NET JRF क्या होता है, एनईटी जेआरएफ की तैयारी कैसे करें, Syllabus,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी NET JRF से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा NET JRF Kya Hota Hai और NET JRF Ki Taiyari Kaise Kare.

इसके साथ ही मैं आपको Mayor से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि Mayor का काम क्या होता है, Mayor को हिंदी में क्या होता है, Mayor कौन होता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

NET JRF Kya Hota Hai

आज हम JRF के बारे में जानेंगे JRF बहुत Famous Exam है, इसे UGC JRF कहा जाता है NET JRF का एग्जाम पास कर आपका नाम Top 15 में आता है तो उसके बाद आपको JRF दिया जाता है. जिसमें सरकार आपको पड़ने के लिए पैसा देती है. हर महीने ₹10,000 से ₹15,000 Scholarship देती है.

इसमें आप Assistant Professor Lecturer Job के लिए अप्लाई कर सकते है और अपने Career को बेहतर बना सकते है. JRF करने के लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करना होता है. अगर आपने Post Graduation का First Year Complete कर लिया तो आप उसके बाद NET का Exam दे सकते हैं.

अगर आपने पोस्ट Graduation की First Year के बाद ही NEET Qualify कर लिया तो उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद आप PHD कर सकते हैं. आप पोस्ट ग्रेजुएशन के Last Year में है तो भी आप इस एग्जाम दे सकते हैं.

NET JRF Ki Taiyari Kaise Kare

JRF की तैयारी के लिए आपको प्रतिस्पर्धा की तैयारी करनी होगी. आपको विभिन्न प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं के लिए अध्ययन करना होगा. JRF के लिए आपको उच्च शिक्षा की उपाधि या संबंधित डिग्री की आवश्यकता होती है. आपको वह क्षेत्र चुनना चाहिए जिसमें आप JRF प्राप्त करना चाहते हैं. आपको उस क्षेत्र में गहरे अध्ययन करना होगा.

JRF परीक्षा के लिए आपको पूर्व साक्षरता की आवश्यकता होती है. आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए पूर्व साक्षरता की तैयारी करनी होगी. JRF के लिए आपको Project और रिसर्च कार्य करना होगा. आपको विशेषज्ञता और अनुभव प्राप्त करना होगा.

JRF परीक्षा की तैयारी के लिए आपको पूर्व वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करना होगा. इससे आपको परीक्षा का Pattern समझने में मदद मिलेगी. JRF की तैयारी के लिए समय प्रबंधन करना महत्वपूर्ण है. आपको प्रतिदिन कुछ समय अध्ययन करना चाहिए.

आपका मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है. सही आत्म-संवाद और सकारात्मक मन स्थिति मददगार सकती है.

NET JRF Eligibility in Hindi

NET JRF Exam में Participants करने वाले उम्मीदवारों को मास्टर डिग्री में 50 से 55% से पास होना चाहिए. जनरल उम्मीदवार PG में 55 % से और OBC, SC/ST वाले उम्मीदवार को PG में 50% मार्क्स से पास होना अनिवार्य है.

NET JRF Ka Syllabus
  • Teaching Aptitude
  • Research Aptitude
  • Data Interpretation
  • Mathematical Reasoning and Aptitude
  • Logical Reasoning
  • Information and Communication Technology
  • People, Development and Environment
JRF Clear Karne Ke Fayde

1. JRF पास करने के बाद आप चाहे तो पीएचडी की पढ़ाई करते हुए आपको Fellowship पर ₹30,000 से ₹35,000 रुपए महीना मिलते हैं.

2. NET पास करने के बाद Candidates University ₹10,000 से ₹12,000 Scholarship देती है. अगर आप PHD IIT जैसी संस्था से करेंगे तो यह Scholarship JR के बराबर होती है.

3. JRF में जूनियर रिसर्च Followers काम कर रहे उम्मीदवारों को हर महीने ₹12,000 रुपए वित्तीय सहायता मिलती है. Senior रिसर्च Followers में 3 साल से कार्य कर रहे हैं.

JRF Ke Liye Kitne Marks Chahiye

JRF के लिए Postgraduate में जनरल Category के विद्यार्थियों के लिए कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए. वह OBC, SC/ ST Category के विद्यार्थियों के लिए कम से कम 50% मार्क्स चाहिए.

JRF Ka Exam Kaise Hota Hai

JRF की परीक्षा हर वर्ष दो बार कराई जाती है. पहली परीक्षा मई के महीने और दूसरी परीक्षा दिसंबर में होती है. हर साल इस परीक्षा में लगभग 12लाख  उम्मीदवार शामिल होते हैं. JRF में दो एग्जाम होते है. Paper 1 और Paper 2. JRF का Exam हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होता है.

आप जिस भाषा में एग्जाम देने चाहते हैं उस भाषा को आप सुन सकते है. JRF के एग्जाम में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं. इस पेपर में कोई भी Minus Marking नहीं होती है. इस में पेपर का टाइम 3 घंटे है.

Paper-1: 50 Question आते है और 100 Marks का पेपर होते हैं.

Paper-2: 100 Question आते है और 200 Marks का पेपर होता है. इसमें Total 150 Question आते है और 300 Marks का पेपर होता है.

NET JRF Ka Full Form

NET JRF का Full Form Junior Research Fellowship (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) होता है.

JRF Ke Liye Age Limit

JRF की Age Limit 31 साल कर दी गई है.

JRF Ke Liye Kitne Marks Chahiye

JRF के लिए कम से कम 55% होने चाहिए.

My Advice: इस Article में मैंने आपको NET JRF के फायदे, करने का तरीका, Age Limit इत्यादि जैसे Important सवालों के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको NET JRF Kya Hota Hai और NET JRF Ki Taiyari Kaise Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *