Navy क्या होता है, नेवी की तैयारी कैसे करें, योग्यता, Salary,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी Navy से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Navy Kya Hota Hai और Navy Ki Taiyari Kaise Kare.

इसके साथ ही मैं आपको Navy से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Navy के लिए योग्यता, Navy के लिए Subjects, Navy की Salary, Navy की Age Limit इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

नेवी दुनिया की सबसे बड़ी सुरक्षा दल है इसलिए इसमें काफी सारी Vacancy आती रहती है. Navy Join करने के लिए आपको कम से कम 10th क्लास पास होना चाहिए. इसके बाद आप आसानी से Navy में D Grade के Job Posts के लिए Apply कर सकते हैं.

इसके अलावा अच्छे पद पर नौकरी करने के लिए आपको 12th एवं Graduation के बाद नेवी में Apply करना होगा. Navy का कार्य देश की रक्षा करना और समुद्री तट पर पहरा देने का काम होता है. नेवी समुद्री मार्ग से देश की सुरक्षा करता है और दुश्मनों को देश में आने से रोकता है.

Navy की तैयारी के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना होगा. Navy में शामिल होने के लिए आपको कम से कम 10th पास करने की आवश्यकता होती है. आपको समय Management Skill सीखना होगा ताकि आप 8 से 10 घंटों तक मन लगाकर पढ़ाई कर पाएं.

Navy की तैयारी में सफलता पाने के लिए आपको अच्छे खान पान का भी ध्यान रखना होगा. एक बार में Selection न होने पर निराश न हों. कभी भी हार न माने निरंतर प्रयास करते रहें. आपको अध्ययन, प्रशिक्षण संगठन और तय समय पर पूरा करना होगा.
Navy में शामिल होने का सपना सच होता है अगर आप मेहनत और समर्पण के साथ निरंतर प्रयास करते रहें.

10th Class पास होना चाहिए. NDA Exam के जरिए Navy में जाने के लिए आपको 12th Class में 60% Marks होना चाहिए.

आपकी उम्र 17 से 20 वर्ष होनी चाहिए.

मैट्रिक पास के लिए Chef, Steward, Hygienist के पदों के लिए भी जाते हैं.

Male के लिए Height 157 Cm होनी चाहिए तथा सीना 75 Cm और फुला कर 5 Cm से अधिक होना चाहिए

Mathematics, Physics, Chemistry, Biology, Computer Science में से कोई एक Subject होना अनिवार्य है. साथ ही 12th Class में आपको 60% के साथ पास होना भी अनिवार्य हैं

Navy Ke Liye Age

Navy में आपकी Age 17 से 19 वर्ष तक होनी चाहिए।

Navy Me Hight Kitni Chahiye

Navy में आपकी Height 157 Cm और Chest 75 Cm होना चाहिए. Female की Height 152 Cm होनी चाहिए.

Navy Ki Salary Kitni Hai

नौसेना की Salary ₹5,201 से ₹20,201 तक होती है. इसमें आपको ₹2,000 का Grade Pay अलग से दिए जाता है.

Navy Ka Full Form

Navy का Full Form Nautical Army of Volunteer Yeoman होता है.

Navy Ke Liye Kitne Percentage Chahiye

नेवी के लिए आपको 60% से पास होना होता हैं

Navy Ki Sthapna Kab Hui

Navy की स्थापना 26 जनवरी 1950 में हुई थी.

My Advice: इस Article में मैंने आपको Navy के जॉब से जुड़े Tips, Selection Process, Full Form इत्यादि जैसे Important सवाल के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको Navy Kya Hota Hai और Navy Ki Taiyari Kaise Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *