ONGC Apprentice Result 2020 Merit List – ओएनजीसी (ONGC) ने जारी किया 4 हजार से अधिक भर्ती का परिणाम

ONGC Apprentice Result 2020 Merit List PDF Download: ऑयल एंड नेचुरल गैस कारर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। (ONGC) ने 4 हजार से अधिक भर्तियों के लिए चयनित उम्मीदवारों का RESULT 3 सितंबर को घोषित होना था. परंतु कुछ तकनीकी की वजह से 7 सितंबर कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे ongcapprentices.ongc.in के जरिए अपना RESULT देख सकेंगे।कुल 4182 पदों के लिए ONGC ने अप्रेंटिस की नौकरी निकाली है।

इनमें इस प्रकार भर्तियां हुई हैः

  • 1579 भर्ती – वेस्टर्न सेक्टर. Western sector
  • 764 भर्ती – मुंबई सेक्टर. Mumbai sector
  • 716 भर्ती – ईस्टर्न सेक्टर. Eastern sector
  • 674 भर्ती – दक्षिणी सेक्टर. Southern sector
  • 228 भर्ती – उत्तरी सेक्टर एंव Northern sector
  • 221 भर्ती – सेंटर के लिए निकाली है। To center

चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए चयन समिति व्दारा बुलाया जाएगा।

ONGC Apprentice Result RESULT 2020 – कैसे देखे

  • आधिकारिक वेबकाइट पर सबसे पहले जाएं.• जिस सेक्टर के लिए अप्लाई किया था उस होमपेज पर आपको उसका लिंक मिलेगा.
  • क्लिक करते ही आपका वर्क सेंटर RESULT खुल जाएगा.
  • अब आप अपना RESULT डाउनलोड कर सकते है

नोटः चयन समिति व्दारा चयनित अभ्यर्थियों का सेलेक्शन हुआ है उन्हें Document verification और Joining के लिए बुलाया जाएगा।देश मे कोरोना महामारी के चलते चयनित अभ्यर्थियों को कॉललेटर ई-मेल से भेजा जाएगा।

General FAQs

Q. ONGC Apprentice Result 2020 Merit List कहां से Download करें?

Ans. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे Merit list/Result Download करने के लिए www.ongcapprentice.ongc.co.in जाएं।

Q. ONGC Apprentice Result 2020 PDF कब जारी करेगा?

Ans. अधिकारीक रुप से 7 सितंबर 2020 को सुबह 10 बजे Apprentice PDF List के लिए ONGC Result 2020 अपलोड करेंगे।

Q. ONGC Apprenticeship Engagement 2020 के लिए कितनी रिक्तियां उपलब्ध हैं?

Ans. Trade and Technician Apprentice Programme के लिए कुल 4182 पद उपलब्ध हैं।