आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की OT Technician Kya Hai और OT Technician Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की OT Technician का Syllabus क्या हैं.
अगर आपको OT Technician करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीए और आपके पास क्या Qualification होनी चाहिए. आज हम इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 OT Technician Kya Hai
- 2 OT Technician Ki Taiyari Kaise Karen
- 3 Ot Technician Book in Hindi
- 4 OT Technician course syllabus
- 5 OT Technician Job
- 6 OT Technician Ke Baad Kya Kare
- 7 OT Technician top colleges
- 8 OT Technician – FAQs
- 9 OT Technician Full Form
- 10 Ot Technician Qualification
- 11 Ot Technician Course Kitne Saal Ka Hota Hai
- 12 OT Technician Ki Salary Kitni Hoti Hai
OT Technician Kya Hai
OT Technician का full form operation theater technician होता है इस का कम operation theater मे Doctor की ऑपरेशन करने मे मददत करना तथा operation करने से पहले इस्तमाल किये जाने बाले उपकरणों को तैयार रखना तथा उपकरणों की जांच करना.
इसके अलावा OT Technician के और भी कई कार्ये होते हैं जैसे operation theater की साफ सफाई कर्बाना,
Doctor की ऑपरेशन करने मे मददत करना आदी कई कार्ये है OT Technician के ऐसे कई सारे course होते है जिनके दुआरा आप OT Technician के क्षेत्र मे आ सकते हैं.
OT Technician Ki Taiyari Kaise Karen
अगर आप OT Technician की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर OT Technician की तैयारी कर सकते हैं
आपको 12th class अच्छे number से पास करना होगा
OT Technician course को करने के लिए आपको College मे Admission लेना होगा
अगर आप किसी सरकरीं कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो इसके लिए आपको entrance exam देना होता हैं
जिसे clear करने के बाद ही आपको सरकरीं कॉलेज में एडमिशन मिलता हैं
यदि आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपको 12th class के अंको के आधार पर या फिर सिधे बिना exam के ही एडमिशन मिल जाता हैं
Ot Technician Book in Hindi
- ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन हैंडबुक- हेनरी हार्विन द्वारा
- ऑपरेटिंग रूम के लिए पॉकेट गाइड (चौथा संस्करण) – मैक्सी। ए.गोल्डमैन
- क्लिनिकल एनेस्थिसियोलॉजी मेडिकल स्पेशलिटी -6 वां संस्करण – डॉ अजय यादव
- सर्जिकल उपकरण और आपूर्ति (द्वितीय संस्करण) – कोलीन.जे. रदरफोर्ड
- सर्जिकल उपकरण, एक्स-रे, और ऑपरेटिव निर्देश – अजय अग्रवाल, नीलाभ अग्रवाल और स्नेहा अग्रवाल
- सर्जिकल प्रौद्योगिकी – सिद्धांत और अभ्यास – जोआना .के. कपड़ा साफ करनेवाला
- विशेष प्रक्रियाएं और नसबंदी तकनीक (द्वितीय संस्करण)- विनोद पुस्डेकर
- संबद्ध विशिष्टताओं की मूल अवधारणा (ऑपरेशन थिएटर तकनीशियनों के लिए पाठ्यपुस्तक) -डॉ। प्रमिला भल्ला और ए एल अग्रवाल
OT Technician course syllabus
OT Technician course subjects के बारे मे जानने से पहले आपको Bachelor of Science से OT course की कुछ और specialization के बारे मे जान लेते है
- ( BSc ) in operation theatre management
- ( BSc ) बैचलर ऑफ़ साइंस in medical technology [operation theatre]
- ( BSc ) बैचलर ऑफ़ साइंस in surgical technology
- ( BSc ) बैचलर ऑफ़ साइंस in operation theatre technology
- ( BSc ) बैचलर ऑफ़ साइंस in operation theatre technician
- ( BSc ) बैचलर ऑफ़ साइंस in operation theatre and Anesthesia management
Bachelor of Science Theater Technician Specialization से ग्रेजुएशन की डिग्री करने वाले student के लिये OT Assistant Syllabus की लिस्ट नीचे दी गई है
1st Year OT Course का Syllabus for Diploma ग्रेजुएशन डिग्री से संबंधित
- Physiology
- Pharmacology
- Microbiology
- Sterilization, disinfection and waste disposal
- Computer and data processing
- Anatomy
- Biochemistry
- Pathology
- Principles and practices of surgery
- Basics of anesthesia & CPR
2nd Year
- Special Surgeries: Common Operations और Laying of Instrument Trolleys प्रैक्टिकल क्लासेस
- Orthopaedic Surgery
- Paediatric Surgery
- Plastic Surgery
- Ophthalmology
- Equipment’s- Know-how and maintenance of OT Tables, OT. Lights, Diathermy, Sucker Machine etc.
- Gynaecology & Obstetrics
- Urology
- CTVS
- Neuro Surgery
- ENT
डिप्लोमा के माध्यम से 1st Year OT Course Syllabus और OT Assistant Syllabus
- Biochemistry
- Pathology
- Anatomy
- Physiology
- Principles of Management
- Basics of Computer
2nd Year
- Clinical Microbiology
- Applied Anatomy and physiology
- Principles of Anaesthesia
- Medicine Outline
- Basic Anaesthetic techniques
- Clinical Pharmacology
- Medical Ethics
3rd Year
- Anesthesia for specialty surgeries
- Regional anesthetic techniques
- CSSD Procedures
- Basics of Surgery
- B.ED क्या है – BED की तैयारी कैसे करें, Syllabus, Age Limit,
- CGPSC क्या है- CG PSC की तैयारी कैसे करे,Books, Exam Pattern
- MBBS क्या है – MBBS की तैयारी कैसे करे, Fees, Age Limit
OT Technician Job
OT Technician course का diploma degree करने के बाद आपको medical field मे कई सारी job के option मिलते है जैसे
- Anaesthetist consultant
- Associate consultant
- Lab Technician
- OT Technician
- Teacher and Lecturer
अगर आप OT Technician course को पास कर लेते हो तो आप कुछ मुख्य departments मे भी job कर सकते हो उनमे से कुछ के नाम जैसे
- Government and private medical Laboratories
- Medical Equipment Manufacturing Industries
- Government and Private Hospitals
- Pathology Labs
OT Technician Ke Baad Kya Kare
अगर अपने OT Technician course किया हैं तो आपको कई सारे job के ऑप्शन मिल जाएंगे चाहे आपने diploma किया हो या फिर degree आपके पास कई सारे करियर option होते हैं
इस course को करने के बाद आप job करने के लिए भी जा सकते हैं या फिर आप अपनी आँगे की पढाई जारी रखते हुए higher education के लिये भी जा सकते हैं.
अगर आप OT Technician course करने के बाद higher education करने के लिये जाना चाहते हैं तो आपको भारत मे कई सारे ग्रेजुएशन और degree मिल जाते है.
जिनमें से कुछ के नाम नीचे दिये हैं अगर आप diploma के बाद graduation degree करना चाहते हैं तो यह course आपके लिये है
- BSC in Medical Lab Technology
- BSC in Surgery Technology
- BSC in Operation Theatre Technology
- BSC in Anaesthesia Technology
अगर आप OT Technician की graduation degree करने के बाद मास्टर degree करना चाहते हो तो हमने आपके लिये उन मे से कुछ degrees के नाम नीचे दी गई list मे दिये है.
- MBA
- Certificate course in Operation Theatre Technology
- M.Sc. Operation Theatre Technology
- M.Phil.
- PCS से क्या बनते है – PCS की तैयारी कैसे करे,Salary
- LLB के लिए क्या करना पड़ता है -LLB की तैयारी कैसे करें,Salary
OT Technician top colleges
हमने आपके लिये कुछ OT Technician top colleges के नाम नीचे दिये हैं
- East Point Group of Institutions
- Jamia Hamdard
- IIMT University
- Maharishi Markandeshwar University, Mullana
- अमृता सेंटर for Allied Health Sciences, Amrita Vishwa Vidyapeetham –कोच्चि परिसर
- St. John’s National Academy of Health Sciences
- MUHS – Maharashtra University of Health Sciences
- KGMU – King George’s Medical University
- मणिपाल कॉलेज of Health Professions, Manipal, Manipal Academy of Higher Education
- Jaipur National University
- Symbiosis Institute of Health Sciences, Symbiosis International, पुणे
- Armed Forces Medical College
- Doctor क्या होता है – Doctor की तैयारी कैसे करें,Full Form
- PhD कैसे करते हैं – PhD की तैय्यारी कैसे करें ,Qualification
OT Technician – FAQs
OT Technician Full Form
OT Technician का full form ( Operation theater technician ) हैं
Ot Technician Qualification
अगर आप OT Technician करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ Qualification होना जरुरी है जैसे 12th class मे science subject के साथ कम से कम 45% marks होने चाहिए। और अगर आप masters degree करना चाहते हैं तो आपके पास OTT मे Bachelor’s degree का होना जरूरी हैं
Ot Technician Course Kitne Saal Ka Hota Hai
OT Technician Course 2 प्रकार का होता हैं
जिसमे Diploma और डिग्री कोर्स 3 बर्ष का होता है जिसमे आपको 6 अलग-अलग सेमेस्टर पढ़ाये जाते है और अगर हम diploma course की बात करे तो यह 2 साल तक का होता हैं
OT Technician Ki Salary Kitni Hoti Hai
OT Technician की सैलरी लगभग 4,50,001/- per annum. तक हो सकती हैं और याहे salary अलग अलग भी हो सकती हैं
आशा करते हैं की आपको OT Technician Kya Hai और OT Technician Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी. अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply