NIFT क्या होता है, एनईएफटी कि तैयारी कैसे करें, Duration,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप भी NIFT से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा NIFT Kya Hota Hai और NIFT Ki Taiyari Kaise Kare.

इसके साथ ही मैं आपको NIFT से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि NIFT में क्या होता है, NIFT का Full Form, NIFT कितने साल का होता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

NIFT Kya Hota Hai

NIFT एक राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान है. जिसे भारत सरकार द्वारा सन 1986 में भारत मंत्रालय ने National Fashion Technology संस्थान के रूप में इसकी स्थापना की थी. NIFT को (National Institute of Fashion Technology) कहते है, जो की एक exam भी करवाता है. इस पेपर की मदद से आप एक Fashion Designer बन सकते है. NIFT Exam देने के लिए आपका 12th पास होना जरुरी है. जिसमे आपको 12th किसी भी सब्जेक्ट से पास करनी होगी. उसके बाद आप NIFT का पेपर दे पाएंगे.

भारत में Fashion Technology, Fashion Design, Management और Textile Manufacturing Technology के Teaching और Research की प्रमुख संस्था NIFT है.

Fashion के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करने वाला भारत का सर्वोच्च संस्था NIFT, Indian Fashion Industry और Global Fashion में एक्सपोर्ट एवं ब्रांड को तकनीकी प्रोफेशनल (Designer, Manager, Textile Technology/Apparel Engineer) प्रदान करने की भूमिका अदा करता है.

NIFT Ki Taiyari Kaise Kare

1. NIFT की तैयारी के लिए आपको 12th किसी भी subject से पास करना होगा.

2. इसके बाद आप अपने खुद के NIFT exam के लिए नोट्स बना सकते है.

3. अब आप पढ़ने का टाइम निश्चित करें, जहाँ 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें.

4. किसी भी टॉपिक को अधूरा न छोड़ें और पुराने पेपर को सॉल्व कर के देखे.

5. ज्यादा से ज्यादा mock test दे, आप जिस सब्जेक्ट में कमजोर है उस पर ज्यादा Practice करें.

NIFT Me Kya Hota Hai

NIFT में Fashion Designing से जुड़े Courses पढ़ाए जाते हैं. इसका Course पूरा होने के बाद आपको Bachelor of Design in Fashion Design का Degree दी जाती है. इस डिग्री की अवधि 4 वर्ष की होती है. इस कोर्स में दाख़िला पाने के लिए Student का 12वीं पास होना ज़रूरी है.

NIFT हर साल Entrance Exam आयोजित करता है. इस परीक्षा में पास होने के बाद स्टूडेंट को NIFT में Admission मिलता है.

NIFT Ka Full Form

NIFT का Full Form National Institute of Fashion Technology है.

NIFT Kitne Saal Ka Hota Hai

NIFT का कोर्स 4 वर्ष का होता है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको NIFT में जाने के लिए योग्यता, Step-By-Step बताया है. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपकी तैयारी की मेहनत को बनाए रखें.

आशा करते हैं आपको NIFT Kya Hota Hai और NIFT Ki Taiyari Kaise Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *