NEET की तैयारी कैसे करे – नियम, Cut Off, Crack Tips, Limits,2024

| | 11 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की NEET kya Hota Hai और NEET Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसका Cut Off कितना हैं.

अगर आपको NEET करना हैं तो इसके लिए क्या Percentage चाहिए और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

NEET Kya Hota Hai

भारत में मेडिकल फील्ड से जुड़े कोर्स जैसी MBBS,BDS मे एडमिशन लेने के लिए आपको NEET का एग्जाम देना होता है,NTA (NATIONAL TESTING AGENCY) के द्वारा यह एग्जाम कराया जाता है.

अगर आप NEET एग्जाम क्वालीफाई कर लेते हैं तो आपको MBBS,BDS में एडमिशन मिल जाता है, NEET EXAM 2 लेवल पर होता है UG और PG

UG मैं MBBS,BDS के लिए एंट्रेंस TEST होता है,PG मैं M.S. और M.D के लिए एंट्रेंस TEST होता है हर साल 479 कॉलेजों में एडमिशन के लिए यह एग्जाम होता है.

2016 से पहले NEET इग्ज़ैम को ALPMT (All India Pre Medical Test) के नाम से जानते थे 2016 के बाद एस इग्ज़ैम का नाम NEET रख दिया गया.

NEET Ki Taiyari Kab Se Kare

आप 10th Class के बाद से ही नीट के एग्जाम की तैयारी कर सकते है कियूकी आप 12th मे 50% से पास होने के बाद आप नीट का इग्ज़ैम देने के योग हो जाते है, इसलिए आप NEET की तैयारी 10th क्लास से कर सकते है.

NEET Ki Taiyari Kaise Kare

अगर आप NEET की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर NEET की तैयारी कर सकते हैं-

  • मोक टेस्ट लगाये.
  • पिछले साल के पेपर को सॉल्वे करे.
  • पड़ने का समय निश्चित करे.
  • सिलेबस की जानकारी ले.
  • NCRT 6 से 12 क्लास की बुक पड़े.
  • सैंपल पेपर को भी हल करें.
NEET Obc Cut Off

NEET Exam मैं कट ऑफ हर साल हजारों-लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा फॉर्म को भरते हैं,और उस में आने वाले अंकों के आधार पर परीक्षा का कट ऑफ निर्धारित होता है.

NEET Job Salary

          job                              –          salary

  • pool officers                       –            ₹40,000
  • Junior Resident Doctor  –       ₹65000
  • Senior Resident Doctor    –      ₹75000
  • assistant प्रोफेसर               –         ₹1,20,001
  • Consultant                       –         ₹1,35,000
  • associate प्रोफेसर              –         ₹1,60,001
  • additional प्रोफेसर             –        ₹1,70,000
  • Professor                        –       ₹200,000
NEET Ki Taiyari Ghar Per Kaise Karen

अगर आपका सपना डॉक्टर बनने का है,ऑर आप नेट की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको 6 से 12 क्लास की भौतिक शास्त्र ,रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान बुक को अच्छे से पढ़ना होगा

जिससे आपका कोई भी टॉपिक छूट नहीं पाए यह तैयारी आप 6 क्लास से कर सकती हैं. प्रीवियस ईयर की पेपर को हल कर सकते हैं. अपने पढ़ने का टाइम टेबल बनाएं, 7 से 8 घंटे रोज पढ़ें. 1 सप्ताह मे जितना पड़ा है.

उन सभी क रिवीजन करें ऑर टेस्ट ले जिससे आपको यह निश्चित हो जाएगा कि आप तो यह टॉपिक कंप्लीट हो चुका है. जिससे आप सभी टॉपिक को कंप्लीट कर पाएंगे और अच्छे से घर बैठे एग्जाम की तैयारी कर पाएंगे.

नीट एग्जाम के नियम

  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • पोस्टकार्ड साइज फोटो
  • वैध आईडी प्रमाण – पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड
  • चेहरे पर मास्क
  • हाथ पर दस्ताने
  • व्यक्तिगत पारदर्शी पानी की बोतल
  • पर्सनल स्मॉल हैंड सैनिटाइज़र (50 मिली)

उम्मीदवारों को नीट परीक्षा के सभी नियमों और विनियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है। ताकि उन्हें नीट 2022 परीक्षा केंद्र या परीक्षा हॉल के अंदर भी किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

NEET Kaise Crack Kare

NEET की तैयार करने के लिए आपको नीट का सिलेबस की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए. जिससे कि आप नीट के एग्जाम को अच्छे से क्रैको कर सकते हैं.

NEET Se Kya Bante Hai

अगर आप डॉ बनना चाहते है तो आपको सबसे पहले नीट का इग्ज़ैम देना होता है उसके बाद आप MBBS,BDS ऑर Ayush प्रोग्राम मे एडमिशन ले सकते हैं.

NEET Ke Bad Kya Hota Hai

NEET के इग्ज़ैम पास करने के बाद स्टूडेंट को मेडिकल कॉलेग मे एडमिशन मिल जाता है. जिससे आप पढ़ाई कर अपने Dr. बनने का सपना पूरा कर सकते है.

NEET Age Limit

NEET के Exam मे 9 मार्च 2022 को जारी अधिनियम अधिसूचना के अंतर्गत परीक्षा की आयु सीमा घटाकर 17 वर्ष कर दी गई है,इससे पहले 25 वर्ष से 30 वर्ष तक की आयु सीमा थी.

NEET Attempt Limit

NEET Attempt मे कोई भी लिमिट नहीं होती है, आप जितनी बार चाहे उतनी बार दे सकते है.

NEET Best Books

NEET मे तीन सब्जेक्ट होते है -भौतिकी ,रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान

भौतिकी मे Best Book -11th ,12th की NCRT Book को पड़े , फिजिक्स फार नीट- डीसी पांडे, कॉन्सेप्ट्स ऑफ फिजिक्स- एचसी वर्मा, फंडामेंटल्स ऑफ फिजिक्स- हालिडे, रेसनिक और वाकर, फंडामेंटल्स ऑफ फिजिक्स- प्रदीप, प्रॉबलम्स इन जनरल फिजिक्स- आईई इरोदोव

रसायन विज्ञान मे Best Book -11th ,12th की NCRT Book को पड़े,   फिजिकल केमिस्ट्री- ओपी टंडन, एबीसी ऑफ केमिस्ट्री फार क्लास 11 ऐंड 12- मॉडर्न,  कंसाइज इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री- जेडी ली, दिनेश केमिस्ट्री गाइड, प्रैक्टिस बुक्स- वीके जैसवाल (इनऑर्गेनिक), एमएस चौहान (ऑर्गेनिक) और एन. अवस्थी (फिजिकल)

जीव विज्ञान मे Best Book -11th ,12th की NCRT Book को पड़े,  बायोलॉजी वॉल्यूम 1 और वॉल्यूम 2- ट्रूमैन,  ऑब्जेक्टिव बायोलॉजी- दिनेश,  ऑब्जेक्टिव बॉटनी- अंसारी,  बायोलॉजी- प्रदीप गाइड, बायोलॉजी- जीआर बाथला पब्लिकेशन.

NEET Government Colleges Cut Off

गवर्नमेंट कॉलेज का कटऑफ एग्जाम में शामिल छात्रों के प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है.

नीट में सरकारी कॉलेज के लिए कितने नंबर चाहिए

सरकारी कॉलेजों में छात्रों को एडमिशन लेने के लिए GEN कैटेगरी के छात्रों को 600 से ऊपर अंक प्राप्त करने पर सरकारी कॉलेज मिलता है वहीं OBC,SC\ST कैटेगरी के छात्रों को 575 अंक प्राप्त करने कर सरकारी कॉलेज मैं एडमिशन मिलता है.

NEET Ke Liye Kitne Marks Chahiye

NEET 2022 के लिए अपेक्षित कट ऑफ अंक सामान्य वर्ग के लिए 50% अंक, PH उम्मीदवारों के लिए 45% अंक और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40% है। पिछले साल 2021 के लिए एनईईटी क्वालीफाइंग अंक सामान्य वर्ग के लिए 138-720 और ओबीसी / एससी / एसटी श्रेणियों के लिए 108-137 के बराबर या उससे अधिक थे।

NEET Ka Full Form

National Eligibility Cum Entrance Test-(नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट )होता है.

NEET Ke Liye Age Limit Kya Hai

NEET की Age लिमिट जनरल कैटेगरी वालों के छात्रों के लिए 17 से 25 साल है, वही OBC, SC\ST वालों छात्रों के लिए Age Limit 17 से 30 साल निश्चित की गई है

NEET Kaise Pass Kare

नीट एग्जाम को पास होने के लिए आपको मॉक टेस्ट लगाना चाहिए एग्जाम के 1 महीने पहले से मॉक टेस्ट, लगाएं सैंपल पेपर को हल करें जिससे आप नीट के एग्जाम में पास हो सके.

नीट के लिए कौन सी बुक पढ़े

नीट के लिए आप भौतिकी ,रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान तीनों की NCRT की बुक पर सकते है.

नीट कितने साल का कोर्स होता है

NEET एक Bachelor Degree है,जो 5.5 साल की होती है,जिसमे Last के 6 Monthes इंटर्नशिप भी होती है. जिसमें आपको जानवरों के इलाज,विज्ञान के क्षेत्र में काम करवाया जाता है

NEET Cut Off Kya Hota Hai

NEET इग्ज़ैम का कूट ऑफ उसके इग्ज़ैम पर निर्भर होता है

नीट डॉक्टर सैलरी

भारत में मूल रूप से सरकारी क्षेत्र में MBBS जूनियर डॉक्टरों के लिए, वेतन लगभग 50k से 80k प्रति माह है, और NEET PG करते समय आपको लगभग 80k से 1 लाख प्रति माह का वेतन मिलता है।

आशा करते हैं की आपको NEET क्या होता है और NEET की तैयारी कैसे करे हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *