आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Navodaya Kya Hota Hai और Navodaya Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी fees कितनी हैं.
अगर आपको Navodaya की तैयारी करना चाहते है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
नवोदय क्या होता है: नवोदय विद्यालय विद्यार्थियों के लिए होता है जो विद्यार्थियों पढ़ने में तो बहुत अच्छे हैं पर उनके फैमिली की आर्थिक स्थिति के कारण वह अपनी पढ़ाई को पूरी नहीं कर पाते ऐसे बच्चों के लिए नवोदय विद्यालय बनाए गए हैं.
जिसमे एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एक पेपर देना होता है,अगर विद्यार्थियों एग्जाम में पास हो जाता है तो उसके बाद वह विद्यार्थी नवोदय में अपनी पढ़ाई बिना किसी खर्च के पूरी कर सकता है.
क्योंकि नवोदय में फ्री एजुकेशन(Free Education), मुफ़्त आवास(Free Accommodation), मुफ्त भोजन और खेल सुविधाएं(Free Meals and Sport Facilities)दी जाती है.
Navodaya की तैयारी कैसे करें: अगर आप Navodaya की तैयारी करना चाहते हैं,तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर Navodaya की तैयारी कर सकते हैं-
- अगर आप Navodaya से पढ़ाई करना चाहते हैं,तो उसके लिए आपको तीन बार मौका मिलता है.
- नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आपको 5th क्लास,8th या 10th क्लास पास करनी होगी.
- जब आप 5th क्लास पास कर चुके हैं तब आप नवोदय विद्यालय मैं एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं,एडमिशन के लिए आपको एग्जाम देना होता है.
- जब आप 8 क्लास पास कर चुके हैं तब आप नवोदय विद्यालय मैं एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं,इस के लिए आपको एग्जाम देना होता है.
- जब आप 10th क्लास पास कर चुके हैं तब आप नवोदय विद्यालय मैं एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं,एडमिशन के लिए आपको एग्जाम देना होता है.
- आप नवोदय में एडमिशन के लिए एक ही बार अप्लाई कर सकते हैं, अगर आप एग्जाम में पास नहीं होते हैं तो आप दूसरी बार इस एग्जाम के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं.
- नवोदय में एडमिशन लेने के लिए आपको अच्छे से पढ़ाई करनी होगी.जब आप पढ़ाई करते है उस समय कुछ सब्जेक्ट को पढ़ने में परेशानी होती है,तो आप उस सब्जेक्ट पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करें, क्योंकि एग्जाम में तीनों लेवल के एग्जाम अलग अलग होता है,जैसे 5th क्लास के एग्जाम का पैटर्न अलग होता है,8th क्लास के एग्जाम का पैटर्न अलग होता है,10th क्लास के एग्जाम का पैटर्न अलग होता है.
नवोदय का सिलेबस: यह एग्जाम ऑफलाइन होता है, इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं जो OMR Based पेपर होता है, इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है,इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है पर इस पेपर में सभी सेशन में पास होना अनिवार्य है.
- class 6 ke exam Syllabus
इसमें तीन सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं, यह पेपर ऑफलाइन होता है, इस पेपर में 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं-
- मानसिक योग्यता (Mental Ability) मैं से 50 अंक के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें सॉल्व करने के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाता है.
- अंकगणित(Arithmetic) मैं से 25 अंक के 25 प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें सॉल्व करने के लिए आपको 30 मिनट का समय दिया जाता है.
- भाषा(Language) मैं से 25 अंक के 25 प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें सॉल्व करने के लिए आपको 30 मिनट का समय दिया जाता है,इस पेपर मे से किसी एक Language का चुनाव करना होता हैं.
- GATE Exam से क्या होता है, की तैयारी कैसे करें, Syllabus, योग्यता
- UP-TET क्या होता है- UPTET की तैयारी कैसे करें,Exam,Age,Syllabus
- class 8 ऑर 11 के exam Syllabus
यह एग्जाम ऑफलाइन होता है, इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं जो OMR based पेपर होता है, इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है.
इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है, इस पेपर में सभी सेशन में पास होना अनिवार्य है.
इसमें 4 सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं, यह पेपर ऑफलाइन होता है, इस पेपर में 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं
- Hindi (हिन्दी ) मैं से 15 अंक के 15 प्रश्न पूछे जाते हैं
- English (इंग्लिश) मैं से 15 अंक के 15 प्रश्न पूछे जाते हैं
- Mathematics(गणित) मैं से 35 अंक के 35 प्रश्न पूछे जाते हैं
- Science (विज्ञान)मैं से 35 अंक के 35 प्रश्न पूछे जाते हैं
नवोदय फॉर्म कैसे भरे: नवोदय में तीन क्लास के लिए फॉर्म भरा जाता है अगर आप 6th क्लास में एडमिशन के लिए आपको 5th क्लास पास होना चाहिए,इसके साथ आपकी आयु 9 बर्ष से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए आपको इंग्लिश हिंदी दोनों लैंग्वेज की नॉलेज होनी चाहिए.
9th में एडमिशन के लिए आपको 8thक्लास पास होना चाहिए इसके साथ आपकी आयु 13 बर्ष से 16 वर्ष के बीच होनी चाहिए आपको इंग्लिश हिंदी दोनों लैंग्वेज की नॉलेज होनी चाहिए.
11th क्लास में एडमिशन लेने के लिए आपको 10thक्लास पास होना चाहिए,इसके साथ आपकी आयु 14 बर्ष से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए,ऑर आपको इंग्लिश हिंदी दोनों लैंग्वेज की नॉलेज होनी चाहिए.
- REET क्या होता है – REET की तैयारी कैसे करें,Salary,योग्यता
- Lekhpal क्या होता है- Lekhpal की तैयारी कैसे करें,Salary,Syllabus
Navodaya का पेपर ऑफलाइन होता है.
Navodaya Hostel Fees1852 रुपए पर स्टूडेंट पर month होती है.
नवोदय में भी कटऑफ के आधार पर रिजल्ट दिया जाता है.
नवोदय क्या है
नवोदय ऐसे विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है, जो विद्यार्थि पढ़ाई में तो बहुत अच्छे है पर आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते हैं,ऐसे विद्यार्थी इस एग्जाम को देकर नवोदय विद्यालय से अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकते है.
नवोदय की स्थापना 1986 मैं हुई थी.
आशा करते हैं की आपको Navodaya Kya Hota Hai और Navodaya Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply