आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की Nayab Tehsildar Kya Hota Hai और Naib Tehsildar Kaise Bane, Naib Tehsildar का अर्थ, Naib Tehsildar की योगता, Naib Tehsildar के कार्य, Naib Tehsildar का Syllabus एवं यदि आप नायब तहसीलदार बनना चाहते है तो उससे सबंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है.

Contents
नायब तहसीलदार का अर्थ
नायब तहसीलदार का अर्थ राजस्व प्रभारी होता है
Nayab Tehsildar Kya Hota Hai
नायब तहसीलदार अपने तहसील का राजस्व प्रभारी होता है नायब तहसीलदार , तहसीलदार के निचे काम करते है ये राजस्व प्रशासन के अंतर्गत कार्य करते है और वे वहा के प्रमुख अधिकारी होते है नायब तहसीलदार सहायक कलेक्टर ग्रैड के अधिकारों का प्रयोग करते है एवं इनका काम राजस्व संग्रहण और पर्यवेक्षण करने का होता है
तहसील में नायब तहसीलदार को राजस्व एवं न्यायाधीश के कार्यो को करना होता है यह तहसीलदार का पद सम्मानीय होता है यह पद पर आसीत होते हुए प्रमोशन के बाद तहसीलदार का पद धारण करता है नायब तहसीलदार को उप तहसीलदार भी कहा जाता है
Naib Tehsildar Kaise Bane
नायब तहसीलदार की पोस्ट सरकारी पोस्ट होती है नायब तहसीलदार बनने के लिए विधार्थी को बहुत मेहनल करनी होती है नायब तहसीलदार बनने के लिए विधार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होता है इसके बाद विधार्थी को State Public Service Commission द्वारा आयोजित परीक्षा की तैयारी करनी होती है जिसके लिए विधार्थी को Civil Services Examination पास करनी होती है
इस परीक्षा को तीन चरणों में विभाजित किया जाता है
- प्राथमिक परीक्षा : प्राथमिक परीक्षा में विधार्थी को जाँच परीक्षा देनी होती है इस परीक्षा को पास करने के बाद ही विधार्थी को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है
- मुख्य परीक्षा : मुख्य परीक्षा में संम्मिलित विधार्थी को लिखित परीक्षा देनी होती है इसमें विधार्थी को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है
- Interview : मुख्य परीक्षा पास करने के बाद ही विधार्थी को Interview के लिए बुलाया जाता है इस परीक्षा में विधार्थी के आत्मविश्वास की परीक्षा ली जाती है उनकी योग्यता का आकलन किया जाता है इस परीक्षा में पास विधार्थी को नायब तहसीलदार की पोस्ट मिल जाती है
इन तीनो परीक्षायो को पास करने के बाद विधार्थी नायब तहसीलदार बन जाता है
नायब तहसीलदार के लिए योग्यता
नायब तहसीलदार बनने के लिए विधार्थी के पास निम्नलिखित योग्यताये होनी चाहिए जो इस प्रकार है
- विधार्थी का सिविल सर्विस एग्जाम में पास होना आवश्यक है
- वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए
- उस विधार्थी का कही भी किसी भी तरह का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए
- नायब तहसीलदार के लिए उमीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए
- विधार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना आवश्यक हा
नायब तहसीलदार के कार्य
नायब तहसीलदार के कार्य निम्नलिखित है
- यह भूमि राजस्व का संग्रह सुनिश्चित करता है
- नायब तहसीलदार भूमि से सबंधित समस्याओ का समाधान करता है एवं उनसे संबंधित सिकायतो को सुनता है
- नायब तहसीलदार भूमि से सबंधित सम्पूर्ण देस्तावेजो को संभाल कर रखता है
- यह ये भी सुनिश्चित करता है की किसान अपने रिकॉर्ड से सबंधित प्रति आसानी से प्राप्त कर सके
- नायब तहसीलदार मोसमी और फसल की स्थिति का निरिक्षण भी करता है
- नायब तहसीलदार को अपने अधिकारिक क्षेत्र का दोरा करता है
- नायब तहसीलदार प्राक्रतिक आपदाओ से पीड़ित व्यक्तियों की मदद करता है
- यह किरायदार के मामलो से सम्बंधित विवादों को सुलझाने का कार्य भी करता है
- यह किसानो की समस्याओ को सुनता है और उनका उचित निवारण करता है
- नायब तहसीलदार जमीनी कागजो की जाँच करता है और उन्हें सुधारने का काम भी करता है
Nayab Tehsildar Ka Syllabus
नायब तहसीलदार बनने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले प्रथम परीक्षा देनी होती है इसमे विधार्थी से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए उसे सामान्य ज्ञान की तैयारी करनी होती है यह परीक्षा 2 घंटे की होती है
मुख्य परीक्षा में विधार्थी से 4 प्रश्न पत्र पूछे जाते है जिसमे General Knowledge, General English, General Hindi एवं Current Affaire से सबंधित प्रश्न आते है
नायब तहसीलदार से सबंधित – FAQs
Nayab Tehsildar Ki Salary
नायब तहसीलदार की सैलरी 9300 से 34800 रुपय प्रति माह होती है
Nayab Tehsildar Ke Liye Age
नायब तहसीलदार बनने के लिए विधार्थी की आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष तक होनी चाहिए
Nayab Tehsildar Mp Salary
Nayab Tehsildar Salary In Mp Rs. 9300/- to Rs. 34800/- Grade Pay Rs. 4800
अगर आपको हमारी यह Nayab Tehsildar Kya Hota Hai और Naib Tehsildar Kaise Bane पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है
Leave a Reply