OT Technician क्या है, ओटी टेक्नीशियन Course कैसे करें, कार्य
क्या आप भी OT Technician से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा OT Technician Kya Hota Hai और OT Technician Course Kaise Kare.
इसके साथ ही मैं आपको OT Technician से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: OT Technician के लिए योग्यता, OT Technician की Salary, OT Technician के कार्य इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

OT Technician Kya Hota Hai
OT Technician को हम Operation Theater Technician कहते है. इनका काम Operation Theater में Doctor की ऑपरेशन करने में मदद करना होता है. Operation Theater में OT Technician सभी उपकरणों की जांच करके इस्तेमाल करने से पहले उन्हें तैयार करके रखते है.
OT Technician का काम Operation Theater की Sanitization करवाना भी होता है. जब Doctor कोई भी सर्जरी Perform करते है तो OT Technician डॉक्टर की उस सर्जरी में कई प्रकार से मदद भी करते है. जिससे डॉक्टर Surgery पर Focus कर सकें.
OT Technician Course Kaise Kare
OT टेक्नीशियन का कोर्स करने के लिए पहले आपको कक्षा 12वी पास करनी होगी. इसके बाद आप इस Course के लिए आवेदन कर पाएंगे. आप डिप्लोमा और डिग्री के पद पर OT Technician का Course कर सकते हैं. यह 2 वर्ष का होता है और UG Degree 3 वर्ष की होती है.
OT Technician के लिए आपकी उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. OT टेक्नीशियन के Course में Admissions लेने के लिए आप University का Entrance Exam दे सकते हैं. आप यह Course Private College में Admissions ले सकते हैं.
OT Technician Ke Liye Qualification
OT Technician की Diploma और Degree Course के लिए कक्षा 12वीं में आपको Biology Subject से 45% होना चाहिए.
OT Technician Ka Kam Kya Hota Hai
1. Anesthesia, OT Machine, Heart-Lung Machine एवं Ventilator जैसे उपकरणों की जाँच करना और उनको तैयार रखना.
2. Operation Theater के Record का रख-रखाव करता है.
3. OT उपकरणों का नियमित Physical Verification करना.
4. Oxygen और Suction की उचित और नियमित Supply हर समय बनी रहे यह सुनिश्चित करना.
Ot Technician Book in Hindi
- Operation Theater Technician Handbook- By Henry Harvin
- Pocket Guide to the Operating Room (4th Edition) – Maxi. A.Goldman
- Clinical Anesthesiology Medical Specialty-6th Edition – Dr. Ajay Yadav
- Surgical Instruments and Supplies (2nd Edition) – Colleen.J. rutherford
- Surgical Instruments, X-Ray, and Operative Instructions – Ajay Agarwal, Nilabh Agarwal, and Sneha Agarwal
- Surgical Technology – Principles and Practice – Joanna .K. clothes cleaner
- Special Procedures and Sterilization Techniques (2nd Edition)- Vinod Pusdekar
- Basic Concepts of Allied Specialties (Textbook for Operation Theater Technicians) -Dr. Pramila Bhalla and A L Aggarwal
OT Technician Course Ka Syllabus
- in operation theatre management
- in medical technology [operation theatre]
- in surgical technology
- in operation theatre technology
- in operation theatre technician
- in operation theatre and Anesthesia management
OT Technician Job
- Anaesthetist consultant
- Associate consultant
- Lab Technician
- OT Technician
- Teacher and Lecturer
OT Technician course पास करने के बाद, आप कुछ मुख्य departments में भी job कर सकते हैं.
- Government and private medical Laboratories
- Medical Equipment Manufacturing Industries
- Government and Private Hospitals
- Pathology Labs
- CHO क्या होता है, सीएचओ कैसे बने, तैयारी कैसे करें, योग्यता
- GNM Entrance Exam की तैयारी कैसे करें, जीएनएम का Paper, Syllabus
OT Technician Top Colleges
हमने आपके लिये कुछ OT Technician top colleges के नाम नीचे दिये हैं
- east point group of institutions
- Jamia Hamdard
- IIMT University
- Maharishi Markandeshwar University, Mullana
- अमृता सेंटर for Allied Health Sciences, Amrita Vishwa Vidyapeetham –कोच्चि परिसर
- St. John’s National Academy of Health Sciences
- MUHS – Maharashtra University of Health Sciences
- KGMU – King George’s Medical University
- Manipal College of Health Professions, Manipal, Manipal Academy of Higher Education
- Jaipur National University
- Symbiosis Institute of Health Sciences, Symbiosis International, पुणे
- Armed Forces Medical College
- BSc Nursing की तैयारी कैसे करें, बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता
- MNS क्या है, मिलिट्री नर्सिंग की तैयारी कैसे करें, योग्यता, Age
- Physician क्या होता है, फिजिशियन डॉक्टर का क्या काम है
OT Technician का Full Form Operation Theater Technician हैं.
12th Class में Science Subject के साथ कम से 45% Marks होने चाहिए. फिर आपको Bachelor’s एवं Master’s Degree करना जरूरी है.
OT Technician का Diploma और Degree Course 3 वर्ष का होता है.
OT Technician की सैलरी ₹4,50,001/-तक होती है.
OT Technician के कोर्स में Diploma 2 साल का और डिग्री 3 साल की होती है. इसमें आपको 6 अलग-अलग सेमेस्टर पढ़ाए जाते हैं.
OT Technician की सैलरी ₹2,40,000 से ₹4,50,000 Per Annum तक होती है.
आशा करते हैं आपको OT Technician Kya Hota Hai और OT Technician Course Kaise Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)