OSD क्या है, ओएसडी ऑफिसर के कार्य, Full Form की पूरी जानकारी
Highlights:
- OSD सरकारी विभाग में Detective का कार्य करता है.
- यह पद Experienced Officers को ही दिया जाता है.
- इस पद के लिए आपका Mentally एवं Physically Fit होना अनिवार्य है.
क्या आप भी OSD बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा OSD Kya Hai और OSD Ke Karya.
इसके साथ ही में आपको OSD Officer से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: OSD Kaun Si Naukari Hai, OSD Ka Full Form इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

OSD Kya Hai
OSD भारत सरकार या फिर राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक सेवा में गोपनीय कार्यो को करने के लिए रखा जाता है. यह गोपनीय Officer की उपाधि होती है, इन्हें विशेष काम के लिए रखा जाता है. इनका Work Confidential होता है. ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी को Detective या फिर Agent भी कहते हैं.
यह भारत सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है. इनका काम गोपनीय होता है. ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी की भर्ती किसी भी समय किसी भी कार्य के लिए हो सकती है. वह काम समाप्त हो जाने पर इस पोस्ट की सीमा भी समाप्त हो जाती है. OSD के लिए किसी Experienced एवं काबिल को ही चुना जाता है.
OSD Officer का काम अपने Field तक सीमित न रहकर दूसरी Field के कामों पर Information को पता लगाना होता है. इसके अलावा किसी ऑफिसर को किसी ऊंचे पद के लिए प्रकट किया जाता है.
ओएसडी कौन सी नौकरी है
OSD Officer किसी Special काम को करने के लिए चुने जाते हैं. यह एक डिटेक्टिव के रूप में या एजेंट के रूप में कार्य करते हैं. OSD ऑफिसर का कार्य खुफिया विभाग और Illegal गतिविधियों का पता लगाना होता है. इनका कार्य किसी दूसरी फील्ड के बारे में जानकारी इकट्ठा करना होता है.
OSD ऑफिसर आतंकवादियों के बीच रहकर उनकी गतिविधियों पर नज़र रखते हैं. OSD ऑफिसर आतंकवादियों की स्थिति का पता लगाकर उनकी जानकारी इंडियन ऑफिसर या उसे उच्च अधिकारियों को देते हैं.
OSD ऑफिसर अपना सारा काम गोपनीयता से करते हैं.
- CDS की तैयारी कैसे करें, सीडीएस का Syllabus, Exam, योग्यता
- Ex Servicemen क्या होता है, एक्स सर्विसमेन के लिए Job, फायदे
- Karnal क्या होता है, कर्नल के कार्य, Job, Salary
OSD का Full Form Officer On Special Duty होता है.
आशा करते हैं आपको OSD Kya Hai और OSD Ke Karya पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)