नौसेना क्या है- कैसे बने,Navy की तैयारी कैसे करे, job,Salary

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Navy Kya Hai और Navy Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको Navy में जाना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस post में विस्तार से जानेंगे.

Navy Kya Hai और Navy Ki Taiyari Kaise Kare

Navy Kya Hai

नौसेना क्या है

Navy का पुरा नाम Nautical Army of Volunteer Yeoman होता हैं इंडियन नेवी इसको हिंदी में भारतीय नौसेना भी कहते हैं

इंडियन नेवी दुनिया की सबसे बड़ी पांचवी नेवी है इसी लिए इसमें काफी सारी Vacancy भी आती रहती हैं अगर आप इंडियन नेवी जॉइन करना चाहते हैं

तो आपको कम से कम 10th क्लास पास होना चाहिए आप 12th , और ग्रेजुएशन से भी नेवी में जा सकते हैं

इंडियन नेमी का कार्य देश की रक्षा करना और समुद्री तट पर पहरा देना होता है इंडियन नेवी समुद्री मार्ग से देश की सुरक्षा करती हैंजो कि दुश्मनों को देश में आने से रुकती है

Navy Ki Taiyari Kaise Kare

नेवी की तैयारी कैसे करे

अगर आप Indian Navy में जाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर इंडियन नेवी में जा सकते हैं

  • इसके लिए आपको सबसे पहले 10th और 12th क्लास पास करना होगा
  • अगर आप 10th क्लास पास हैतो आप नेवी में जाते हैं इसमें आपको MR & NMR की पोस्ट मिल जाती है
  • और अगर आपका इसमें क्वालिफिकेशन हो जाता है तो आप Indian Navy मे जा सकते हैं
  • अगर आप 12th Class सें Indian Navy में एक अच्छी पोस्ट पर जाना चाहते है तो
  • आप NDA Exam के के जरिए नेवी में एक अच्छी पोस्ट पर जा सकते हैं
  • और अगर आप NDA के थ्रू डिफेंस में जाना चाहते हैं तो आपकी 12th क्लास में साइंटिस्ट स्ट्रीम होनी चाहिए
  • जिसमें Physics, Chemistry, मे 70% Marks होने चाहिए और English मे कम से कम 50% Marks होना चाहिए
  • इसमें Physics और Chemistry कंपलसरी है
  • NDA के लिए केवल मेल कैंडिडेट ही अप्लाई कर सकता है इसमें फीमेल कैंडिडेट को कोई सिलेक्शन नहीं मिलता
  • फीमेल कैंडिडेट के लिए और भी कई तरह की वैकेंसी आती हैं जिनके जरिए आप NDA में जा सकते हैं

नेवी ऑफिसर सैलरी

अगर हम Indian Navy Officer की वेतन की बात करें तो इसमें जब आपको Indian Navy Officer की Training दी जाती है तब से आपको 21000 से लेकर 69101 हजार तक प्रतिमाह वेतन मिल जाता हैं इसके अलाबा आपको और भी कई अन्य सरकारी सुविधाएं तथा भत्ते भी दिए जाते हैं

Navy Ke Liye Subject

नौसेना के लिए विषय

अगर आप Navy में जाना चाहते हैं तो आपको 12th Class मे Mathematics, Physics मुख्य Subject के साथ Chemistry, Biology, Computer Science मे से कोई एक Subject होना अनिवार्ये है साथ ही 12th Class में आपको 60% के साथ पास होना भी अनिवार्ये हैं

Navy Ke Liye Qualification

नौसेना के लिए योग्यता

  • अगर आप Navy मे जाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यता होना जरुरी हैं जैसे
  • आप 10th Class पास होना चाहिए और और अगर आप NDA Exam के जरिये Navy में जाना चाहते हैं तो 12th Class मे आपके 60% Marks होना चाहिए
  • आपकी उम्र 17 से 20 वर्ष होनी चाहिए
  • अगर आप मैट्रिक पास हैं तो आप Chef, Steward, Hygienist के पदों के लिए भी जा सकते हैं
  • Male के लिए Height 157 Cm होनी चाहिए तथा सीना 75 Cm और फुला कर 5 Cm से अधिक होना चाहिए
Navy Mai Kaise Jaye

नेवी में कैसे जाए

अगर आप Navy में जाना चाहते हैं तो आप 10th Class से भी जा सकते है और 12th Class पास करने के बाद आप NDA के Exam को पास करने के बाद Navy मे जा सकते हैं

Navy – FAQs

Navy Ke Liye Age

नेवी के लिए एज
अगर आप Navy में जाना चाहते हैं तो आप की Age Limit कम से कम 17 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक होनी चाहिए

Navy Me Hight Kitni Chahiye

नेवी मी हाइट कितनी चाहिए
अगर आप Navy में जाना चाहते हैं और आप Male है तो आपकी Height 157 Cm होनी चाहिए और Chest की बात करें तो आपकी Chest 75 Cm होनी चाहिए और अगर आप Female है तो आपकी Height 152 Cm होनी चाहिए

Navy Ki Salary Kitni Hai

नौसेना की वेतन कितनी है
अगर हम इंडियन नेवी की सैलरी की बात करें तो इसमें आपको पद अनुसार सैलरी मिलती है फिर भी अगर देखा जाए तो इसमें आपको 5201 से लेकर ₹20201 तक का वेतन मिल सकता है और इसमें आपको ग्रेड पे के तौर पर करिव ₹2000 अलग से दिए जाते हैं इसमें आपको कई तरह के भत्ते और सुविधाएं भी मिलते हैं जैसे महंगाई भत्ता, शहर प्रतिपूरक भत्ता, चिकित्सा भत्ता, परिवहन भत्ता

Navy Ka Full Form

नेवी का फुल फॉर्म
Navy का Full Form Nautical Army of Volunteer Yeoman होता है जिसका कार्य देश की रक्षा करना होता है

Navy Ke Chief Kaun Hai

नौसेना के प्रमुख कौन है
हाल ही में Admiral R Hari Kumar ने भारतीय नौसेना के नए प्रमुख के पदभार को संभाला लिया है.

Navy Ke Liye Kitne Percentage Chahiye

नेवी के लिए कितने प्रतिशत चाहिए
अगर आप Navy मे जाना चाहते हैं तो आपको 12 Class मैं आपको 60% के साथ पास होना होता हैं

Navy Ki Sthapna Kab Hui

नौसेना की स्थापना कब हुई
Navy (नौसेना )की स्थापना 26 जनवरी 1950 को हुई

Navy Ke Adhyaksh

नौसेना के अध्यक्ष
वर्तमान में Admiral R Hari Kumar Indian Navy के Adhyaksh हैं

आशा करते हैं की आपको Navy Kya Hai और Navy Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *