NEET की तैयारी कैसे करे घर पर, Exam कैसे होता है, Documents, Age

आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे NEET Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par और NEET Exam कैसे होता है की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Neet की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: NEET का Syllabus, इसका पेपर कितनी बार दे सकते हैं, NEET के कितने पेपर होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते है Article NEET की तैयारी कैसे करे घर पर पढ़ने से….

NEET की तैयारी कैसे करे घर पर, Exam कैसे होता है, Documents, Age,
NEET की तैयारी कैसे करे घर पर, Exam कैसे होता है, Documents, Age,

NEET Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par

  • Time Management करे:अपने समय को अच्छी तरह से Manage करें और तैयारी करने के लिए अलग से समय निकले.
  • Syllabus को समझे: NEET के Syllabus को अच्छे से समझें और सभी Subject को Cover करें.
  • Study Material बनाए:– महत्वपूर्ण Study Material और Reference Books का उपयोग करें. Online Resources और Coaching Institute के Notes भी Helpful हो सकते हैं.
  • नियमित अभ्यास: Regular Practice करें, Mock Tests Solve करें और कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान दे.
  • Self-Evaluation: अपने Performance को नियमित मूल्यांकन करें और कमजोर क्षेत्रों पर Focus करें.
  • स्वस्थ जीवन शैली: तैयार करते वक्त अच्छी नींद और Healthy Diet Maintain करे.
  • Expert Guidance: अगर आपको कोई भी Topic समझ में नहीं आ रहा है तो Expert से मदद ले.

Tips में Follow करके आप घर पर अच्छे से NEET की तैयारी कर सकते हैं.

NEET Ki Jankari

NEET एक प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा साल मे 1 ही बार आयोजित की जाती है यह Exam उन छात्रों के लिए जरूरी है जो Medical में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

NEET पेन पेपर-आधारित परीक्षा है जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी) से 180 Multiple Choice Questions होते हैं.

परीक्षा की समय 3 घंटे है और यह Paper 11 भाषाओं में आयोजित की जाती है. NEET Exam के Score का उपयोग भारत में विभिन्न सरकारी और निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए किया जाता है.

NEET Exam Kaise Hota Hai

Neet यह एक National Level Medical Entrance Exam है. इस एग्जाम का आयोजन NTA राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा किया जाता है. यह एक तरह की Medical कॉलेज प्रवेश परीक्षा है.

इस एग्जाम को पास करने के बाद अभ्यर्थी Medical कॉलेज में Admission ले सकते हैं. यह Exam आपके 12th कक्षा के Performance और NEET Score पर आधारित होता है

NEET Exam Pattern
  • परीक्षा का तरीका: NEET Computer-Based Test होता है.
  • Total Questions: Exam में आपको 180 Multiple Choice Questions (MCQs) होते है.
  • Exam का समय: NEET के Exam मे आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है.
  • Subjects: फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) के MCQs Types के Question होते हैं.
  • Marking Scheme: हर सही जवाब के लिए आपको 4 मार्क्स मिलते हैं और हर गलत जवाब के लिए 1 निगेटिव मार्क लगता है.
  • Language: Exam अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, उड़िया, तेलुगु और कन्नड़ में होता है.
  • Cut-Off: आपको Minimum Qualifying मार्क्स के लिए हासिल करने होंगे और उसके बाद ही आप Neet Qualifying List में आ सकते हैं.

NEET K Liye Documents

  • Class 10th की Marksheet: आपके 10th Class की Marksheet की जेरोक्स कॉपी सबमिट करनी होगी.
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट: आपके 12वीं कक्षा की मार्कशीट की Xerox Copy सबमिट करनी होगी.
  • पासपोर्ट साइज फोटो: NEET Application फॉर्म में आपको पासपोर्ट साइज फोटो Upload करनी होगी.
  • Signature: आपके Signature की स्कैन कॉपी Neet एप्लीकेशन फॉर्म में सबमिट करनी होगी.
  • ID Proof: आपको अपने ID Proof की जेरोक्स कॉपी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि) NEET Application Form में सबमिट करनी होगी.
  • Category Certificate: अगर आप OBC/ SC/ ST Category के हैं तो आपको Category Certificate की जेरोक्स कॉपी सबमिट करनी होगी.
  • इन Documents के साथ आप NEET एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं और NEET Exam के लिए Eligible हो सकते हैं.
Neet Me Kitne Marks Chahiye

Neet के लिए Minimum 50% Qualifying Marks होते हैं, आपको NEET के Cutoff Marks के आधार पर ही Medical College में एडमिशन मिल सकता है.

Cutoff Marks, Central Board of Secondary Education (CBSE) द्वारा NEET के Exam के बाद अनाउंस किए गए हैं और ये अलग-अलग कॉलेज और उनके Category के हिसाब से अलग-अलग कर सकते हैं.

आपको NEET के लिए अच्छे मार्क्स लाने चाहिए, जिससे आप अपनी पसंद के College में Admission ले सकते हैं. NEET के लिए Minimum 50% Marks लाने होते है और इसके अलावा आपको अपने Competition और Cutoff Marks के हिसाब से Marks लाने चाहिए.

NEET Kitni Baar De Sakte Hai

Neet Exam के लिए उम्मीदवार 17 वर्ष की उम्र से कई बार एग्जाम दे सकते हैं.

NEET Ke Liye Age Limit

NEET Exam मे अप्लाई करने के लिए आपकी Minimum Age 17 वर्ष Maximum Age 25 वर्ष होनी चाहिए.

आशा करते हैं की आपको Neet Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par और Neet Exam Kaise Hota Hai हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.