Nayab Tehsildar क्या होता है, नायब तहसीलदार कैसे बने, कार्य,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप भी Nayab Tehsildar बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा Nayab Tehsildar Kya Hota Hai और Nayab Tehsildar Kaise Bane.

इसके साथ ही मैं आपको Nayab Tehsildar से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: नायब तहसीलदार के कार्य, नायब तहसीलदार का Syllabus, नायब तहसीलदार को English में क्या कहते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Nayab Tehsildar Kya Hota Hai

नायब तहसीलदार अपने तहसील का राजस्व प्रभारी होता है नायब तहसीलदार, तहसीलदार के नीचे काम करते है. ये राजस्व प्रशासन के अंतर्गत कार्य करते है और वे वहां के प्रमुख अधिकारी होते है नायब तहसीलदार सहायक Collector Grade के अधिकारों का प्रयोग करते है एवं इनका काम राजस्व संग्रहण और पर्यवेक्षक करने का होता है.

तहसील में नायब तहसीलदार को राजस्व एवं न्यायाधीश के कार्यों को करना होता है यह तहसीलदार का पद सामान्य होता है. यह पद पर आसीन होते हुए प्रमोशन के बाद तहसीलदार का पद धारण करता है नायब तहसीलदार को उप तहसीलदार भी कहा जाता है.

Nayab Tehsildar Kaise Bane

नायब तहसीलदार की पोस्ट सरकारी पोस्ट होती है नायब तहसीलदार बनने के लिए विद्यार्थी को बहुत मेहनत करनी होती है नायब तहसीलदार बनने के लिए विद्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होता है. इसके बाद विद्यार्थी को State Public Service Commission द्वारा आयोजित परीक्षा की तैयारी करनी होती है.

इसके लिए विद्यार्थी को Civil Services Examination पास करनी होती है. इस परीक्षा को तीन चरणों में विभाजित किया जाता है:

प्राथमिक परीक्षा: प्राथमिक परीक्षा में विद्यार्थी को जाँच परीक्षा देनी होती है इस परीक्षा को पास करने के बाद ही विद्यार्थी को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है.

मुख्य परीक्षा: मुख्य परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा देनी होती है इसमें विद्यार्थी को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है.

Interview: मुख्य परीक्षा पास करने के बाद ही विद्यार्थी को Interview के लिए बुलाया जाता है. इस परीक्षा में विद्यार्थियों के आत्मविश्वास की परीक्षा ली जाती है. उनकी योग्यता का आकलन किया जाता है इस परीक्षा में पास विद्यार्थी को नायब तहसीलदार की पोस्ट मिल जाती है.

इन तीनों परीक्षाओं को पास करने के बाद विद्यार्थी नायब तहसीलदार बन जाता है.

Nayab Tehsildar Ke Karya

1. यह भूमि राजस्व का संग्रह सुनिश्चित करता है.

2. नायब तहसीलदार भूमि से संबंधित समस्याओं का समाधान करता है एवं उनसे संबंधित शिकायतों को सुनता है.

3. नायब तहसीलदार भूमि से संबंधित सम्पूर्ण दस्तावेज को संभाल कर रखता है.

4. यह ये भी सुनिश्चित करता है की किसान अपने रिकार्ड से संबंधित प्रति आसानी से प्राप्त कर सके.

5. नायब तहसीलदार मौसमी और फसल की स्थिति का निरीक्षण भी करता है.

6. नायब तहसीलदार को अपने आधिकारिक क्षेत्र का दौरा करता है.

7. नायब तहसीलदार प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित व्यक्तियों की मदद करता है.

8. यह किराएदार के मामलों से संबंधित विवादों को सुलझाने का कार्य भी करता है.

9. यह किसानों की समस्याओं को सुनता है और उनका उचित निवारण करता है.

10. नायब तहसीलदार जमीनी कागजात की जांच करता है और उन्हें सुधारने का काम भी करता है.

Nayab Tehsildar Ka Syllabus

  1. General Knowledge
  2. General Hindi or General English
  3. Legal Aptitude
  4. Quantitative Aptitude
  5. State Specific Knowledge

Nayab Tehsildar Ko English Mein Kya Kehte Hain

Deputy Tehsildar

Nayab Tehsildar Ki Salary Kitni Hoti Hai

नायब तहसीलदार की सैलरी ₹50,000 से ₹65,000 तक होते हैं.

My Advice: इस Article में मैंने आपको नायब तहसीलदार का कार्यकाल, कार्य, English में क्या कहते हैं इत्यादि जैसे Important सवाल के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको Nayab Tehsildar Kya Hota Hai और Nayab Tehsildar Kaise Bane पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *