन सकते हैं पहला – Direct Recruitment और दूसरा from Indian Army के जरिए Para Commando Officer बनने के लिए आपको Training मे पास होना होता हैं जोकी सबसे कठिन Training मानी जाती हैं जिसमें पास होना काफी मुस्किल होता हैं

Para Commando Ke Bare Mein Jankari

  • यह भारतीय सेना की पैराशूट रेजीमेंट की एक बहुत ही ज्यादा स्पेशल यूनिट होती है जिससे हम पैरा कमांडो कहते हैं यह देश के दुश्मनों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देने का काम करती है जिनके बारे में हम आए दिन न्यूज़ में सुनते रहते हैं
  • पैरा कमांडो हैंड टू हैंड कॉम्बैट और कई सारी कॉम्बैट टैक्टिक्स में माहिर होते हैं
  • इसी कारण से पैरा कमांडो को एक बहुत ही स्पेशल कमांडो ऑफिसर या सोल्जर भी कहा जाता है
Para Commando Salary per Month

अगर आप पैरा कमांडो बन जाते हैं तो आपकी सैलरी करीब ₹75000 से लेकर ₹165000 प्रति माह तक हो सकती है यह सैलरी आपकी पोस्ट पर भी डिपेंड करती है आपको सैलरी के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी अलग से मिलती हैं

Para Commando Age Limit

अगर आप Para Commando बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी Age Limit कम से कम 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष में होनी चाहिये तभी आप इसके लिए Applay कर सकते हैं यह Parachute Regiment की एक (special Forces) होती हैं इस की शुरुआत सन 1966 में हुई थी

Para Commando Ke Liye Yogyata

अगर आप पैरा कमांडो बनना चाहते हो तो आपके पास कुछ Yogyata होना चाहिए जैसे आपको 10th और 12th Class पास होना चाहिए और आपकी उम्र 18 से लेकर 23 वर्ष में होनी चाहिए और आपके Minimum हाइट 157 CM होनी चाहिए

Para Commando Ki Height

अगर आप पैरा कमांडो बनना चाहते हैं तो आपकी Height कम से कम 157 CM होनी चाहिए तभी आप पैरा कमांडो के लिए सिलेक्ट हो सकते हैं

Para Commando Qualification

अगर आप Para Commando चाहते हो तो इसके लिए आपके पास कुछ Qualification होना चाहिए जैसे आपको 10th और 12th Class पास होना चाहिए और आपकी Minimum Age कम से कम 18 से लेकर 23 वर्ष में होनी चाहिए और आपके Minimum Height 157 CM होनी चाहिए

Para Commando Kaise Banaya Jata Hai

Para Commando बनाने के लिये आपकी कड़ी Traning होती है जिसको पास करना बहोत’ मुस्किल होता हैं इस बात का अंदाजा आप इस से लगा सकते है कि इसमें करीब 10% परसेंट से कम लोग ही पैरा कमांडो के लिए सिलेक्ट होते हैं

पैरा कमांडो की स्पेशल फ़ोर्स जॉइन करने के लिए आपका पैराट्रूपर होना अनिवार्य है पैराट्रूपर के लिए आपको पहले पैराट्रूपर की Traning करनी होगी जिसके बाद आपको पैराट्रूपर के टेस्ट को पास करना होगा जिसे बाद आप पैराट्रूपर बन जाते हैं जिसके बाद आप स्पेशल फ़ोर्स की एडवांस ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं

Para Commando Ki Taiyari Kaise Kare

अगर आप Para Commando बनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करे Para Commando बन सकते हैं

  • अगर आप पैरा कमांडो बनना चाहते हो तो आपके पास 2 तरिके होते हैं जिनसे आप पैरा कमांडो बन सकते हैं
  • पहला – Direct Recruitment और दूसरा from Indian Army के जरिए
  • अगर आप Direct Recruitment के जरिए पैरा कमांडो में भर्ती होना चाहते हैं तो इसमें आपको पैरा कमांडो में भर्ती होने के लिए सिविल से आर्मी  रैली मैं भाग लेना होगा क्योंकि इसी आर्मी रैली से पैरा कमांडो के लिए आपको सिलेक्ट किया जाता है
  • यह आर्मी रैली बेंगलुरु के पैरा कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित कराई जाती है इसमें जो लोग सिलेक्ट होते हैं उनको पैरा कमांडो के लिए ट्रेनिंग दी जाती है
  • इसके बाद जो जवान इस ट्रेनिंग को पास कर लेता है वह पैरा कमांडो बनने के योग्य हो जाते हैं पैरा कमांडो बनने के लिए आपको शारीरिक रूप से तथा मानसिक रूप से बहुत ही ज्यादा मजबूत होना होता है तभी आप पैरा कमांडो बन सकते हैं
  • अगर आप Indian Army के जरिए पैरा कमांडो बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने रेजिमेंट के कमांडर से रिकमेन्डेशन के लेटर को लिखवाना होगा
  • इसके लिए भारतीय सेना के सिपाही वालंटियर बनकर आवेदन कर सकते हैं पैरा कमांडो बनने के लिए आपको शारीरिक तथा मानसिक रूप से बहुत ही मजबूत होना होगा
  • क्योंकि की रेजीमेंट के कमांडो अफसर पैरा कमांडो की ट्रेनिंग के लिए उन्हीं सिपाहियों को चुनते हैं जो शारीरिक तथा मानसिक रूप से मजबूत होते हैं
  • पैरा कमांडो बनने के लिए आपको पैराट्रूपर होना होता है क्योंकि पैराट्रूपर होना पैरा कमांडो के लिए बहुत ही जरूरी होता है
  • पैरा कमांडो के लिए सबसे पहली परीक्षा पैराट्रूपर के टेस्ट को क्लियर करना होता है अगर आप इस टेस्ट को क्लियर कर लेते हैं तो आपको आगे की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है
  • इसके बाद आप की ट्रेनिंग होती है यह ट्रेनिंग काफी कठिन होती है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसमें करीब 10% परसेंट से कम ही लोग पैरा कमांडो के लिए सिलेक्ट हो पाते

Para Commando Ka Training

अगर हम Para Commando की Training की बात करे तो यह Training करिव 3 महीने तक चलती हैं और Special Force Para Commando की Traning की बात करे तो यह Traning करिव 6 महीने तक की होती हैं

  • पैरा कमांडो की Traning सबसे ज्यादा कठिन होती हैं पैरा कमांडो बनने के लिये आपको शारीरिक तथा मानसिक रूप से काफी मजबूत होना होता हैं
  • पैरा कमांडो को दौड़ मे क़रीब 60 से 65 किलो के वजन को उठाकर क़रीब 20 किलोमीटर तक दौड़ना होता है.
  • पैरा कमांडो बनाने के लिए आपको आगरा के एयरफोर्स ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग के लिये भेजा जाता है जिस में आपको Traning दी जाती हैं आपको एरोप्लेन के जरिए 33001 फुट की उचाई पर ले जाया जाता है जहा से आपको पैराशूट के साथ करीब 50 बार जंप लगानि की होती है
  • पैरा कमांडो को पानी मे लड़ने की Traning भी दी जाती हैं जिसके लिए उनको नौसेना के ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल कोचिंग में भेजा जाता है जहां उनकी ट्रेनिंग होती है
  • पैरा कमांडो पैरा कमांडो को हर तरीके के हत्यारों को चलाना सिखाया जाता है
  • पैरा कमांडो को कठिन से कठिन परिस्थितियों लड़ना तथा रहना सिखया’ जाता हैं
  • पैरा कमांडो को कम के साथ ही क़रीब 3 से साढ़े 3 साल तक Traning भी दी जाती है
Para Commando – FAQs

Para Commando Ka Full Form

पैरा कमांडो का Full Form पैरा कमांडो होता हैं यह’ Force हमारे देश के स्पेशल ऑपरेशनो को अंजाम देती है

Para Commando Height

Para Commando के लिए आपकी Height 157 CM होनी चाहिए

Para Commando Ka Salary

अगर हम पैरा कमांडो की Salary की बात करे तो यह Salary क़रीब ₹75000 से लेकर ₹165000 प्रति माह तक हो सकती हैं और यह Salary आपकी Post पर भी निर्भर करती हैं यह Salary आपकी Post के अनुसार कम या ज्यादा भी हो सकती हैं

Para Commando Kaise Join Karen

अगर आप पैरा कमांडो ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप पैरा कमांडो केवल दो तरीको से ही ज्वाइन कर सकते हैं पहला – Direct Recruitment और दूसरा from Indian Army के जरिए

Para Commando Salary

अगर हम Para Commando की Salary की बात करे तो Para Commando की Salary क़रीब 900,000 रुपए से लेकर 1,980,000 रूपए प्रति वर्ष तक हो सकती हैं और यह Salary आपकी Post पर भी निर्भर करती हैं यह Salary आपकी Post के अनुसार कम या ज्यादा भी हो सकती हैं

Para Commando Ke Liye Kitni Height Chahiye

अगर आप पैरा कमांडो बनना चाहते’ हैं तो इस के लिए आपकी Height कम से कम 157 CM होनी चाहिए

Para Commando Ki Salary Kitni Hai

पैरा कमांडो की सैलरी क़रीब ₹75000 से लेकर ₹165000 रुपए प्रति माह तक हो सकती हैं

Para Commando Kaise Join Kare

अगर आप पैरा कमांडो ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप Direct Recruitment और from Indian Army के जरिए पैरा कमांडो ज्वाइन कर सकते हैं

Para Commando Kaise Ban Sakte Hain

अगर आप पैरा कमांडो बनना चाहते हैं तो हम आपको बतादे की आप पैरा कमांडो 2 तरीको से बन सकते हैं पहला – Direct Recruitment और दूसरा from Indian Army के जरिए

पैरा कमांडो में हाइट कितनी चाहिए

Para Commando के लिए आपकी Height 157 CM होनी चाहिए तभी आप Para Commando के लिए Applay कर सकते हैं और Para Commando बन सकते हैं

आशा करते हैं की आपको Para Commando Kya Hai और Para Commando Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *