NIFT क्या है-NIFT Full Form, निफ्ट की तैयारी कैसे करे, Salary,Syllabus

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की NIFT Kya Hota Hai और निफ्ट की तैयारी कैसे करे इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको NIFT करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

NIFT क्या है-निफ्ट की तैयारी कैसे करे, Salary,Qualifications

NIFT Ka Full Form

NIFT का फूल फर्म National Institute of Fashion Technology होता है, NIFT को हिंदी में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान कहते हैं,

NIFT Kya Hai

अगर आपका इंटरेस्ट फैशन में है,और आप एक फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं, तो नेफ्ट एग्जाम आपके लिए बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है, क्योंकि निफ्ट का एग्जाम 12th पास करने के तुरंत बाद दे सकते हैं,

आपकी 12th किसी भी सब्जेक्ट से हो उसके बाद भी आप यह एग्जाम को दे सकते हैं, अपने आगे की कॉलेज की पढ़ाई अपने इंटरेस्ट फील्ड के साथ कर सकते हैं, और आप एक श्रेष्ठ फैशन डिजाइनर बन सकते हैं,

भारत में फैशन टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइन, प्रबंध और वस्त्र निर्माण तकनीकी के शिक्षण हेतु अनुसंधान की सर्वश्रेष्ठ और प्रमुख संस्थान है, NIFT एक राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान है,भारत सरकार द्वारा वर्ष 1986 मैं भारत मंत्रालय ने राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान की एक शीर्ष संस्था के रूप में स्थापना की थी,

निफ्ट फैशन के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करने वाला देश भारत की सर्वोच्च संस्था है, जो भारत फैशन उद्योग और विश्व फैशन होते है (एक्सपोर्ट एवं ब्रांडस) को क्वालिफाइड तकनीकी प्रोफेशनल (डिजाइनर, प्रबंधक, वस्त्र तकनीकी/परिधान अभियंता) प्रदान करने की भूमिका भीअदा करता है,

निफ्ट की तैयारी कैसे करे

अगर आप NIFT की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर NIFT की तैयारी कर सकते हैं,

  • सबसे पहले आपको 12 th पास होना चाहिए,
  • आप अपने खुद के नोट्स बनाएं,
  • पढ़ने का टाइम निश्चित करें,
  • 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें,
  • किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें,
  • पुराने पेपर को सॉल्व करें,
  • टेस्ट लगाए,
  • अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा अभ्यास करें,
  • किस सब्जेक्टको कौन से दिन पढ़ना है उसका निश्चय करके पड़े,
  •  मॉक टेस्ट लगाएं,

NIFT Job Salary

अगर आप NIFT की परीक्षा पास कर ले है,तो आपके सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को हर महीने 56,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलती है,

NIFT Entrance Exam Age Limit

लिफ्ट एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार आपकी आयु 23 वर्ष से कम होनी चाहिए,अगर आप की आयु 23 वर्ष से ज्यादा है ,तो आप इस एक्सजम के लिए अप्लाए नहीं कर सकते है,इसके साथ ही SC/ST उम्मीदवार के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाती है,

NIFT Qualifications

Bachelor of design हमें कुछ स्पेशल विषय होते हैं, इनमें से किसी एक सब्जेक्ट से आप फैशन डिजाइन डिजाइन कर सकते हैं,

  • Fashion Design
  • Leather Design
  • Accessory Design
  • Textile Design
  • Knitwear Design
  • Fashion Communication

NIFT लिफ्ट की परीक्षा देने के लिए Bachelor of design करने के लिएआपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास करनी होती है,12th मैं आप किसी भी सब्जेक्ट से हो इसके बाद भी आप निफ्ट का एग्जाम दे सकते हैं,

Bachelor of Fashion Technology मैं आप टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ती हूं जैसे आपकी ड्रेस किस फैब्रिक से बनाई जा रही है, फैब्रिक कैसे बनता है, इन सभी टेक्नोलॉजी के बारे में आप पढ़ते हैं,

NIFT लिफ्ट की परीक्षा देने के लिए Bachelor of Fashion Technology करने के लिएआपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास करनी होती है,12th मैं आपके सब्जेक्ट मैथमेटिक्स, फिजिक्स केमिस्ट्री से हो इसके बाद भी आप BF Tech के लिए निफ्टका एग्जाम दे सकते हैं,

NIFT Syllabus for Entrance Exam

GAT-General Ability Test

एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस मैं आपको GAT General Ability Test देना होता है, इस  पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रकार के 100 प्रश्न आते हैं,इसमें पेपर का समय 2 घंटे का दिया जाता है, इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती,

  • Communication Ability
  • Analytical Ability
  • English Comprehension
  • Quantitative Ability
  • General Knowledge and Current Affairs

CAT-Creative Ablity Test

इस परीक्षा में उम्मीदवार को अपने क्रिएटिविटी का प्रदर्शन करना होता है, इसमें आपको अपनी चित्रकला (ड्रॉइंग) मैं आप कितने अच्छे से बना सकते हैं आपको कितने कलर के नॉलेज है, आप अपनी चित्रकला मे अपनी बात को किस तरह से प्रदर्शित कर सकते हैं,जैसे:- Drawing Skill, Observation Power,Intutive Skills, Colour Theroy and Lllustraion, Imagination Expressions इन सभी के देखते है,

Interview

जब आप GAT और CAT परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उसके बाद आपको इंटरव्यू देना होता है, इंटरव्यू में आपके सामने कुछ सिचुएशन रखी जाती हैं उनको आप किस तरीके से हैंडल करते हैं यह देखा जाता है,

Group Discussion

Group Discussion होता है, इसमें आपको एक टॉपिक दिया जाता है जिसमें आपको 15 से 20 मिनट तक उसके बारे में बताना होता है, इससे उम्मीदवार के बारे में यह जानते हैं कि उम्मीदवार के अंदर लीडरशिप क्वालिटी कितनी है,और उम्मीदवार किसी भी सिचुएशन में धैर्य शांति पूर्वक रहकर,उस सिचुएशन के लिए सॉल्यूशन किस तरह सेबता सकता है,

NIFT Top Colleges
  1. NIFT New Delhi
  2. NIFT Bhopal, MP
  3. NIFT Chennai
  4. NIFT Srinagar
  5. NIFT Shillong
  6. NIFT Hyderabad
  7. NIFT Jodhpur
  8. NIFT Bengaluru
  9. NIFT Patna, Bihar
  10. NIFT Kannur, Kerala
  11. NIFT Raebareli, Uttar Pradesh
  12. NIFT Navi Mumbai, Maharastra
  13. NIFT Gandhinagar, Gujurat
  14. NIFT Kolkata, West Bengal
  15. NIFT Bhubaneswar, Odisha
  16. NIFT Kangra, Himachal Pradesh
FAQs – NIFT

NIFT Salary For Fresher

निफ़्ट इग्ज़ैम पास करने के बाद उम्मीदवार की सैलरी 15,000 रूपये से लेकर 20,000 रूपये प्रतिमाह होती है,

NIFT Full Form

National Institute of Fashion Technology (NIFT) एक स्वायत्त संस्थान है जो फैशन, डिजाइनिंग, Technology और Management में पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

NIFT Helpline Number

New Delhi – 110 016,
Tel: +91-11-26542000 Fax: +91-11-26535890

आशा करते हैं की आपको NIFT Kya Hota Hai और निफ्ट की तैयारी कैसे करे हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *